सोयाबीन में फूल आ चुके हैं, इस समय किसान साथी यह गलती भूलकर भी ना करें
सोयाबीन की खेती (Soybean Crop 2022) के लिए यह समय महत्वपूर्ण है। इस दौरान कुछ सावधानियां रखने से पैदावार बढ़ जाएगी कृषि विशेषज्ञों से यह सावधानियां जानिए।
Soybean Crop 2022 | खरीफ की प्रमुख फसल सोयाबीन में फूल आ चुके हैं कहीं ना कहीं कोई से करे भी बनने लगे हैं। ऐसी अवस्था में आवश्यक है कि किसान सोयाबीन की देखरेख अच्छी तरह से करें वही कुछ ऐसा ना करें जिससे कि उत्पादन प्रभावित हो जाए।
इस खबर में कृषि विशेषज्ञों से हम यही जानेंगे कि वर्तमान समय में सोयाबीन के लिए क्या करना चाहिए कौन सी खाद या दवाई का इस्तेमाल उचित रहेगा। साथ ही यह भी जानेंगे कि लगातार पानी गिरने की दशा में किसानों को क्या करना उचित रहेगा?
किसान इन बातों का ध्यान रखें (Soybean Crop 2022)
- लगातार वर्षा होने की स्थिति में अपने खेत से जल निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित करें।
- अपने खेत की नियमित निगरानी करें एवं 3-4 जगह के पौधों को हिलाकर सुनिश्चित करें कि क्या आपके खेत में किसी इल्ली/कीट का प्रकोप हुआ है या नहीं और यदि है, तो कीड़ों की अवस्था क्या हैं? तदनुसार उनके नियंत्रण के उपाय अपनाएं।
- सोयाबीन में कीटनाशक एवं खरपतवारनाशक के मिश्रित उपयोग का संयोजन अभी तक केवल निम्न 3 कीटनाशक एवं 2 खरपतवारनाशकों के लिए ही अनुशंसित किया गया है। सोयाबीन की फसल में अब फूल आने लगे हैं इसलिए भूल कर भी खरपतवार नाशक का प्रयोग ना करें।
- खेत में यदि खरपतवार अभी भी है तो नींदाई गुराई से उन्हें नष्ट करें।
- पीला मोज़ेक रोग से सुरक्षा हेतु रोगवाहक कीट सफेद मक्खी के नियंत्रण के लिए अपने खेत में विभिन्न स्थानों पर पीला स्टिकी ट्रैप लगाएं।
- कीटनाशक के छिड़काव के लिए पानी की अनुशंसित मात्रा का उपयोग करें (नेप्सेक स्प्रेयर से 450 लीटर/हे. या पॉवर स्प्रेयर से 120 लीटर/हे. न्यूनतम)।
- कीटनाशक के छिड़काव हेतु कोन नोजल का उपयोग करें। सोयाबीन में पक्षियों की बैठने हेतु ‘T’ आकार के बर्ड पर्चेस लगाएं।
- किसी भी प्रकार का कृषि आदान क्रय करते समय दुकानदार से हमेशा पक्का बिल लें, जिस पर बैच नंबर एवं एक्सपायरी दिनांक स्पष्ट लिखी हो।
- सोयाबीन(Soybean Crop 2022) का जैविक उत्पादन लेने वाले किसान कृपया पत्ती खाने वाली इल्लियों (सेमीलूपर, तम्बाकू की इल्ली) से फसल की सुरक्षा एवं प्रारम्भिक अवस्था में रोकथाम हेतु बेसिलस थुरिन्जेंसिस अथवा ब्युवेरिया बेसिआना या नोमुरिया रिलेयी (1.0 ली/ हेक्टेयर) का प्रयोग करें।
- तम्बाकू की इल्ली एवं चने की इल्लियों के प्रबंधन हेतु बाजार में उपलब्ध कीट विशेष फेरोमेन ट्रैप या प्रकाश प्रपंच लगाएं।
यह भी पढ़िए….सोयाबीन को तंबाकू इल्ली के प्रकोप से कैसे बचाएं
जानिए, सोयाबीन की फसल में तनाछेदक किट नियंत्रण कैसे करें?
