कृषि समाचार

सोयाबीन, गेहूं, चना, मूंग, प्याज, लहसुन एवं अन्य कृषि जिंसों के आज के मंडी रेट जानें

मंडियों में गेहूं की आवक कमजोर हो गई है सोयाबीन (Soybean or Gehu Ke Mandi Rate) की आवक बढ़ गई है। सभी फसलों के ताजा रेट यह है।

Soybean or Gehu Ke Mandi Rate : गेहूं निर्यात के प्रतिबंध के पश्चात से ही मंडियों में गेहूं के भाव को लेकर मंदी का दौर चला रहा है जो अब तक खत्म नहीं हो पाया है। यही हालत पाम तेल में गिरावट के बाद सोयाबीन की हो रही है सोयाबीन के भाव भी 6000 से 7000 रुपए के मध्य बने हुए हैं। इधर मंडियों में चना एवं प्याज के भाव में बढ़ोतरी हुई है। हालांकि लहसुन के भाव अभी भी कम ही बने हुए हैं। इंदौर मंडी में

आटा-मैदा के निर्यात प्रतिबंध लगाने की अफवाह

गेहूं मिल क्वालिटी, मालवराज के दाम (Soybean or Gehu Ke Mandi Rate) लगातार नरम बने हुए हैं। पूर्णा क्वालिटी गेहूं में भी उठाव नहीं है। बारिश के बावजूद बाजार में मजबूती नहीं दिख रही। आगे सरकार द्वारा आटा-मैदा के निर्यात प्रतिबंध लगाने की अफवाह बाजार में मिलों की खरीदी को भी कमजोर बनाए हुए है। मक्का में लगातार मजबूती जारी है। नाफेड द्वारा चना टेंडर बिक्री के लिए निकालने से पिछले दिनों मंडियों में मुनाफा वसूली की बिकवाली देखने को मिल रही है लेकिन अब आवक घटने से कीमतें स्थिर हो गई हैं। दरअसल, नाफेड ने 2018, 2019 और 2020 का चना बिक्री के लिए निकाला है। इस सीजन में अब तक 25 लाख टन से अधिक चना खरीद लिया है। नाफेड के पास अब कुल लगभग 32 लाख (25 प्लस 7) टन चना स्टाक जमा हो चुका है। इसके अलावा व्यापारियों और स्टाकिस्टों के पास भी अच्छा खासा स्टाक बताया जा रहा है।

यह भी पढ़िए…मध्य प्रदेश के गेहूं को विदेश में मिली पहचान, रिकॉर्ड तोड़ हुआ निर्यात, आप भी जानिए एमपी के गेहूं की खासियत

गेहूं की वैश्विक पैदावार घटी, औसत भाव में जोरदार बढ़ोतरी हुईं, जानिए भारत की स्थिति

प्याज में आंशिक नरमी, गेहूं की आवक बढ़ी, भाव में गिरावट, अन्य फसलों के भाव जानिए

चना के भाव मजबूती लिए हुए

चना बाजार इस साल पूरी तरह नाफेड के बिक्री नीति पर तय करेगा। सरकार ने चना उत्पादन 139 लाख टन लगाया है। नाफेड द्वारा भारी भरकम खरीदी के बाद मंडियों में चना की आवक कमजोर रहने की उम्मीद है। बारिश के साथ अब चने में डंक लगने के कारण आगे अच्छी क्वालिटी चने में मांग रहेगी। सरकार के पास चने का बफर स्टाक अच्छा बताया जा रहा है। इसलिए केंद्र और राज्य के सरकारी योजनाओं में अच्छी खपत है। फिलहाल चने में लेवाली कमजोर रहने से भाव मजबूती पर टिके हुए हैं। चना कांटा 4650-4675 रुपये प्रति क्विंटल बोला गया।

प्याज की आवक बढ़ने की संभावना

ऐसी आम धारणा है कि उत्पादकों के पास प्याज का स्टॉक बड़ी मात्रा में है। इससे बाजार में यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि अब प्याज की आवक बढ़ेगी। आलू, प्याज एवं लहसुन के भागों में लगभग स्थिरता रही। प्याज 40000, लहसुन 7 से 8000, आलू 10000 कट्टे एवं आगरा से तीन ट्रक की आवक रही। प्याज बेस्ट क्वालिटी 1300 से 1500, एवरेज 1100 से 1300, गोल्टा 500 से 700, गोल्टी 300 से 350 रुपए। आलू बेस्ट क्वालिटी 1500 से 1600, एवरेज 1200 से 1400, गुल्ला 800 से 1000, आगरा 1300 से 1550, रुपए। लहसुन ऊटी 3000 से 3300, सुपर बोल्ड 2800 से 3000, बोल्ड 2400 से 2600 एवरेज 1300 से 1800, बारीक 300 से 600 रुपए।

मूंग के दाम में आई गिरावट थमी

मूंग में नीचे दामों पर बिकवाल पीछे हटने के कारण घटते दामों में आज रुकावट आई है। मूंग 5900-6000 एवरेज 5000-5500 रुपये प्रति क्विंटल बोला गया। उड़द दाल में मिलों की बिकवाली कम होने से भाव में तेजी रही। उड़द दाल और उड़द मोगर में 100 रुपये की तेजी रही। मसूर में सीमित पूछपरख रहने से भाव में सुधार रहा। मसूर 25 रुपये बढ़कर 6800-6825 रुपये प्रति क्विंटल बोली गई। तुवर, उड़द में कामकाज सामान्य रहा। भाव स्थिर रहे।

