मंदसौर में भीषण सड़क हादसा तीन की मौत, चार घायल
गुरुवार शाम मंदसौर में भीषण सड़क हादसा (Road accident in mandsaur) हो गया इस हादसे में एक मासूम सहित तीन की मौत हो गए वहीं 4 लोग घायल हैं।
Road accident in mandsaur ; मंदसौर के समीप मान के कार्यक्रम से लौटकर आ रही कार भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गई। इस हादसे में तीन की मौत हुई है वहीं चार घायल बताए जा रहे हैं।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मंदसौर के दलौदा थाना क्षेत्र के लकमाखेड़ी फोर लाइन हाईवे पर गुरुवार शाम वक्त को तेज रफ्तार कार आगे जा रहे ट्रॉले से टकरा गई। हदासा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में दो लोगो की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, एक बच्चे की जिला अस्पताल में मौत हो गई।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची
हादसे के बाद एएसपी गौतम सिंह सोलंकी (Road accident in mandsaur) एसडीओपी नरेंद्र सोलंकी मौके पर पहुंचे। SDOP नरेंद्र सोलंकी ने बताया कि नीमच जिले के बर्डिया निवासी सभी लोग रतलाम जिले के हनुमंतिया से कार से मन्नत कार्यक्रम से लौट रहे थे। इस दौरान शाम 6 बजे दलौदा थाना क्षेत्र के लकमाखेड़ी फंटे के फोर लेन हाइवे के निकट (Road accident in mandsaur) कार आगे चल रहे ट्राले से जा टकराई।
हादसे में 3 लोगों की मौत हुई 4 घायल हुए
पुलिस ने बताया कि इस हादसे (Road accident in mandsaur) में कार चालक नितेश पिता श्याम डाबर (22), पूजा पिता प्रहलाद ( 30 ) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, अयान पिता नवीन (5) की मौत जिला अस्पताल में उपचार के दौरान हुई।
वहीं हादसे में मुन्नी पति मुकेश डाबर (40), उमा पति पंकज डाबर ( 45 ), काजल पति प्रकाश (28), वंदना पति अशोक (35) गंभीर घायल हो गए। जिन्हें जिला अस्पताल रेफर किया है। यंहा से दो गंभीर घायलों (Road accident in mandsaur) को हायर सेंटर रैफर किया गया जहा दोनो की स्थिति नाजुक बनी हुई है।
यह भी पढ़िए…उज्जैन जिले के गांव में ग्रामीणों ने तीन कंजरो को पिटा एक की मौत, यह है पूरा मामला
एमपी बोर्ड 10वीं 12वीं परीक्षा टाइम टेबल घोषित हुआ, क्या रहेगा परीक्षा का शेड्यूल, जानें
आम आदमी पार्टी के विधायक की जमकर पिटाई हुई, वायरल VIDEO देखें
कांग्रेसी विधायक पर दुष्कर्म /अप्राकृतिक कृत्य का केस दर्ज हुआ, जानिए पूरा मामला
आपको चौपाल समाचार का यह आलेख अच्छा लगा हो तो इसे जरूर शेयर करें और नीचे दिए गए माध्यमों से जुड़कर हर खबर से अपडेट रह सकते है।
जुड़िये चौपाल समाचार से-
ख़बरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।
नोट :- धर्म, अध्यात्म एवं ज्योतिष संबंधी खबरों के लिए क्लिक करें।
नोट :- टेक्नोलॉजी, कैरियर, बिजनेस एवं विभिन्न प्रकार की योजनाओं की जानकारी के लिए क्लिक करें।