आज से पूरे मध्यप्रदेश में समर्थन मूल्य खरीदी शुरू-samarthan mulya kharidi 2022-23
इंदौर उज्जैन संभाग में 28 मार्च से ही समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी शुरू हो चुकी थी, वहीं आज से पूरे मध्यप्रदेश में समर्थन मूल्य (samarthan mulya kharidi 2022-23) पर गेहूं खरीदी का कार्य शुरू हो चुका है।
samarthan mulya kharidi 2022-23; सोमवार से पूरे प्रदेश में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं का उपार्जन(खरीदी) प्रारंभ हो जाएगा। इंदौर और उज्जैन संभाग में 28 मार्च से ही खरीदी शुरू हुई थी। भोपाल, सागर, नर्मदापुरम, ग्वालियर, चंबल, सागर, रीवा और शहडोल संभाग में उपार्जन के लिए खाद्य, नागरिक आपूर्ति विभाग ने तैयारी पूरी कर ली है। उपार्जन केंद्रों पर किसानों का सत्यापन करने के बाद उपज खरीदी जाएगी।
यह भी पढ़िए….समर्थन मूल्य गेहूं खरीदी, उपज की राशि सात दिन में मिलेगी, अपने मोबाइल से कैसे करें स्लॉट बुक जानिए
भुगतान आधार लिंक से खातों में होगा (samarthan mulya kharidi 2022-23)
समर्थन मूल्य पर होने वाली खरीदी का भुगतान किसानों के आधार लिंक बैंक खातों में 7 दिन की अवधि में किया जाएगा। इस वर्ष प्रदेश में समर्थन मूल्य पर गेहूं बेचने के लिए 19 लाख 81 हजार किसानों ने पंजीयन कराया है। खाद्य, नागरिक आपूर्ति विभाग के संचालक दीपक सक्सेना का कहना है कि उपार्जन में किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी न हो, इसके लिए किसानों का बायोमैट्रिक सत्यापन कराया गया है। एक लाख से ज्यादा पंजीयन और आधार नंबर में दर्ज नाम में अंतर सामने आने पर जांच कराकर सुधार कराया गया है। नए मोबाइल नंबर भी जोड़े गए हैं ताकि किसानों को एसएमएस के माध्यम से भुगतान आदि की सूचना दी जा सके। प्रदेश में चार हजार 663 केंद्रों पर उपार्जन का काम होगा। इस बार 130 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीदने की तैयारी की गई है।
यह भी पढ़िए….किसानों के लिए बड़ी खबर स्लाट बुकिंग के पश्चात गेहूं बेचने के लिए सरकार ने जारी किए नए निर्देश
किसानों को यह स्वतंत्रता दी गई
प्रदेश में पहली बार बिक्री के लिए उपज किसान लेकर कब आएगा, यह तय करने का अधिकार उसे ही दिया गया है। इसके लिए स्लाट बुक करने की व्यवस्था बनाई गई है।
कैसे बुक करें स्लॉट
किसान साथी सर्वप्रथम समर्थन मूल्य हेतु उपार्जन खरीदी की ऑफिशियल वेबसाइट euparjan.nic.in पर जाएं। इस पर दिए गए ऑप्शन रबी 2022 23 पर क्लिक करें। रबी 2022-23 पर क्लिक करने के पश्चात यहां पर किसान लोगिन स्लॉट बुकिंग करने का ऑप्शन आएगा। इस पर क्लिक करते ही जिला सिलेक्ट करें।
जिला सिलेक्ट करने के पश्चात किसान कोड डालना होगा। इसके बाद किसान कैप्चर कोड सबमिट करें। जब सर कोड डालने के पश्चात सेंड ओटीपी पर क्लिक करें इसी के साथ आपके पंजीकृत मोबाइल पर ओटीपी आएगा इसे सबमिट करें। उसके बाद वेरीफाई ओटीपी पर क्लिक करें।
इसके बाद किसान साथी को जिस जिले में जिले तहसील खरीदी केंद्र पर उपज बेचना है उसकी पूरी जानकारी आ जाएगी। यहां पर दिए गए खरीदी केंद्र पर अपनी सुविधा अनुसार दिनांक का चयन करें इससे संबंधित खरीदी केंद्र पर खरीदी उपज बेचने की कितनी रहता है इसकी जानकारी मिल जाएगी जिस भी दिनांक को अपनी उपज भेजना है वह डेट डालने के बाद सबमिट का ऑप्शन आएगा इसी के साथ स्लॉट बुक हो जाएगा। किसान इसकी प्रिंट भी निकाल सकते हैं।
यह भी पढ़िए….मंडियों में गेहूं के भाव में गिरावट हुई, आगे यह स्थिति रहने के आसार
जुड़िये चौपाल समाचार से-
ख़बरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें, हम सब जगह हैं।