सोयाबीन के भाव स्थिर, सोयाबीन बेचने को लेकर किसानों को यह सलाह दे रहे विशेषज्ञ
एमपी की मंडियों में सोयाबीन के भाव (soybean bhav in Mandi) स्थिर चल रहे हैं। सोयाबीन बेचने को लेकर विशेषज्ञ किसानों को अब क्या सलाह दे रहे हैं जानिए
soybean bhav in Mandi ; पिछले 1 सप्ताह से सोयाबीन के भाव में कोई खास तेजी-मंदी नहीं हो रही है। जिसके कारण मंडियों में सोयाबीन की आवक होने लगी है। किसान कम भाव पर सोयाबीन बेचने के मूड में नहीं है। यही कारण है कि कई मर्तबा मंडी नीलाम में सोयाबीन के भाव तय होने के बाद किसान अनुबंध निरस्त तक करवा लेते हैं। जानकार बताते हैं कि विश्वव्यापी तेल की मंदी का असर सोयाबीन के भाव पर ज्यादा हो रहा है। मंडी नीलाम में प्लांट का सोयाबीन 5350-5450 रुपए तक ही बिक रहा है।
सोया तेल में मांग का अभाव ; सोयाबीन के भाव में गिरावट
सोयाबीन का भाव सोया तेल (soybean bhav in Mandi) पर बहुत कुछ निर्भर रहता है। सोया तेल के भाव में वैश्विक बाजार में आए दिन घट बढ़ चलने से कारोबारियों का सही चाल नहीं मिल रही है। बाजार में ग्राहकी का अभाव है। पुराने सौदों का माल धीरे-धीरे उठ रहा है। ऊपरी भावों पर मांग का अभाव है।
किसान सोयाबीन स्टॉक कर रहे
सोयाबीन के भाव घटने के बाद किसानी (soybean bhav in Mandi) माल की आवक कमजोर पड़ने लगी। सोयाबीन उत्पादक किसान आर्थिक रूप से सशख्ती हो गए हैं। अतः सोयाबीन में बड़ी मंदी के बाद बेचवाली की गति धीमी कर देते हैं। केएलसीई 125 मायनस बंद। शिकागो में रनिंग में सोया तेल 25 प्लस चल रहा था।
सोया तेल के भाव पर एक नजर
कांडला पाम 915 सोना रिफाइंड 1220 डीगम 1150 रुपए। लोकल प्लांटों में सोया तेल (soybean bhav in Mandi) विप्पी 1240 अवि 1235 केशव 1230 महेश 1235 रूचि 1240 नीमच लाइन 1220 से 1225 रुपए। कार्गों सर्वेक्षण सोसायटी जनरल ऑफ सर्विलांस के अनुसार नवंबर 2022 के दौरान मलेशिया से पाम आरबीडी तेल उत्पादों का निर्यात एक माह पूर्व अक्टूबर के 14.77 लाख टन के मुकाबले 2.8 प्रतिशत बढ़कर 15.19 लाख टन हुआ। जिसमें पाम तेल का निर्यात 2.84 लाख टन के मुकाबले 4.84 लाख टन और आरबीडी पाम तेल का निर्यात 73.295 टन की तुलना में 94072 टन हुआ,
जबकि पामोलीन का निर्यात 4.69 लाख टन (soybean bhav in Mandi) से घटकर 4.21 लाख टन आरबीडी पाम स्टेरिन का 1.53 लाख टन की तुलना में 1.64 लाख टन, कच्चा पाम कर्नेल तेल 21,400 टन के मुकाबले 19,900 टन, संसाधित पाम कर्नेल तेल का 45,759 टन की तुलना में 37,339 टन तथा ओलिया केमिकल का 52, 720 टन की तुलना में 56,445 टन का रहा।
नवंबर एवं दिसंबर माह के पहले सप्ताह के दौरान मलेशिया से यूरोपीय संघ के लिए पाम तेल (soybean bhav in Mandi) उत्पादों का निर्यात अक्टूबर माह के 3.34 लाख टन के मुकाबले 3.32 लाख टन, चीन को 3.43 लाख टन की तुलना में 2.63 लाख टन, पाकिस्तान का 35,500 टन की तुलना में 9 हजार टन, अमेरिका को 22,950 टन की तुलना में 31,100 टन और भारत का 1.66 लाख टन की तुलना में 3.55 लाख टन का निर्यात किया गया।
मंडी में सोयाबीन की वैरायटी अधिक दाम पर बिक रही
सोयाबीन का औसत (soybean bhav in Mandi) भाव ₹5000 से 5500 रुपए प्रति क्विंटल के बीच बना हुआ है इस बीच सोयाबीन के बीज के लिए खरीदी का क्रम अब तक चल रहा है मंडियों में सोयाबीन वैरायटी 2024 , सोयाबीन की किस्म 9305 नामक बीज वाला सोयाबीन 7000 रुपए तक बिक रहा है। वही सोयाबीन की किस्म आरवीएस 1135 की 8000 रुपए के आसपास बने हुए हैं। बिकी।
यह भी पढ़िए……सोयाबीन बगैर तेजी-मंदी के स्थिर, आवक में कमी, जानें सोयाबीन प्लांट भाव
दिसंबर में सोयाबीन भाव क्या रहेंगे? क्या कहती है सोयाबीन के भाव की रिपोर्ट, सब कुछ जानिए
सोयाबीन के भाव में फिर तेजी, जानें इंदौर उज्जैन एवं आगर ताजा मंडी भाव
आपको चौपाल समाचार का यह आलेख अच्छा लगा हो तो इसे जरूर शेयर करें और नीचे दिए गए माध्यमों से जुड़कर हर खबर से अपडेट रह सकते है।
जुड़िये चौपाल समाचार से-
ख़बरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।