कृषि समाचार

सोयाबीन व सोया उत्पादों की आपूर्ति व स्टाक रिपोर्ट जारी, नए सीजन में सोयाबीन के भाव यह रहेंगे

सोयाबीन एवं सोया उत्पादों की ताजा रिपोर्ट जारी हुई है। इस रिपोर्ट का असर नए सोयाबीन के भाव (Soyabean Bhav report 2022) पर क्या पड़ेगा जानिए।

Soyabean Bhav report 2022 | सोयाबीन के भाव को लेकर किसान साथियों में काफी जिज्ञासा है। क्योंकि सोयाबीन का सीजन शुरू होने वाला है यदा-कदा मंडियों में सोयाबीन की आवक नए सोयाबीन की आवक होने लगी है मंदसौर मंडी में सोयाबीन का श्रीगणेश हो चुका है। नए सोयाबीन का भाव यहां 11000 रुपए प्रति क्विंटल रहा। इधर उज्जैन में भी नए सोयाबीन की आवक हो चुकी है यहां पर नए सोयाबीन के भाव 4000 एवं 5000 रुपए प्रति क्विंटल के बीच रहे।

इस बीच अरविंद के भाव को प्रभावित करने वाली सोयाबीन सोया उत्पादों (सोयाबीन बड़ी ) की आपूर्ति एवं स्टाक की ताजा रिपोर्ट जारी हुई है इस पर रिपोर्ट के पश्चात सोयाबीन के भाव पर असर पड़ेगा।

सोयाबीन स्टॉक भारी-भरकम है

सोपा की रिपोर्ट के अनुसार किसानों और स्टाकिस्टों (Soyabean Bhav report 2022) ने आगे ऊंची कीमतों की उम्मीद में अच्छा स्टाक अपने हाथ में रोक कर रखा है। किसानों और ऐसे संस्थानों के पास 40 लाख टन से ज्यादा स्टाक था। 12 से 13 लाख टन अगस्त-सितंबर में क्रशिंग कर दिया जाता है तो भी नए आइल ईयर (अक्टूबर) की शुरुआत 27.72 लाख टन स्टाक के साथ होगी। जो कि एक रिकार्ड होगा। सोपा की रिपोर्ट के अनुसार जारी आइल ईयर यानी अक्टूबर 2021 से जुलाई 2022 तक कुल 67.5 लाख टन सोयाबीन (Soyabean Bhav report 2022) की क्रशिंग हुई। जो कि बीते वर्ष से 23 प्रतिशत कमजोर है। बीते साल इसी अवधि में 87.5 लाख टन क्रशिंग हुई थी।

सोयाबीन के निर्यात में कमी आई

भारतीय बाजार में सोयाबीन (Soyabean Bhav report 2022) की उच्च कीमतों के कारण सोया मील का निर्यात भी कमजोर पड़ा है। सोयामील के निर्यात में जुलाई तक करीब 69 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है। जबकि देश में सोयामील की खपत बीते वर्ष से करीब 1 लाख टन ज्यादा होकर 55 लाख टन रही।

सोपा के निदेशक डीएन पाठक के अनुसार इस खरीफ सीजन में सोयाबीन (Soyabean Bhav report 2022) की बुवाई का रकबा बेहतर रहा है। कृषि मंत्रालय के आंकड़े भी यही कह रहे हैं। कृषि मंत्रालय के अनुसार117.50 लाख हेक्टेयर में सोयाबीन की बुवाई हुई है।अच्छी बुवाई और बेहतर कैरी ओवर स्टाक के आने वाले दिनों में सोयाबीन और तेल के दामों में नरमी देखने को मिल सकती है।

चालू सीजन में सोयाबीन के भाव यह रहने की संभावना

अक्टूबर से शुरू होने वाले नए आइल ईयर 2022 की शुरुआत सोयाबीन के बेहतर और रिकार्ड कैरी फारवर्ड स्टाक के साथ होने जा रही है। सोयाबीन (Soyabean Bhav report 2022) आइल प्रोसेसर्स एसोसिएशन (सोपा) ने सोयाबीन व सोया उत्पादों की ताजा आपूर्ति और स्टाक रिपोर्ट जारी करते हुए यह दावा किया है।

सोपा की रिपोर्ट से अब उम्मीद जताई जा रही है कि अच्छे एंडिंग स्टाक के असर से अब सोयाबीन की कीमतों (Soyabean Bhav report 2022) पर दबाव देखने को मिलेगा और दामों में नरमी आ सकती है, यानी कि आने वाले चालू सीजन में सोयाबीन के भाव स्थिर बने रहेंगे व्यापारियों के अनुसार सोयाबीन के भाव 3500 से लेकर 5000 रुपए प्रति क्विंटल के बीच रहने के आसार हैं।

