दिल दहलाने वाली घटना ; पति ने पत्नी एवं दो मासूम बच्चों की हत्या कर जमीन में दफनाया जानें पूरा मामला
एमपी में दिल दहलाने वाली घटना (Ratlam Crime News) सामने आई है। पति ने अपनी पत्नी एवं दो मासूम बच्चों की हत्या कर दी एवं इन्हें दफना दिया यह है पूरा मामला
Ratlam Crime News ; रोंगटे खड़े कर देने वाली यह घटना मध्यप्रदेश के रतलाम की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार विंध्यवासिनी कॉलोनी में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला और उसके दो बच्चों की हत्या कर जमीन में दफना दिया गया। बदबू आई तो पड़ोसियों ने पुलिस से शिकायत की। पुलिस (Ratlam Crime News) ने खुदाई शुरू की है। मौके पर पुलिस और प्रशासन की टीम पहुंच गई है।
यह है पूरा मामला(Ratlam Crime News)
बताया जा रहा है कि विंध्यवासिनी कॉलोनी निवासी आरोपी सोनू तलवाड़े ने पारिवारिक कलह के चलते कुल्हाड़ी से पत्नी और 7 वर्षीय बेटे और 4 वर्षीय बेटी की हत्या कर दी। हत्या करने के बाद आरोपी सोनू ने अपने साथी की मदद से घर के पास गड्ढा खुदवाकर पत्नी और दोनों बच्चों के शव दफना दिए। (Ratlam Crime News)
आरोपी पुलिस की गिरफ्त में
(Ratlam Crime News)
पड़ोसियों और गोपनीय सूत्रों से मिली जानकारी पर जब दीनदयाल नगर थाना पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो मामला हत्या का निकला। आरोपी पति सोनू की निशानदेही पर पुलिस ने गड्ढा खुदवाकर तीनों शवों को बरामद कर लिया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भिजवाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
इधर छात्रावास के बाहर शव रखकर किया प्रदर्शन
रतलाम जिले(Ratlam Crime News) के सैलाना जनपद के सकरावदा गांव में आदिवासी छात्रावास से 11वीं कक्षा का छात्र पंकज डोडियार 3 दिनों से गायब था । बतख पंकज हरिया खेड़ा गांव का रहने वाला था । जिसके बाद उसका शव राजस्थान सीमा के जंगलों में शनिवार को मिला है। जिसके बाद इस मामले में मृतक के परिजन आक्रोशित हैं और हॉस्टल प्रबंधन पर लापरवाही करने और पंकज की हत्या की आशंका जता रहे हैं। व्रत के परिजनों ने हॉस्टल का घेराव कर छात्रावास के गेट पर रखकर देर रात प्रदर्शन किया। मामले की जानकारी मिलने पर एसडीओपी और सैलाना एसडीएम मौके पर पहुंचे और मामले की निष्पक्ष जांच किए जाने का भरोसा परिजनों को दिलाया है। (Ratlam Crime News)
गुना में छात्र ने जमीन विवाद में खाया जहर, मौत
गुना में 20 साल के कॉलेज स्टूडेंट ने जहर खाकर जान दे दी। वजह जमीन से जुड़ा विवाद है। छात्र के पिता ने दो पार्टी को जमीन बेची थी। राजस्व रिकॉर्ड में खसरा नंबर गलत चढ़ गए। दोनों ही खरीदार आगे के हिस्से की जमीन चाह रहे थे। नहीं तो 3 करोड़ रुपए देने की डिमांड छात्र से की जा रही थी। परिजन का कहना है कि इसी बात पर उसने जहर खा लिया। (Ratlam Crime News)
छात्र को प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। 9 घंटे चले इलाज के बाद भी उसे बचाया नहीं जा सका। परिजन ने कुछ लोगों पर परेशान करने के आरोप लगाए हैं। अस्पताल में दम तोड़ने से पहले छात्र ने 4 लोगों पर परेशान करने के आरोप लगाए हैं। जहर खाने से पहले भी उसने VIDEO जारी किया है। उसने कहा- ईमानदारी के चक्कर में मेरा मरण हो गया।
घटना जिले के धरनावदा की है। यहां राजेश जैन किराना दुकान चलाते हैं। उनके एक बेटा और एक बेटी है। बड़ा बेटे सम्यक जैन (20) ने इसी साल क्लास 12th पास कर कॉलेज में एडमिशन लिया था। वह फर्स्ट ईयर में था। शनिवार दोपहर उसने जहर खा लिया। इससे उसकी तबीयत बिगड़ गई। परिवार वाले उसे लेकर गुना आए। यहां एक निजी अस्पताल में उसे भर्ती कराया। देर रात 9.30 बजे उसने दम तोड़ दिया। रविवार सुबह जिला अस्पताल में युवक के शव का पोस्टमार्टम हुआ। (Ratlam Crime News)
राजेश जैन ने साल 2017 में हरपाल सिंह धाकड़ को अपनी 3 बीघा जमीन बेच दी थी। इस जमीन से लगी हुई 4 बीघा जमीन उन्होंने साल 2022 में प्रवीण जैन और अरविंद जैन को बेच दी। इसके राजस्व दस्तावेजों में गड़बड़ी हो गई। दोनों खरीदारों के खसरा नम्बर बदल गए। इस तरह हरपाल सिंह धाकड़ के दस्तावेज में जमीन का पिछला हिस्सा दर्ज हो गया। जबकि, वह पेट्रोल पम्प खोलने की योजना बना रहे थे। जमीन की स्थिति बदलने से उनकी एनओसी रद्द हो गई। मामला कोर्ट में भी चल रहा है। दोनों ही पक्ष सम्यक पर आगे की जमीन के लिए दबाव बना रहे थे। (Ratlam Crime News)
यह भी पढ़िए…उज्जैन के नागदा में भीषण रोड एक्सीडेंट, एक की मौत, लोगों ने किया चक्काजाम
उज्जैन जिले के पंचायत सचिव एवं अन्य आरोपियों पर दुष्कर्म का आरोप, राघवी थाने में हुई f.i.r. जानिए पूरा मामला
सरकारी नौकरी का सुनहरा अवसर…नए साल MP में इन 12,727 पदों पर निकली भर्ती
कोविड का नया वैरिएंट BF.7 कितना खतरनाक है? लक्षण क्या हैं? बचाव के लिए क्या करें जानिए सबकुछ
आपको चौपाल समाचार का यह आलेख अच्छा लगा हो तो इसे जरूर शेयर करें और नीचे दिए गए माध्यमों से जुड़कर हर खबर से अपडेट रह सकते है।
जुड़िये चौपाल समाचार से-
ख़बरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।
नोट :- धर्म, अध्यात्म एवं ज्योतिष संबंधी खबरों के लिए क्लिक करें।
नोट :- टेक्नोलॉजी, कैरियर, बिजनेस एवं विभिन्न प्रकार की योजनाओं की जानकारी के लिए क्लिक करें।