किसान इस समय भूलकर भी यह कार्य न करें
Soybean Crop 2022 | लगातार पानी गिरने की दशा में सोयाबीन की फसल में पीलापन आने की खबरें आने लगी है। ऐसी दशा में किसान भूलकर भी सोयाबीन की फसल में यूरिया खाद का इस्तेमाल ना करें।
वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक डॉ आर डी खरे के मुताबिक किसान यदि सोयाबीन की फसल में अत्याधिक यूरिया का प्रयोग करते हैं तो इससे फसल की बढ़वार हो जाएगी लेकिन फूल एवं फल पर विपरीत प्रभाव पड़ेगा फूल झड़ने लगेंगे।
वहीं फलियां (Soybean Crop 2022) भी कमजोर हो सकती है। डॉ खरे के अनुसार इसके स्थान पर हल्की मात्रा में प्रति बीघा के मान से 4 किलो नाइट्रोजन सोयाबीन की फसल को दिया जा सकता है।
यह भी पढ़िए….सोयाबीन में पीला मोजेक रोग फैलाने वाली सफेद मक्खी किट से फसल को कैसे बचाएं, जानिए
फसल को इल्लियों के प्रभाव से बचाने के लिए यह करें
सोयाबीन फसल (Soybean Crop 2022) में तम्बाकू की इल्ली एवं चने की इल्लियों के प्रबंधन हेतु बाजार में उपलब्ध कीट विशेष फेरोमोन ट्रैप या प्रकाश प्रपंच लगाये। तम्बाकू की इल्ली के नियंत्रण हेतु निम्न में से किसी एक कीटनाशक का छिडकाव करने की सलाह है। इससे पत्ती खाने वाली अन्य इल्लियों (चने की इल्ली या सेमीलूपर इल्ली) का भी नियंत्रण होगा।
लैम्बडा सायहेलोथ्रिन 4.90 सीएस (300 मिली प्रति हेक्टेयर) या क्विनालफॉस 25 ईसी (1 लीटर प्रति हेक्टेयर) या क्लोरएन्ट्रानिलिप्रोल 18.5 एससी (150 मिली प्रति हेक्टेयर) या इमामेक्टिन बेंजोएट 1.90 (425 मिली प्रति हेक्टेयर) या इंडोक्साकार्ब 15.8 एससी (333 मिली प्रति हेक्टेयर) या प्रोफेनोफॉस 50 ईसी (1 लीटर प्रति हेक्टेयर) या स्पायनेटोरम 11.7 एससी (450 मिली प्रति हेक्टेयर)।
यह भी पढ़िए….सोयाबीन में लग रहे पीले रंग के घातक रोग को कैसे रोके, अच्छी पैदावार के लिए यह करें किसान
कामलिया कीट की रोकथाम के लिए यह करें
Soybean Crop 2022 | कुछ क्षेत्रों में बिहार हेयरी कैटरपिलर (कामलिया कीट) का प्रकोप प्रारंभ होने की सूचना हैं। किसानों को सलाह है कि प्रारंभिक अवस्था में झुण्ड में रहने वाली इन इल्लियों को पौधे सहित खेत से निष्कासित करें।
एवं इसके नियंत्रण हेतु फसल पर क्विनालफॉस 25 ईसी (1 लीटर प्रति हेक्टेयर) या लैम्बडा सायहेलोथ्रिन 4.90 सीएस, 300 मिली प्रति हेक्टेयर या इंडोक्साकार्ब 15.8 एससी, 333 मिली प्रति हेक्टेयर का छिडकाव करें। कुछ क्षेत्रो में रायजोक्टोनिया एरिअल ब्लाइट का प्रकाप होने की सूचना प्राप्त हुई है। कृषकों को सलाह हैं कि नियंत्रण के लिए हेक्साकोनाझोल 5 ईसी (1 मिली प्रति लीटर पानी) का छिडकाव करें।
सोयाबीन (Soybean Crop 2022) का जैविक उत्पादन लेने वाले किसान कृपया पत्ती खाने वाली इल्लियों (सेमीलूपर, तम्बाकू की इल्ली) से फसल की सुरक्षा एवं प्रारंभिक अवस्था में रोकथाम हेतु बेसिलस थुरिन्जिएन्सिस अथवा ब्युवेरिया बेसिआना या नोमुरिया रिलेयी (1 लीटर प्रति हेक्टेयर) का प्रयोग करें।
यह भी पढ़िए….कम लागत में सोयाबीन आवक अधिक होगी , सोयाबीन की जैविक खेती के बारे में जानिए
जुड़िये चौपाल समाचार से
ख़बरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें, हम सब जगह हैं।
नोट :- धर्म, अध्यात्म एवं ज्योतिष संबंधी खबरों के लिए क्लिक करें।
नोट :- टेक्नोलॉजी, कैरियर, बिजनेस एवं विभिन्न प्रकार की योजनाओं की जानकारी के लिए क्लिक करें।