खेत में सोलर एलईडी लाइट लगवाने पर सरकार से मिलेगी 75% सब्सिडी, आवेदन की प्रक्रिया जानें
किसानों के पास सुनहरा अवसर...खेत में सोलर एलईडी लाइट लगवाने पर सरकार द्वारा 75% सब्सिडी (Registration for Subsidy on Solar LED Light) मिलेगी, इसके लिए किसानों को क्या करना होगा जानें लेख में आवेदन की पूरी प्रक्रिया..
Registration for Subsidy on Solar LED Light | किसानों के लिए सरकार ने नई स्कीम लॉन्च की है। जिसमे किसानों को अपने खेत पर सोलर एलईडी लाइट ट्रैप लगवाने पर हरियाणा सरकार द्वारा 75% सब्सिडी मुहैया कराई जाएगी। यह योजना सिर्फ हरियाणा के किसानों के लिए ही है। इसके लिए किसानों को सबसे पहले क्या करना होगा? लाभ लेने के लिए रजिस्ट्रेशन की पूरी प्रक्रिया क्या है?, जानें लेख में संपूर्ण जानकारी..
कीटो से अपनी फसल को बचा सकेंगे किसान
(Registration for Subsidy on Solar LED Light)
फसलों को कई प्रकार के कीट हानि पहुंचाते हैं। इससे उत्पादन की मात्रा में कमी आती है और किसान को नुकसान होता है। कई बार तो ये कीट पूरी-पूरी फसल चौपट कर देते हैं जिससे किसान की सारी मेहनत पर पानी फिर जाता है। ऐसे में किसानों के लिए सोलर एलईडी लाइट ट्रैप एक ऐसा यंत्र हैं जो हानिकारक कीटों से फसल की सुरक्षा करता है।
इस उपकरण या यंत्र (Registration for Subsidy on Solar LED Light) को खेत में लगाकर किसान अपनी फसलों की हानिकारक कीटों से सुरक्षा कर सकते हैं। इसके लिए हरियाणा सरकार की ओर से किसानों को 75 प्रतिशत तक सब्सिडी दी जा रही है। यानि आप मात्र 25 प्रतिशत पैसा खर्च करके अपने खेत में इस यंत्र को स्थापित करके कीटों से अपने फसल सुरक्षित कर सकते हैं। ये यंत्र किसानों के लिए फसलों की सुरक्षा करने के साथ ही उत्पादन बढ़ाने में मददगार साबित हो सकता हैं।
यह भी पढ़िए…पीएम किसान योजना 2023 की स्थिति एवं 13वीं किस्त कब जारी की जाएगी, देखे
सोलर एलईडी लाइट ट्रैप यंत्र/उपकरण
सोलर एलईडी लाइट ट्रैप यंत्र सौर ऊर्जा (Registration for Subsidy on Solar LED Light) से संचालित होने वाला एक आधुनिक उपकरण है। इसमें ऊपर की ओर सोलर प्लेट लगी होती है ओर इसके नीचे बैटरी होती है जिसे दिन के समय चार्ज किया जाता है। इस उपकरण में एक इलैक्ट्रिक रैकिट लगा होता है और उसके ऊपर कई सारे छोटे-छोटे बल्ब लगाये जाते हैं। ये बल्ब सौर ऊर्जा से चार्ज की गई बैटरी की सहायता से जलते हैं।
इन बल्बों की रोशनी से रात के वक्त कीट आकर्षित होते हैं और इलैक्ट्रिक रैकिट के संपर्क में आकर मर जाते हैं। इस तरह बिना किसी प्रकार के कीटनाशक का उपयोग किए बगैर आप अपनी फसल की कीटों (Registration for Subsidy on Solar LED Light) से सरक्षित रख सकते हैं। इस उपकरण का कोई विपरित प्रभाव फसलों पर नहीं होता है। ये बहुत ही अच्छा उपकरण है। इसका उपयोग करके किसान अपने कीटनाशक पर होने वाले खर्च की बचत कर सकते हैं।
सोलर एलईडी लाइट ट्रैप पर कितनी मिलेगी सब्सिडी (Registration for Subsidy on Solar LED Light)