यह भी पढ़िए… लहसुन के भाव को लेकर बड़ी खबर ; 2022 में लहसुन के भाव बढ़ेंगे या नहीं जानिए

मंडी में नया सोयाबीन 4444 से 8511 रुपए बिका

कृषि उपज मंडी उज्जैन में नए सोयाबीन की नई आवक (Soyabean Bhav report 2022) शुरू हो गई है। 2 बोरी 8511 रुपए और 4444 रुपए 2 कट्टी बिकी। पुराना सोयाबीन ऊंचे में 5225 रुपए बिका। व्यापारियों के अनुसार अंतराष्ट्रीय मार्केट में सोयाबीन के भाव नीचे जाने से देशभर का सोयाबीन कम से के भावों पर बिक रहा है। आगामी 15-20 दिन में नए सोयाबीन की बड़ी आवक शुरू हो जाएगी। विदेशों में सोयाबीन का बड़ा स्टॉक (Soyabean Bhav report 2022) होने की खबर से तेजी को सपोर्ट मिलना मुश्किल माना जा रहा है।

यह भी पढ़िए… सोयाबीन भाव को लेकर किसानों के लिए अच्छी खबर, जानें भाव कि आगे क्या स्थिति रहेगी

तेल के भाव में भारी गिरावट

सोयाबीन कारोबारियों (Soyabean Bhav report 2022) के मुताबिक डीओसी के नीचे भाव में सौदे नहीं होने से प्लांटों को अब सीजन में नई प्लानिंग करना पड़ेगी। सोयाबीन का स्टॉक अधिक रहने के कारण एवं सोयाबीन प्लांट की खरीदी कमजोर रहने के कारण तेल के भाव में भी गिरावट बनी हुई है।

यह भी पढ़िए…. सोयाबीन के औसत भाव में खासा इजाफा, जानिए आगे सोयाबीन के भाव क्या रहेंगे?

सोयाबीन एवं अन्य कृषि जिंसों के ताजा भाव

गेहूं लोकवन (Soyabean Bhav report 2022) आवक 1800 बोरी 2110 से 2634 मालवराज आवक 2400 बोरी 1980 से 2096 पूर्णा आवक 270 बोरी 2290 से 2411 सोयाबीन नई आवक 2800 बोरी 5225 से 8511.25 चना विशाल आवक 20 बोरी 3700 से 4551 चना डालर आवक 17 बोरी 6676 से 9701 बटला आवक 9 बोरी 2650 से 4221 रुपए। आलू आवक 400 कट्टे 1200 से 1700 रुपए प्याज आवक 11000 कट्टे 600 से 1100 रुपए। लहसुन आवक 5000 कट्टे 1000 से 2700 रुपए।

यह भी पढ़िए…सोयाबीन के भाव सोयाबीन तेल पर निर्भर : वर्तमान में सोयाबीन तेल के क्या रेट है जानें

सोयाबीन फसल की आधी उम्र हुई, अच्छी पैदावार के लिए किसान साथी अब यह करें

आपको चौपाल समाचार का यह आलेख अच्छा लगा हो तो इसे जरूर शेयर करें और नीचे दिए गए माध्यमों से जुड़कर हर खबर से अपडेट रह सकते है।

जुड़िये चौपाल समाचार से-

ख़बरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।

नोट :- धर्म, अध्यात्म एवं ज्योतिष संबंधी खबरों के लिए क्लिक करें।
नोट :- टेक्नोलॉजी, कैरियर, बिजनेस एवं विभिन्न प्रकार की योजनाओं की जानकारी के लिए क्लिक करें।

राधेश्याम मालवीय

मैं राधेश्याम मालवीय Choupal Samachar हिंदी ब्लॉग का Founder हूँ, मैं पत्रकार के साथ एक सफल किसान हूँ, मैं Agriculture से जुड़े विषय में ज्ञान और रुचि रखता हूँ। अगर आपको खेती किसानी से जुड़ी जानकारी चाहिए, तो आप यहां बेझिझक पुछ सकते है। हमारा यह मकसद है के इस कृषि ब्लॉग पर आपको अच्छी से अच्छी और नई से नई जानकारी आपको मिले।
Back to top button

Adblock Detected

Please uninstall adblocker from your browser.