योजनाएं

इन किसानों को सब्सिडी पर मिलेंगे सिंचाई यंत्र, सब्सिडी की लिस्ट जारी, अपना नाम यहां देखे

किसानों को कृषि सिंचाई यंत्र (Sinchai Yantr Subsidy list Check 2022) दिए जाएंगे, इसके लिए लिस्ट जारी कर दी गई है, यहां लिस्ट चेक करें

Sinchai Yantr Subsidy list Check 2022 | सरकार द्वारा किसानों के लिए विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही है। इन योजनाओं में शामिल कृषि यंत्र तथा कृषि सिंचाई यंत्र अनुदान योजना जैसी कई योजनाओं के लिए आवेदन मांगे गए थे। जिनमें से सरकार ने विभिन्न योजनाओं की सब्सिडी लिस्ट जारी कर दी गई है।

कृषि सिंचाई यंत्र अनुदान योजना के तहत किसानों को सब्सिडी पर पाइप लाइन सेट, पम्प सेट एवं स्प्रिंकलर सेट दिए जाएंगे। इसकी लिस्ट जारी हो गई है। हम इस आलेख में जानेंगे कि कृषि सिंचाई यंत्र सब्सिडी की लिस्ट चेक कैसे कर सकते हैं ? व कुछ अन्य जानकारी

5 अगस्त को जारी की गई लिस्ट

मध्यप्रदेश कृषि विभाग (Sinchai Yantr Subsidy list Check 2022) द्वारा सिंचाई उपकरणों हेतु दिनांक 27 जुलाई से 4 अगस्त 2022 तक e-कृषि अनुदान यंत्र के पोर्टल पर किसानों से आवेदन माँगे गए थे। जिसके बाद प्राप्त आवेदनों में से निर्धारित लक्ष्यों पर लॉटरी की लिस्ट 5 अगस्त 2022 को कर रिलीज कर दी गई है। आवेदक किसान इस लिस्ट में अपना नाम देखकर आगे की कार्यवाही कर सकते हैं।

लॉटरी के माध्यम से लिस्ट जारी

बता दें कि, मध्यप्रदेश कृषि विभाग(Sinchai Yantr Subsidy list Check 2022) द्वारा वर्ष 2022-2023 हेतु राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजना के विभिन्न घटकों के तहत जिलेवार सिंचाई यंत्रों के लिए लक्ष्य जारी किए गए थे। योजना के तहत जिन किसानों ने कृषि सिंचाई यंत्र के लिए आवेदन किया था। मध्यप्रदेश के कृषि विभाग द्वारा जिलेवार किसानों का चयन लॉटरी के माध्यम से कर लिया गया है।

यह भी पढ़िए….रोटावेटर एवं अन्य कृषि यंत्र सब्सिडी की लिस्ट जारी हुई, लिस्ट में अपना नाम कैसे चेक करें, यहां जाने

सिंचाई यंत्रों पर मिलेगी 50% तक की सब्सिडी

मध्यप्रदेश सहित कई प्रदेशों में किसानों (Sinchai Yantr Subsidy list Check 2022) को विभिन्न योजनाओं के तहत अलग-अलग वर्ग के किसानों को अलग-अलग सब्सिडी दिए जाने का प्रावधान है।

किसान जो भी अपने हिसाब से कृषि सिंचाई यंत्र लेना चाहते हैं वह कृषि यंत्र अनुदान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर सिंचाई यंत्र की लागत के अनुसार उपलब्ध कराई जा रही सब्सिडी की जानकारी देख सकते हैं।

सरकार द्वारा किसानों (Sinchai Yantr Subsidy list Check 2022) को स्प्रिंकलर सेट एवं रेनगन सिस्टम पर अधिकतम 55 % तक की सब्सिडी तथा साथ ही अन्य सिंचाई उपकरणों पर 50 % तक की सब्सिडी मुहैया कराई जाती है।

इन सिंचाई यंत्रों पर मांगे गए थे आवेदन

मध्यप्रदेश कृषि विभाग (Sinchai Yantr Subsidy list Check 2022)  द्वारा निम्न सिंचाई उपकरणों के लिए आवेदन माँगे थे, जो इस प्रकार है –

  • स्प्रिंकलर सेट,
  • रेनगन सिस्टम,
  • पाईप लाईन सेट,
  • पम्प सेट (डीजल/विद्युत)।

