क्रिकेटर ऋषभ पंत का कार एक्सीडेंट… बुरी तरह घायल
अपने घर उत्तराखंड जा रहे ऋषभ पंत का कार एक्सीडेंट (Rishabh Pant's car accident) हो गया। जिसके बाद उनकी कार में आग लग गई। हालत स्थिर..
Rishabh Pant’s car accident | 25 साल के क्रिकेटर ऋषभ पंत का शुक्रवार सुबह 5.30 बजे रुड़की के पास एक्सीडेंट हो गया है। उनकी हालत अभी स्थिर बताई जा रही थी। वह कार से अपने घर उत्तराखंड जा रहे थे। रुड़की के नारसन बॉर्डर पर हम्मदपुर झाल के मोड़ पर उनकी मर्सडीज अनियंत्रित होकर रेलिंग से जा टकराई, जिसके बाद कार में आग लग गई और वह पलट गई।
Rishabh Pant’s car accident | पंत को गाड़ी चलाते समय लगी झपकी
उत्तराखंड DG अशोक कुमार के मुताबिक, पंत को गाड़ी चलाते समय झपकी आ गई थी, जिसके कारण वह कार पर से कंट्रोल खो बैठे। एक्सीडेंट के समय पंत कार में अकेले थे। एक्सीडेंट(Rishabh Pant’s car accident) के बाद पंत जलती हुई कार की खिड़की तोड़कर बाहर निकले थे। पंत को सिर, पीठ और पैर में चोटें आई हैं। डॉक्टरों के मुताबिक, ऋषभ की हालत स्थिर बनी हुई है।
यह भी पढ़िए…उज्जैन रेलवे स्टेशन से चोरी हुआ बच्चा 5 दिन बाद मेघनगर रेलवे स्टेशन पर मिला
सीट बेल्ट पहने होते तो कार में झुलस सकते थे
(Rishabh Pant’s car accident)
पंत को हादसे के बाद एंबुलेंस से पहले इलाज के लिए रुड़की के सक्षम हॉस्पिटल ले जाया गया। सक्षम हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉक्टर सुशील नागर ने बताया कि उन्हें कई चोटें आई हैं। MRI के बाद उनके घुटने की ऑपरेशन की जरूरत पड़ेगी।
उन्होंने इलाज के दौरान मुझे बताया कि वह अपनी मां को सरप्राइज देने के लिए जा रहे थे। उन्होंने बताया कि सीट बेल्ट(Rishabh Pant’s car accident) नहीं पहने थे। इसलिए वे सुरक्षित बाहर आ गए। अगर वे सीट बेल्ट पहने होते तो कार में आग लेने के बाद वह झुलस सकते थे।
यह भी पढ़िए…उज्जैन में पति ने पत्नी और मां के साथ खाया जहर, जानिए पूरा मामला
उज्जैन जिले के गांव में ग्रामीणों ने तीन कंजरो को पिटा एक की मौत, यह है पूरा मामला
कांग्रेसी विधायक पर दुष्कर्म /अप्राकृतिक कृत्य का केस दर्ज हुआ, जानिए पूरा मामला
आपको चौपाल समाचार का यह आलेख अच्छा लगा हो तो इसे जरूर शेयर करें और नीचे दिए गए माध्यमों से जुड़कर हर खबर से अपडेट रह सकते है।
जुड़िये चौपाल समाचार से-
ख़बरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।
नोट :- धर्म, अध्यात्म एवं ज्योतिष संबंधी खबरों के लिए क्लिक करें।
नोट :- टेक्नोलॉजी, कैरियर, बिजनेस एवं विभिन्न प्रकार की योजनाओं की जानकारी के लिए क्लिक करें।