पशुपालन

इंदौर आई 3 फीट की गाय.. मालिक का दावा – इसके दूध में सोना, इसकी कीमत जानकर चौंक जाएंगे आप

आंध्रप्रदेश से पुंगनूर गाय (Specification and price of Punganur cow) की नस्ल को इंदौर लाया गया। इसकी कीमत एवं क्या क्या खासियत है, जानें इस लेख में...

Specification and price of Punganur cow | आंध्रप्रदेश से इंदौर लाई गई एक गाय आकर्षण का केंद्र बन गई। हो भी क्यों न यह गाय बकरी के हाइट वाली दुनिया की बेहद छोटी गाय है। यह पुंगनूर गाय की नस्ल (Specification and price of Punganur cow) है। और यही नहीं इसके दूध की कीमत एवं गाय की कीमत जानकर आप हैरान हो जाएंगे।

पुंगनूर गाय की कीमत (Specification and price of Punganur cow)

पुंगनूर प्रजाति की मध्यप्रदेश आने वाली संभवत: पहली गाय है। 8 से 25 लाख रुपए तक कीमत वाली इस गाय की नस्ल का बछड़ा भी लाए हैं। एक गोपालक इसे आंध्र प्रदेश से इंदौर लाए हैं। दुनियाभर में मशहूर देश के प्रसिद्ध तिरूपति में भगवान तिरूपति बालाजी का अभिषेक और प्रसाद इसी नस्ल के दूध से होता रहा है।

देशभर में महज 1000 पुंगनूर गाय ही बचीं

ये देश में विलुप्त होती नस्लों (Specification and price of Punganur cow) में शामिल पुंगनूर गाय का जोड़ा है। इस गाय की अधिकतम हाइट 3 फीट होती है। यह दुनिया की सबसे छोटी गाय में शुमार है। लेकिन अब यह धीरे धीरे विलुप्त हो रही है। बता दे की, देशभर में पुंगनूर गाय की 1000 गाय ही बची है, इस गाय की नस्ल को आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले के गंगनूर में पाली जाती हैं।

यह भी पढ़िए…MP सरकार ऋण माफी व्यवस्था में करेगी बड़ा बदलाव, अब किसानों को मिलेगा यह फायदा

1800 किलोमीटर का सफर करके 8 दिन में इंदौर लाया गया गाय को

इस गाय (Specification and price of Punganur cow) को आंध्रप्रदेश से खरीदकर इंदौर में गाय पालने की शौकीन सत्तू शर्मा (पहलवान) लाए हैं। उन्होंने मोलभाव कर इस जोड़े के लिए सात लाख रुपए अदा किए। ये जोड़ा 1800 किलोमीटर का सफर करके 8 दिन में इंदौर लाया गया। यहां आते ही दोनों का नामकरण कर दिया। गाय का नाम रखा गंगा और मेल बछड़े का शंभू। सत्तू शर्मा का दावा है कि मध्यप्रदेश में पुंगनूर नस्ल का यह पहला जोड़ा है। देश में इन गायों की संख्या सिर्फ 1000 के आसपास ही रह गई है।

इसका गोमूत्र हाइली एंटी बैक्टीरियल, फसलों पर छिड़का जाता है

गंगा जिस नस्ल की गाय (Specification and price of Punganur cow) है, उसमें स्वर्ण तत्व पाए जाने का दावा किया जाता है। साथ ही, गोमूत्र अन्य गायों के मुकाबले मीठा रहता है। यह बात सत्तू शर्मा ने बताई है। पुंगनूर गाय का मूत्र हाइली एंटी बैक्टीरियल होता है। इसे आंध्र के किसान फसलों पर भी छिड़कते हैं। एक अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक इस नस्ल की गाय का मूत्र 10 रुपए प्रति लीटर बिकता है, गोबर 5 रुपए प्रति किलो तक बिकता है।