यह भी पढ़िए….किसानों को इस योजना से आधी कीमत में मिलेगा ट्रैक्टर, जल्द आवेदन करें, जाने पूरी प्रक्रिया

सरकार द्वारा चलाई जा रही इन 10 कृषि योजनाओं से किसानों को मिलेगी सब्सिडी, जानिए योजनाएं

यह किसान सब्सिडी पर ले सकेंगे यंत्र

कृषि विभाग ने अलग-अलग जिले एवं किसान (Sinchai Yantr Subsidy list Check 2022) वर्ग के अनुसार यह कंप्यूटरीकृत लॉटरी निकाली गई है। इस लिस्ट में लक्ष्य से अधिक किसानों का नाम है, जिसमें यदि चयनित किसान यंत्र नहीं लेते हैं, तो वह यंत्र अन्य किसानों को लेने का मौका दिया जाएगा।

उदहारण के तौर पर, यदि किसी जिले में 20 किसानों को पम्प सेट Alloted किया गया है तो, उसके अलावा 15 अन्य किसानो को वेटिंग (waiting) में है। अर्थात 20 किसानों में से यदि 4 किसान  (Sinchai Yantr Subsidy list Check 2022) किसी कारणवश यंत्र नहीं लेेते है तो वेेटिंग (waiting) वाले 4 किसानों को यंत्र दिया जााएगा।

कृषि सिंचाई यंत्र सब्सिडी लिस्ट कैसे देखें ?

Sinchai Yantr Subsidy list Check 2022 | किसान को कृषि सिंचाई यंत्र सब्सिडी की लिस्ट चेक करने के लिए सबसे पहले मध्यप्रदेश कृषि विभाग के e-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल पर जाना हुआ।

  • पोर्टल पर जाने के बाद होम पेज को नीचे की ओर स्क्रॉल करें।
  • वहा आपको लॉटरी में चयनित आवेदन के कॉलम पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने पंजीकृत कृषक का पेज खुलकर सामने आएगा।
  • पंजीकृत कृषक पेज पर मांगी गई जानकारी जैसे वर्ष, विभाग, जिला, ब्लॉक, यंत्र/सामग्री, योजना, निर्माता, वर्तमान स्थिति तथा कृषक वर्ग इत्यादि की उचित जानकारी भर दे।

NOTE – याद रहे, कृषि सिंचाई यंत्र सब्सिडी की लिस्ट चेक करने के लिए डाली गई जानकारी में वित्तीय वर्ष 2022-23 ही डाले, व योजना का सही चयन करें।

समस्या आने पर यहां फोन करें

किसान को कृषि सिंचाई यंत्र अनुदान (Sinchai Yantr Subsidy list Check 2022) के बारे में अधिक जानकारी व अन्य किसी प्रकार समस्या आती है, तो वह मध्यप्रदेश कृषि विभाग द्वारा निम्न माध्यमों से संपर्क कर सकता हैं।

  • दूरभाष – 8109929355, 0755-4935001
  • ई-मेल – dbtsupport@crispindia.com

यह भी पढ़िए….MP मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना के तहत 90% अनुदान मिलेगा, जल्द करें आवेदन, जानिए प्रोसेस

सेवा सहकारी संस्थाओं से जुड़े लाखों किसानों के लिए बड़ी खबर, किसानों को होगा फायदा

किसानों को ट्रैक्टर एवं रोटावेटर खरीदने के लिए मिलेगी लाखों रुपए की सब्सिडी, जानें प्रोसेस

जुड़िये चौपाल समाचार से-

ख़बरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें, हम सब जगह हैं।

नोट :- धर्म, अध्यात्म एवं ज्योतिष संबंधी खबरों के लिए क्लिक करें।
नोट :- टेक्नोलॉजी, कैरियर, बिजनेस एवं विभिन्न प्रकार की योजनाओं की जानकारी के लिए क्लिक करें।

राधेश्याम मालवीय

मैं राधेश्याम मालवीय Choupal Samachar हिंदी ब्लॉग का Founder हूँ, मैं पत्रकार के साथ एक सफल किसान हूँ, मैं Agriculture से जुड़े विषय में ज्ञान और रुचि रखता हूँ। अगर आपको खेती किसानी से जुड़ी जानकारी चाहिए, तो आप यहां बेझिझक पुछ सकते है। हमारा यह मकसद है के इस कृषि ब्लॉग पर आपको अच्छी से अच्छी और नई से नई जानकारी आपको मिले।
Back to top button

Adblock Detected

Please uninstall adblocker from your browser.