हरियाणा सरकार की ओर से राज्य के किसानों को सोलर एलईडी लाइट ट्रैप उपकरण पर 75 प्रतिशत तक सब्सिडी दी जा रही है। यह सब्सिडी प्रति एकड़ क्षेत्र में एक सोलर एलईडी लाइट ट्रैप लगाने के लिए दी जा रही है। किसान 10 एकड़ तक सोलर लाइट ट्रैप उपकरण (Registration for Subsidy on Solar LED Light) लगाने के लिए सब्सिडी का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
यह भी पढ़िए..सबसे अच्छे 5 सेकेंड हैंड ट्रैक्टर एवं ऑनलाइन कहां से खरीदे जाएंगे, देखे जानकारी
सोलर एलईडी लाइट ट्रैप की बाजार मे यह कीमत
बाजार में सोलर एलईडी लाइट ट्रैप की अनुमानित कीमत 2000 रुपए से लेकर 5500 रुपए तक होती है। इस पर हरियाणा सरकार की ओर से 75 प्रतिशत सब्सिडी दी जा रही है। इस तरह आप यदि 2000 रुपए वाला सोलर एलईडी लाइट ट्रैप (Registration for Subsidy on Solar LED Light) खरीदते हैं तो आपको 1500 रुपए की सब्सिडी मिल जाएगी और शेष 500 रुपए आपको एक सेट के देने होंगे।
इस तरह एक एकड़ में आपका सोलर एलईडी लाइट ट्रैप लगाने पर मात्र 500 रुपए का खर्च आएगा। यदि आप इसी तरह 10 एकड़ क्षेत्र में इस यंत्र को लगाते हैं तो आपका खर्च मात्र 5000 रुपए ही आएगा। जबकि आपको इस पर सरकार की ओर से करीब 15000 रुपए की सब्सिडी मिल जाएगी। इस तरह आप बहुत ही कम कीमत पर अपने खेत में सब्सिडी (Registration for Subsidy on Solar LED Light) पर इस उपकरण को लगा सकते हैं।
सब्सिडी का लाभ लेने के लिए आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज
यदि आप हरियाणा राज्य के किसान हैं और आप अपने खेत में सब्सिडी पर सोलर एलईडी लाइट ट्रैप (Registration for Subsidy on Solar LED Light) लगवाना चाहते हैं तो आपको इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन के लिए आपको जिन महत्वपूर्ण दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, वे इस प्रकार से हैं –
- आवेदन करने वाले किसान का आधार कार्ड
- आवेदक का पैन कार्ड
- किसान का परिवार पहचान पत्र
- बैंक पासबुक की कॉपी
सब्सिडी के लिए आवेदन कहां करें
सोलर एलईडी लाइट ट्रैप पर सब्सिडी (Registration for Subsidy on Solar LED Light) का लाभ प्राप्त करने के लिए राज्य के किसानों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके लिए किसानों को मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है। इसके बाद किसान सीएससी पर जाकर हॉर्टनेट पोर्टल पर अपना आवेदन कर सकते हैं।
योजना की अधिक जानकारी के लिए कहां करें संपर्क
किसान इस योजना (Registration for Subsidy on Solar LED Light) की अधिक जानकारी के लिए किसी भी कार्यदिवस पर झज्जर स्थित जिला उद्यान अधिकारी कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़िए…नए साल में करोड़ों किसानों को मिलेगा तोहफा… इस तारीख को खाते में आयेंगे 2000-2000
किसानों को बिना ekyc के नहीं मिलेंगे इन दो योजनाओं के 10000 रूपए, जानें लाभ लेने की पूरी प्रक्रिया
MP | प्रदेश के इन किसानों को सब्सिडी पर मिलेंगे कृषि यंत्र, लिस्ट जारी, यहां देखे अपना नाम
मध्यप्रदेश के किसानों को अब इन कृषि यंत्र पर मिलेगी सब्सिडी, यहां आवेदन करें
आपको चौपाल समाचार का यह आलेख अच्छा लगा हो तो इसे जरूर शेयर करें और नीचे दिए गए माध्यमों से जुड़कर हर खबर से अपडेट रह सकते है।
जुड़िये चौपाल समाचार से-
ख़बरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।