रतलाम में भीषण हादसा ; सड़क किनारे बैठे लोगो को ट्रक ने कुचला, 5 की मौत, 10 घायल
रतलाम ने एक बड़ा हो गया। हादसे (Road Accident in Ratlam) में 5 लोगो की मौत, जबकि 10 घायलों का इलाज चल रहा है। पढ़े पूरी खबर..
Road Accident in Ratlam | एमपी के रतलाम में शाम 5 बजे के दरमियान एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। जिसमें 5 लोगो की मौके पर मौत हो गई, जबकि 10 घायल हो गई। जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। हादसा शहर से करीब 27 किलोमीटर दूर सातरुंडा चौराहे पर हुआ। बताया जा रहा है कि यहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे बैठे लोगों को जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए।
यह है पूरी घटना (Road Accident in Ratlam)
घटना की सूचना मिलने के बाद बिलपांक थाना पुलिस और स्थानीय लोगों ने घायलों को जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज पहुंचाया है। कुल 10 घायलों को जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती किया गया है। जिसमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना रविवार शाम करीब 5 बजे की है।
सातरुंडा चौराहे पर कुछ लोग सड़क (Road Accident in Ratlam) किनारे बैठकर बस का इंतजार कर रहे थे। तभी हाईवे से गुजर रहा एक ट्रक अनियंत्रित हो गया और लोगों को रौंदते हुए निकल गया। इस हादसे में डेढ़ साल का बच्चा कियांश और उसकी मां राखी भी घायल हो गए।
अफरा-तफरी के दौरान डेढ़ साल का मासूम घटनास्थल पर ही छूट गया था, जिसे स्थानीय भाजपा नेत्री पदमा जायसवाल ने संभाला और बाद में उसे कलेक्टर और एसपी जिला अस्पताल रतलाम लेकर पहुंचे। जहां उसे बच्चे के पिता और दादी को सुपुर्द किया गया।
ट्रक का टायर फटने से हुआ बड़ा हादसा
(Road Accident in Ratlam)
रतलाम के कलेक्टर नरेन्द्र कुमरा सूर्यवंशी ने बताया कि टायर फटने से ट्रक असंतुलित हुआ। जिसकी वजह से ये हादसा हुआ। हादसे में 5 लोगों की मौत हुई है। घायलों का समुचित इलाज किया जा रहा है।
सातरुंडा माताजी के दर्शन करने आया था परिवार
प्रत्यक्षदर्शी और घायल (Road Accident in Ratlam) पूजा का कहना है कि उनके परिवार के 7-8 लोग सातरुंडा माताजी के दर्शन करने आए थे। दर्शन करने के बाद वह सातरुंडा चौराहे पर बस का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान एक ट्रक अनियंत्रित होकर आया और टक्कर मार दी। टक्कर के बाद कुछ भी समझ में नहीं आया।
घायल विशाल चौरड़िया ने बताया कि हम लोग वहां इंतजार कर रहे थे, मैं डिवाइडर के दूसरी तरफ था। तभी चीख पुकार मच गई। बस का इंतजार कर रहे लोग लहुलूहान हालत में सड़क पर नजर आए। प्रत्यक्षदर्शी जुझार सिंह राठौर ने बताया कि मैं पास में ही किराने की दुकान पर खड़ा था। 15 से 20 सवारी वहां खड़ी थी, तभी ट्रक सभी को रौंदते हुए आगे बढ़ गया। ऐसा लगा कि ट्रक ड्राइवर कंट्रोल नहीं कर पाया और बेकाबू (Road Accident in Ratlam) होकर भीड़ पर चढ़ गया।
अभी तक तीन मृतकों की पहचान
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार अभी तक तीन मृतकों की ही पहचान हो पाई है। मृतकों के नाम भंवर लाल (42) बखतगढ़, भरत चंगेसिया (40) सिमलावदा पारस पाटीदार (45) सिमलावदा बताए जा रहे हैं
हादसे में घायल हुए लोगों के नाम (Road Accident in Ratlam)