यह भी पढ़िए…बकरीपालन के लिए बकरियों की इन नस्लों का चयन करें, मिलेगा डबल मुनाफा

400 से 500 रुपए लीटर मिलता है दूध

तिरूपति स्थित भगवान वेंकटेश का अभिषेक भी गाय (Specification and price of Punganur cow) के दूध से होता रहता है। इसके घी के लड्डू बनते हैं। इंदौर लाई गई गाय फिलहाल दूध देने की स्थिति में नहीं है। 16 महीने की होने के बाद ये गाय मेटिंग और दूध देने की स्थिति में आएगी। इन गायों का दूध आंध्र प्रदेश में 400 से 500 रुपए लीटर में बिक जाता है।

इस गाय का दूध 8% फैट के साथ औषधीय गुणों से भी भरपूर होता है, जबकि सामान्य गाय के दूध में 3 से 3.5 प्रतिशत तक ही फैट मिलता है। गाय दिन में केवल 5 किलो ही चारा खाती है। रोज 5 लीटर तक दूध दे सकती है।

पुंगनूर गाय की खासियत

(Specification and price of Punganur cow)

  • पुंगनूर गाय का जोड़ा 25 लाख रुपए तक में बिकता है।
  • इन गायों की उम्र और हाइट के आधार पर भी कीमत तय की जाती है। इन्हें इंदौर लाने वालों का कहना है कि ओरिजिनल नस्ल आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले में ही मिलती है।
  • रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय नस्ल की पुंगनूर गाय एक प्राचीन नस्ल है, जिसे ऋषि-मुनि भी पालते थे। पुंगनूर गाय (Specification and price of Punganur cow) की देखभाल भी आसानी से हो जाती है। ये गाय ज्यादा चारा नहीं खाती और इसके दूध में सेहत के लिए अच्छा होता है। देश में जब विदेशी नस्लों को चलन बढ़ने लगा तो पुंगनूर गाय भी विलुप्त होने लगी।
  • आंध्र प्रदेश में 1 से 2 फीट लंबाई वाली पुंगनूर गाय भी मौजूद हैं।

यह भी पढ़िए….बकरी पालन के लिए इन हाइब्रिड नस्लों का चयन करें, होगा तगड़ा मुनाफा

मुर्गीपालन से होगी अच्छी कमाई, पोल्ट्री फार्म खोलने के लिए लोन पर मिल रही सब्सिडी, जानिए प्रक्रिया

पशु किसान क्रेडिट कार्ड पर मिलेगा डेढ़ लाख रुपए तक का लोन, पूरी प्रक्रिया यह रहेगी

किसान पशुओं का केसीसी बनाएं, भैंस पर 18000 व गाय पर मिलेंगे 15000 रुपए, जानिए पूरी प्रोसेस

आपको चौपाल समाचार का यह आलेख अच्छा लगा हो तो इसे जरूर शेयर करें और नीचे दिए गए माध्यमों से जुड़कर हर खबर से अपडेट रह सकते है।

जुड़िये चौपाल समाचार से-

ख़बरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें, हम सब जगह हैं।

नोट :- धर्म, अध्यात्म एवं ज्योतिष संबंधी खबरों के लिए क्लिक करें।
नोट :टेक्नोलॉजी, कैरियर, बिजनेस एवं विभिन्न प्रकार की योजनाओं की जानकारी के लिए क्लिक करें।

राधेश्याम मालवीय

मैं राधेश्याम मालवीय Choupal Samachar हिंदी ब्लॉग का Founder हूँ, मैं पत्रकार के साथ एक सफल किसान हूँ, मैं Agriculture से जुड़े विषय में ज्ञान और रुचि रखता हूँ। अगर आपको खेती किसानी से जुड़ी जानकारी चाहिए, तो आप यहां बेझिझक पुछ सकते है। हमारा यह मकसद है के इस कृषि ब्लॉग पर आपको अच्छी से अच्छी और नई से नई जानकारी आपको मिले।
Back to top button

Adblock Detected

Please uninstall adblocker from your browser.