सोयाबीन का स्टॉक करने वालों में हड़कंप, जानिए सोयाबीन व अन्य कृषि जिंसों के भाव
इस वर्ष सोयाबीन के भाव (Soyabean Bhav) में तेजी का रुख नहीं है। सोयाबीन सहित अन्य कृषि जिंसों के ताजा भाव जानिए।
Soyabean Bhav | सोयाबीन का स्टॉक करने वाले व्यापारियों में इस वर्ष हड़कंप मचा हुआ है। इसकी वजह से सोयाबीन के भाव में अब तक मंदी चली आ रही। सोयाबीन की बोवनी का समय नजदीक आने तक यह मंदी खत्म नहीं हुई है। हालांकि वर्तमान में बीज वाले सोयाबीन की डिमांड अच्छी बनी हुई है। मंडियों में इंपोर्ट वाला सोयाबीन 8000 रूपए बताया गया है। व्यापारियों के पास बेचने के लिए सोयाबीन ग्रेडिंग बीज वाला ज्यादा डंप है। ऊंचे भाव का खरीदा सोयाबीन ब्याज, भाड़े से भारी पड़ रहा है। किसानों के पास अच्छी किस्म का सोयाबीन होने से बीज व्यापार भी प्रभावित होने की संभावना है।
सोयाबीन के भाव (Soyabean Bhav) में सुर्खी नहीं
गत वर्ष सुर्खी बने 10 हजार रुपए क्विंटल के भाव का इस साल रंग उड़ चुका है। सस्ते का दौर इस साल इसलिए माना जा रहा है की सरकार तेल की कीमतों को घटाने के लिए कड़ी कार्यवाही भी करने लगी है। स्टॉक वालों ने अनेक को सोयाबीन बेचना दर्शा कर स्टॉक सीमित करना शुरू कर दिया है। मंडी बोर्ड का सारा अमला निर्यात वाले गेहूं पर लगा था। इधर सोयाबीन पर पकड़ कमजोर होने लगी।
सोयाबीन में आरवीएस 1135 व अन्य नई वैरायटीयों की मांग ज्यादा
किसान नई उपज की तैयारी में व्यस्त हो गए एक दो बार की बारिश के बाद मालवा अंचल में सोयाबीन की बोवनी शुरू हो जाएगी। मंडी में आरवीएस सोयाबीन 11250 रुपए के भाव तक बिक रहा है। किसानों को अब नई वैरायटी का बीज चाहिए। 9560 को कम पसंद किया जा रहा है। किसान इस समय मंडी में अपने द्वारा स्टॉक किया गया सोयाबीन बेच रहे हैं एवं बीज वाला सोयाबीन खरीद रहे हैं। इससे मंडियों में गेहूं के बाद फिर से चहल-पहल बढ़ गई है।
सोयाबीन बीज के लिए उज्जैन मंडी देश भर में प्रसिद्ध
Soyabean Bhav | उज्जैन मंडी सोयाबीन बीज में देशभर में नंबर वन बनी हुई है। महाराष्ट्र में मालवा के सोयाबीन बीज वर्षों तक बिका अब महाराष्ट्र मालवा के कारण सोयाबीन बीज में नंबर वन बन गया जर्मिनेशन भी आ गया। ग्वालियर लाइन की नई ग्राहकी उज्जैन वालों को मिल गई 50 से 60 फ़ीसदी बीज की बिक्री उज्जैन मंडी से हो गई। अभी भी बाहरी ग्राहकों की आवाजाही चल रही है। धामनोद, सनावद बड़वाह के किसान और व्यापारी मंडी में ग्रेडिंग सोयाबीन बेचने आ रहे। इन्हें आसपास की बड़ी मंडियों से उज्जैन मंडी में अधिक भाव मिल रहा है।
लहसुन में नरमी का वातावरण
