सोयाबीन, मक्का, धान एवं अन्य फसलों का बीज खरीदने पर किसानों को मिलेगी सब्सिडी
मध्य प्रदेश के किसानों को सोयाबीन मक्का धान एवं खरीफ (Seed Subsidy Scheme 2022) की अन्य फसलों का बीज खरीदने पर सब्सिडी मिलेगी।
Seed Subsidy Scheme 2022 | सोयाबीन एवं अन्य खरीफ की फसलों की बोवनी की तैयारी कर रहे किसानों के लिए अच्छी खबर है किसानों को सोयाबीन सहित खरीफ की कई अन्य फसलों के बीज खरीदने पर अनुदान मिलेगा मध्य प्रदेश सरकार ने सभी प्रकार की फसलों के लिए अनुदान की दरें तय कर दी है। राज्य सरकार ने 25 लाख क्विंटल प्रमाणित बीज का इंतजाम भी कर लिया है।
सोयाबीन का बीज लेने पर मिलेगा ₹2000 का अनुदान
प्रदेश सरकार ने सोयाबीन बीज (Seed Subsidy Scheme 2022) के प्रमाणित बीज की दर 10,000 रुपए प्रति क्विंटल तय की है। सोयाबीन का यह प्रमाणित बीज किसानों को 8100 रुपये प्रति क्विंटल की दर से दिया जाएगा। इस पर 2000 रुपये का अनुदान दिया जाएगा। इसी तरह सुगंधित धान के बीज की दर 3100 रुपये प्रति क्विंटल और अरहर (तुअर) के बीज की दर 4500 रुपये प्रति क्विंटल तय की गई है। इसके साथ ही सरकार ने किसानों से बीज खरीदने की दर भी तय कर दी है।
अपर मुख्य सचिव (कृषि) अजीत केसरी ने बताया कि किसानों को जो भी बीज नकद में दिया जाएगा, उसे ऋण पुस्तिका में दर्ज करना होगा। बीज संस्थाएं अधिकतम 30 प्रतिशत बीज नकद में बेच सकती हैं। प्रदेश के किसानों को ही बीज वितरण करने पर अनुदान की पात्रता मिलेगी।
पंजीकृत किसानों से इस भाव में सरकार खरीदेगी
किसानों को बीज विक्रय करने की दर तय करने के साथ ही पंजीकृत किसानों से प्रमाणित बीज खरीदने की दर भी तय कर दी गई है। सोयाबीन का बीज 7500, तिल 9100, रामतिल 6950, मूंगफली छिलकायुक्त 5600, धान सुगंधित 2600, धान मोटा 2000, धान पतला 2500, मक्का 2000 , मक्का हाइब्रिड 9000 , ज्वार 2500, कोदो 2500 , मूंग 7300, उड़द 6450 और अरहर का प्रति क्विंटल प्रमाणित बीज 6,400 रुपये प्रति क्विंटल की दर से उपार्जित किया जाएगा।
बीज पर दी जा रही सब्सिडी किसानों के खातों में जमा होगी
कृषि विभाग के अधिकारियों का कहना है कि बीज अनुदान की राशि सीधे किसानों के खाते में जमा कराई जाएगी। किसी भी बीज वितरण संस्था को किसानों को भुगतान करने के लिए अनुदान की राशि नहीं दी जाएगी।
बीज और अनुदान
फसल बीज दर (प्रति क्विंटल)- अनुदान (रुपये)
- सोयाबीन- 8,100- 2,000
- तिल- 8,800- 4,000
- रामतिल- 6,600- 4,000
- मूंगफली- 4,200- 4,000
- धान सुगंधित- 4,100- 1,000
- धान मोटी- 2,500- 2,000
- धान पतली-3,000- 2,000
- मक्का-1,600- 3,000
- मक्का हाइब्रिड-8,700- 3,000
- ज्वार- 2,800-3,000
- कोदो- 2,500- 3,000
- कुटकी- 4,500- 5,000
- मूंग- 5,400- 5,000
- उड़द- 4,500-5,000
- अरहर- 4,500- 5,000
जैविक बीज की दर रुपये में (प्रति क्विंटल व अनुदान)
- धान-3,600- 2,000
- मक्का- 2,100-3,000
- कोदो- 4,650- 3,000
- कुटकी- 4,650-3,000
- अरहर- 4,700- 5,000
यह भी पढ़िए…..सोयाबीन की उन्नत खेती कैसे करें? अन्तिम बखरनी से पूर्व गोबर की इतनी खाद खेत में जरूर डालें
किसानों को सावधान करने वाली खबर! किसान बीज के लिए सोयाबीन की यह वैरायटी न खरीदें, जानिए क्यों?
प्रदेश में बीज की पर्याप्त उपलब्धता है
मध्यप्रदेश में खरीफ 2022 के लिए धान, मक्का, ज्वार, बाजारा, कोदो-कुटकी, उड़द, मूंग, तुअर, सोयाबीन, मूंगफली, तिल, रामतिल और कपास की कुल 25.9011 लाख क्विंटल बीज की व्यवस्था की गई है। गत वर्ष 17.1344 लाख क्विंटल बीज की व्यवस्था की गई थी। इस तरह गत वर्ष से खरीफ के लिए 8.7667 लाख क्विंटल अधिक मात्रा में बीज की उपलब्धता है।
उर्वरकों की पर्याप्त उपलब्धता
Seed Subsidy Scheme 2022 | प्रदेश में पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध हैं। प्रदेश के सभी 52 जिलों में पिछले वर्ष की तुलना में ज्यादा भंडारण हुआ है। डी.ए.पी. बिक्री की पिछले वर्ष से तुलना करें तो प्रदेश के 49 जिलों में ज्यादा भंडारण व्यवस्था हुई है। इसी तरह एन.पी.के. की बिक्री भी बीते वर्ष से अधिक हुई है। एस.एस.पी. और यूरिया का भी तुलनात्मक रूप से ज्यादा मात्रा में भंडारण किया गया है।
प्रदेश में खाद और उर्वरक की पर्याप्त मात्रा उपलब्ध होने से खरीददारों को लाइन लगाकर खरीदारी करने और ब्लेक में खरीदने जैसी स्थिति उत्पन्न नहीं होगी। किसानों को सब्सिडी से सीधे राहत देने की व्यवस्था की गई थी। वर्तमान में भी जरूरी सब्सिडी के साथ उर्वरक की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित की गई है।
यह भी पढ़िए….कृषि विशेषज्ञों की सलाह : सोयाबीन की फसल के लिए किसान इन बातों का विशेष ध्यान रखें
MP सोयाबीन की उन्नत/नई किस्में किसानों को मालामाल कर देगी
मध्य प्रदेश सरकार कौन से कृषि यंत्रों पर कितनी सब्सिडी देती है, जानिए
जुड़िये चौपाल समाचार से-
ख़बरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।