- खुशबु पुत्री भंवरलाल चौरड़िया बरवलगढ़
- मधु पुत्री शंभू परमार निवासी ढोलाना
- शांतिबाई पत्नी शंभूलाल परमार निवासी ढोलाना
- संगीता पत्नी पारस निवासी घोड़ाघाट
- निकीत पुत्री भंवरलाल परमार निवासी बदनावर
- मंगल पुत्र गोपाल परमार निवासी ढोलाना
- राखी पत्नी कन्हैया लाल धाकड़, बागरौद
- विशाल पुत्र भंवरलाल चौरड़िया निवासी बरवलगढ़
- भागीरथ पुत्र दुलाजी निवासी घटघारा।
यह भी पढ़िए…नर्स ने डिलीवरी करवाने के बाद ली रिश्वत, वीडियो वायरल होते ही कलेक्टर ने किया बर्खास्त जानिए पूरा मामला
इधर उज्जैन में हादसा..बस ने वृद्ध को पीछे से टक्कर मारी, वृद्ध की स्थिति गंभीर
उज्जैन सांवेर रोड़ (Road Accident in Ratlam) पर तेज गति से आ रही एक निजी यात्री बस ने सड़क पर मोपेट से जा रहे एक वृद्ध व्यक्ति को टक्कर मार कर घायल कर दिया। दुर्घटना के बाद राह चलते लोगों ने वृद्ध को तत्काल आटो से ईलाज के लिए निजी अस्पताल पहुंचाया था। बाद में पुलिस ने घटना स्थल से बस जब्त कर ली है।
नील गंगा थाना अंतर्गत रविवार को दोपहर में सांवेर रोड़ दो तालाब के पास स्थित मुनिनगर चौराहे पर इंदौर से आ रही शुक्ला बस सर्विस की बस क्र एमपी 09 FA 9819 ने तेजगति से चलाते हुए मोपेड क्रमांक एमपी 13 DJD 0121 से जा रहे आंनदपुरी उम्र 55 वर्ष निवासी लालपुर के पीछे ग्राम जवासिया को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर (Road Accident in Ratlam) मारने के बाद बस चालक बस छोड़कर मौके फरार हो गया।
दुर्घटना में आंनदपुरी गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के बाद राह चलते लोगों की भीड़ जमा हो गई थी एसी दौरान किसी व्यक्ति ने घायल वृद्ध को आटो में डालकर सिंधी कॉलोनी चौराहा स्थित जेके अस्पताल पहुंचाया। इधर नीलगंगा पुलिस ने मौके से बस जप्त कर थाने पहुंचा दी है। पुलिस बस चालक की तलाश कर रही है। बस चालक का नाम सामने नही आया है।
वृद्ध की स्थिति गंभीर (Road Accident in Ratlam)
आंनदपुरी के पुत्र राहुल पुरी ने बताया कि पिताजी खेती का काम करने के साथ ही पूजन-पाठ का काम करते है। रविवार को वे अपनी मोपेड से मार्केट में सामान लेने आए थे। इस दौरान बस ने टक्कर मार दी। दुर्घटना के बाद कोई अज्ञात व्यक्ति आटो से जेके अस्पताल के बाहर छोड़कर चले गए थे। इसी दौरान अस्पताल के बाहर जवासिया में रहने वाले एक परिचित व्यक्ति (Road Accident in Ratlam) ने घायल पिताजी को पहचान कर परिवार के लोगों को सूचना दी। अस्पताल से बताया गया कि आनंद पुरी की स्थिति गंभीर है। सिर में चोट होने से उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है।
यह भी पढ़िए…एमपी बोर्ड 10वीं 12वीं परीक्षा टाइम टेबल घोषित हुआ, क्या रहेगा परीक्षा का शेड्यूल, जानें
आम आदमी पार्टी के विधायक की जमकर पिटाई हुई, वायरल VIDEO देखें
कांग्रेसी विधायक पर दुष्कर्म /अप्राकृतिक कृत्य का केस दर्ज हुआ, जानिए पूरा मामला
आपको चौपाल समाचार का यह आलेख अच्छा लगा हो तो इसे जरूर शेयर करें और नीचे दिए गए माध्यमों से जुड़कर हर खबर से अपडेट रह सकते है।
जुड़िये चौपाल समाचार से-
ख़बरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।
नोट :- धर्म, अध्यात्म एवं ज्योतिष संबंधी खबरों के लिए क्लिक करें।
नोट :- टेक्नोलॉजी, कैरियर, बिजनेस एवं विभिन्न प्रकार की योजनाओं की जानकारी के लिए क्लिक करें।