योजनाएं

एसबीआई की कृषि स्वर्ण ऋण योजना और इसके लाभ जानें

किसानों को कृषि कार्यों हेतु रुपयों की आवश्यकता की पूर्ति एसबीआई बैंक द्वारा चलाई जा रही कृषि स्वर्ण ऋण योजना (SBI Agriculture Gold Loan Scheme) से होगी। इस योजना के फायदे जानिए।

SBI Agriculture Gold Loan Scheme : खेती किसानी के कार्यों के लिए किसानों को एडवांस रुपयों की आवश्यकता होती है। ऐेसे में एसबीआई की गोल्ड लोन योजना किसानों के लिए काफी लाभकारी साबित हो सकती है। एसबीआई बैंक राष्ट्रीयकृत बैंक है। इसलिए इसमें कम ब्याज पर ऋण प्रदान किया जाता है। एसबीआई की कृषि गोल्ड लोन योजना के तहत किसानों को सोने की वस्तु गिरवी रखकर उन्हें ऋण प्रदान किया जाता है।

एसबीआई की कृषि गोल्ड लोन योजना (SBI Agriculture Gold Loan Scheme)

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने किसानों को लोन देने की एक योजना शुरू की है। इस योजना के तहत कोई भी किसान अपनी कृषि भूमि की प्रतिलिपि के साथ बैंक में सोने के जेवर देकर अपनी जरूरत के हिसाब से लोन या ऋण प्राप्त कर सकता है। एसबीआई ने इस योजना का नाम एग्रीकल्चर गोल्ड लोन है। इस योजना के तहत कोई भी किसान बैंक में सोने के आभूषण जमा करवा कर अपनी इच्छा मुताबिक लोन ले सकता है।

इस योजना का लाभ लेने के लिए उस किसान के नाम कृषि भूमि होनी चाहिए। उस कृषि भूमि कागजात की प्रतिलिपि बैंक में देनी होती है। सोने के एक तोले के जेवर के बदले बैंक की ओर से 22 हजार रुपए बतौर लोन मिलता है और उस पर छह माही 10 फीसदी ब्याज बैंक द्वारा वसूला जाता है।

ट्रैक्टर नाम से है तो भी मिलेगा लोन

इस योजना की खास बात यह है कि यदि किसी किसान के नाम कृषि भूमि नहीं है लेकिन उसके नाम ट्रैक्टर है तो उस ट्रैक्टर के आधार पर ही स्वर्ण आभूषण/जेवर बैंक में जमा करवा कर लोन लिया जा सकता है। इसमें शर्त ये हैं कि ट्रैक्टर की आरसी उस किसान के नाम होनी चाहिए।

आभूषणों की जांच अनिवार्य

कृषि गोल्ड लोन योजना के तहत योजना के तहत जो भी किसान बैंक से लोन लेने के लिए सोने के आभूषण जमा करवाएगा तो उन आभूषणों की जांच बाजार में किसी योग्य स्वर्णकार से करवाई जाएगी। जांच में जितना शुद्ध सोना बताया जाएगा उसके मुताबिक ही लोन की राशि तय की जाएगी। हालांकि गोल्ड लोन की योजना विभिन्न निजी कंपनियों ने भी शुरू की हुई है लेकिन उसका ब्याज दर 20 फीसदी से ज्यादा है जबकि एसबीआई की ब्याज दर सिर्फ 10 फीसदी ही है।

कृषि गोल्ड लोन योजना में 50 लाख तक मिल सकता है लोन

गोल्ड लोन की राशि का उपयोग शिक्षा, विवाह, मेडिकल बिल इत्यादि सहित विभिन्न जरूरतों को पूरा करने के लिए किया जा सकता है। इस योजना के तहत 20 हजार से लेकर 50 लाख रुपए तक लोन लिया जा सकता है। एसबीआई गोल्ड लोन योजना में गोल्ड लोन 36 महीने, लिक्विड गोल्ड लोन 36 महीने ओर बुलेट री-पेमेंट गोल्ड लोन 12 महीने की अवधि के लिए दिया जाता है।

गोल्ड लोन पर ब्याज की यह दर रहेगी

एसबीआई गोल्ड लोन 7.50 फीसदी ब्याज दर या उससे अधिक पर दिया जाता है। इसमें 20 हजार से लेकर 50 लाख रुपए तक का लोन लिया जा सकता है। जबकि ऐक्सिस बैंक 12.50 प्रतिशत ब्याज पर उपलब्ध है। यहां से 25,001 से 25 लाख रुपए तक लोन ले सकते हैं। वहीं एचडीएफसी बैंक की ब्याज दर 9.50 प्रतिशत से शुरू होती है। यहां से 25,000 से लेकर कितनी भी राशि का लोन ले सकते हैं। मुथूट फिनकॉर्प की ब्याज दरर 11.99 से शुरू होती है।