इधर लंबे अरसे से लहसुन में चली आ रही मंदी का दौर खत्म नहीं हो पा रहा है। मंडियों में अब लहसुन की आवक बढ़ गई है। लहसुन की आवक थोड़ी मात्रा में बढ़ने की वजह के साथ ग्राहकी कमजोर रहने से भावों में नरमी का वातावरण बना हुआ है। लहसुन में बीमारी लग जाने से किसानों को इस पैदावार में घटा होने की प्रबल आशंका व्यक्त की जा रही है।
लहसुन ऊटी 3500 से 3700, सुपर बोल्ड 2800 से 3000, बोल्ड 2300 से 2600, एवरेज 1300 से 1800, बारिक 300 से 500 रुपए। प्याज बेस्ट क्वालिटी 1300 से 1450, एवरेज 1100 से 1300, गोल्ट 500 से 750 गोल्टी 200 से 350 रुपए। आलू बेस्ट क्वालिटी 1500 से 1600 एवरेज 1200 से 1400 गुल्ला 700 से 1000 (क्विंटल)।
प्रमुख मंडियों में कृषि जिंसों के भाव यह रहे
चिमनगंज कृषि उपज मंडी उज्जैन : गेहूं लोकवन 1657 से 2356, मालवराज पोशाक 1745 से 1982, पूर्णा 1845 से 2219, सोयाबीन आवक 5900 बोरी 6600 से 11250, चना देसी आवक 15 बोरी 3700 से 4380, चना विशाल आवक 79 बोरी 2600 से 4450, चना डालर आवक 170 बोरी 2680 से 8383, चना इटालियन आवक 8 बोरी 4152, बटला आवक 6 बोरी 1790 से 2590 रुपए। आलू आवक 500 कट्टे 1000 से 1500 रुपए। प्याज आवक 5000 कट्टे 1000 से 1400 रुपए। लहसुन आवक 2000 कट्टे 1000 से 3200 रुपए।
रतलाम मंडी : गेहूं लोक वन 1970 से 2374, चना इटालियन 4000 से 4401, चना विशाल 3950 से 4440, चना डालर 4000 से 8483, मेथी 4401 से 4600, सोयाबीन पीला 3900 से 7601, रायडा 6214, बटला शैलेश मटर 3000 से 4511, मूंग 5100 से 5841, लहसुन 490 से 4811, प्याज 351 से 1455 रुपए।
Soyabean Bhav | मंदसौर कृषि उपज मंडी में 17 जून शुक्रवार को 35 हजार 386 बोरी की आवक हुई । सबसे ज्यादा 19 हजार बोरी लहसुन और 7 हजार 500 बोरी गेंहू और 3 हजार 600 बोरी सोयाबीन की आवक रही ।
मंदसौर मंडी में यह रहे जिंसों के भाव : मक्का – – 2150 – 2226 ,उड़द – 3252 – 4701, सोयाबीन – 5811- 6950 , गेहूं 1800 – 2220, चना – 3900 – 4421 ,मसूर – 3850- 6500, धनिया 6800 -11400, लहसुन – 5000 – 6700, मेथी – 4350 – 5800, अलसी, 5821 – 6643 ,सरसो – 6191 – 6441, तारामीरा, 5100 – 5780, इसबगोल – 10501 -14111, प्याज – 150 – 1251 , कलौंजी – 8900 – 13800, तुलसी बीज,18801 – 18801, डालर चना – 4700 – 8350 ,तिल्ली – 7351 – 10050, मटर – 1500 – 4001, असालीया – 6170 – 6700, मुंग – 5081 – 5100
यह भी पढ़िए…
छोटे एवं सीमांत किसानों को सोयाबीन का बीज फ्री में मिलेगा, इनसे करें संपर्क
सोयाबीन, मक्का, धान एवं अन्य फसलों का बीज खरीदने पर किसानों को मिलेगी सब्सिडी
सोयाबीन बीज का परीक्षण इस प्रकार घर बैठे चंद मिनटों में करें
सोयाबीन की बंपर पैदावार के लिए यह 5 गलतियां भूल कर भी न करें, अच्छी पैदावार के लिए यह करें
जुड़िये चौपाल समाचार से-
ख़बरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।