मंडियों में कृषि जिंसों के भाव

मंदसौर मंडी भाव ; मंदसौर कृषि उपज मंडी में 22 जून बुधवार को 29 हजार 493 बोरी की आवक हुई । सबसे ज्यादा 17 हजार बोरी लहसुन और 4 हजार 500 बोरी गेंहू और 3 हजार 500 बोरी सोयाबीन की आवक रही। मक्का – – 2181 – 2358 ,उड़द – 5000 – 5900, सोयाबीन – 5800 – 6500 , गेहूं 1850 – 2119, चना – 3900 – 4420 ,मसूर – 5900 – 6700, धनिया 8500 -10590, लहसुन – 500 – 7600, मेथी – 4380 – 5699, अलसी, 5800 – 6650 ,सरसो – 5800 – 6431, तारामीरा, 4500 – 5150, इसबगोल – 8180 -13701, प्याज – 200 – 1315 , कलौंजी – 5800 – 13300, तुलसी बीज,5200 – 17501, डालर चना – 3400 – 8270 ,तिल्ली – 5300 -10300, मटर- 2800 – 3597, असालीया -6686 – 6990, मुंग – 2800 – 5451

उज्जैन मंडी ; गेहूं आवक 4100 बोरी लोकवन 1605 से 2362, मालवराज 1800 से 1945, पूर्णा 2037 से 2339, शरबती 2452, सोयाबीन आवक 6100 बोरी 6200 से 9051, चना विशाल आवक 116 बोरी 2071 से 4426, चना डॉलर आवक 150 बोरी 3400 से 9000, बटला आवक 2 बोरी 3101 रुपए। आलू आवक 500 कट्टे 1000 से 1500, प्याज आवक 4000 कट्टे 1000 से 1400, लहसुन आवक 1500 कट्टे 1000 से 2800 रुपए।

जावरा मंडी ; गेहूं 10000, चना 1500, सोयाबीन 3000, मेथी 2000 बोरी, लहसुन 5000 कट्टे की आवक रही। गेहूं 1850 से 2600, चना 4000 से 4500, डॉलर 7000 से 8600, मसूर 6000 से 6500, रवा 5800 से 6400, पोस्तादाना 80000 से 127000 मेथी 4500 से 7600, कलौंजी 10000 से 13300, तिल 8000 से 10000, लहसुन 1000 से 8800, प्याज 300 से 1400 रुपए।

धामनोद ; गेहूं 1877 से 2163, सोयाबीन 5105 से 6085, मौसमी चना 4005 से 4575 रुपए।

इंदौर मंडी में गेहूं मंडी भाव : गेहूं मिल क्वालिटी 2025-2050, मालवराज 1900- 1950,20-21 लोकवन 2300- 2350 पूर्णा 2200-2250 रुपये और मक्का मंडी में 2275-2300 रुपये क्विंटल।

इंदौर मंडी में दलहन के (Soybean or Gehu Ke Mandi Rate) दाम : चना कांटा 4650-4675, नया विशाल 4450-4550 मसूर 6800-6825 तुवर महाराष्ट्र सफेद 6300-6400 कर्नाटक 6450-6550 निमाड़ी 5300-6000 मूंग 5900-6000 एवरेज 5000-5500 उड़द बेस्ट बोल्ड 6800-7300 मीडियम 5500-6500 नया उड़द (गर्मी) 6700-7100 हलका 2500-4500 सरसों निमाड़ी 6300- 6500 रायड़ा 6100-6200 रुपये प्रति क्विंटल।

यह भी पढ़िए…मंडियों में सोयाबीन की आवक बढ़ी, भाव घटे ; प्याज के भाव बढ़ने लगे, जानिए सभी फसलों के भाव

सोयाबीन का स्टॉक करने वालों में हड़कंप, जानिए सोयाबीन व अन्य कृषि जिंसों के भाव

किसानों, व्यापारियों एवं निर्यातकों के लिए बड़ी खबर गेहूं के निर्यात पर से प्रतिबंध हटेगा

प्याज, लहसुन, गेहूं के भाव को लेकर बड़ी खबर; जानिए पूरे वर्ष इनके भाव क्या रहेंगे

जुड़िये चौपाल समाचार से-

ख़बरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।

नोट :- धर्म, अध्यात्म एवं ज्योतिष संबंधी खबरों के लिए क्लिक करें।

राधेश्याम मालवीय

मैं राधेश्याम मालवीय Choupal Samachar हिंदी ब्लॉग का Founder हूँ, मैं पत्रकार के साथ एक सफल किसान हूँ, मैं Agriculture से जुड़े विषय में ज्ञान और रुचि रखता हूँ। अगर आपको खेती किसानी से जुड़ी जानकारी चाहिए, तो आप यहां बेझिझक पुछ सकते है। हमारा यह मकसद है के इस कृषि ब्लॉग पर आपको अच्छी से अच्छी और नई से नई जानकारी आपको मिले।
Back to top button

Adblock Detected

Please uninstall adblocker from your browser.