यहां से 1500 से लेकर 50 लाख तक लोन लिया जा सकता है। आईसीआईसीआई बैंक की ब्याज दर 10 प्रतिशत से शुरू होती है और यहां से 10 हजार से लेकर एक करोड़ तक गोल्ड लोन लिया जा सकता है।एसबीआई कृषि गोल्ड लोन पर लिया जाने वाला शुल्क एसबीआई कृषि गोल्ड लोन के लिए प्रोसेसिंग फीस और गोल्ड एप्रिसर की फीस लगती है। इसके अलावा अन्य शुल्क, यदि कोई हो तो लिए जा सकते हैं।

गोल्ड लोन लेने के लिए पात्रता व दस्तावेज

भारत का कोई भी किसान जो 18 वर्ष से अधिक आयु का है और उसकी आय का एक स्थिर स्रोत है, वह एसबीआई बैंक गोल्ड लोन के लिए आवेदन कर सकता है। अधिकतम आयु 70 वर्ष तक के आवेदक किया जा सकता है।एसबीआई से गोल्ड लोन के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें इसके लिए कुछ दस्तावेजों की जरूरत होगी, ये इस प्रकार से हैं-

  • बैंक लोन आवेदन फॉर्म
  • आवेदन करने वाले किसान की दो पासपोर्ट साइज फोटो
  • पहचान और पता स्थापित करने के लिए आवेदक का केवाईसी दस्तावेज
  • आवेदन करने वाले किसान का आय-प्रमाण
  • अनपढ़ आवेदकों के मामले में गवाह
  • डिस्बर्सल के समय निम्नलिखित दस्तावेजों की होगी आवश्यकता
  • डिमांड प्रॉमिसरी नोट और डिमांड प्रॉमिसरी नोट डिलेवरी लेटर
  • गोल्ड डिलिवरी लेटर
  • अरेंजमेंट लेटर
  • डिस्बर्सल के समय आपको बैंक की ओर से एक डिलीवरी लेटर दिया जाएगा जिसमें सोने के आभूषणों की संख्या, उनके वजन, शुद्धता और अन्य जानकारी का उल्लेख होगा। आपको इन दस्तावेजो को सुरक्षित रूप से अपने पास रखना चाहिए क्योंकि खाता बंद होने के समय उनकी आवश्यकता होगी।

एसबीआई कृषि गोल्ड लोन के लिए कैसे करें आवेदन

SBI Agriculture Gold Loan Scheme : कृषि गोल्ड लोन के लिए आवेदन करने के लिए एसबीआई की निकटतम शाखा में जाना होगा। वहां बैंक अधिकारी से मिलकर उसे ये बताना होगा कि आप कृषि गोल्ड लोन लेना चाहते हैं। वे आपको इसके लिए फॉर्म देेंगे जिसे आपको सही तरीके से भर और आवश्यक दस्तावेज उसके साथ संलग्न करके बैंक में जमा कराना होगा।

इसके बाद बैंक आपकी पात्रता की जांच करेगा। यदि आप बैंक के पात्रता और शर्तें पूरी करते हैं तो आपको लोन मिल जाएगा। इसके अलावा आप एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट https://sbi.co.in/ पर जाकर लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ली जा सकती है।

यह भी पढ़िए….आर्या योजना : कृषि क्षेत्र से जुड़े युवाओं के लिए वरदान, ट्रेनिंग के साथ मिलेगा सब्सिडी वाला ऋण, जानिए प्रोसेस

पीएम किसान योजना की किस्त नहीं आई तो क्या करें? आधार कार्ड से कैसे चेक करें? जानिए

फसल विविधीकरण प्रोत्साहन योजना के बारे में जानिए : किसानों को 3 साल तक सरकार से फायदा मिलेगा

किसानों के लिए गुड न्यूज़ : 82 लाख किसानों के खाते में 1700 करोड़ रुपए डाले, ऐसे चेक करें स्टेटस

जुड़िये चौपाल समाचार से-

ख़बरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।

नोट :- धर्म, अध्यात्म एवं ज्योतिष संबंधी खबरों के लिए क्लिक करें।

राधेश्याम मालवीय

मैं राधेश्याम मालवीय Choupal Samachar हिंदी ब्लॉग का Founder हूँ, मैं पत्रकार के साथ एक सफल किसान हूँ, मैं Agriculture से जुड़े विषय में ज्ञान और रुचि रखता हूँ। अगर आपको खेती किसानी से जुड़ी जानकारी चाहिए, तो आप यहां बेझिझक पुछ सकते है। हमारा यह मकसद है के इस कृषि ब्लॉग पर आपको अच्छी से अच्छी और नई से नई जानकारी आपको मिले।
Back to top button

Adblock Detected

Please uninstall adblocker from your browser.