योजनाएं

MP के किसानों के लिए अच्छी खबर ; बोरवेल व कुएं के लिए सरकार देगी 75,000 रूपए, लाभ लेने के लिए यहां आवेदन करें

सरकार किसानों को दे रही 75 हजार रुपए का अनुदान, इसके लिए कैसे करना है आवेदन (Subsidy on Irrigation planing 2022) और किन जिले के किसानों को लाभ मिलेगा, जाने

Subsidy on Irrigation planing 2022 | हमारे देश में केंद्र और अलग अलग राज्य की सरकारें किसानों की सुविधाओं को लेकर उनके हित में निर्णय लेते है। हाल ही केंद्र सरकार द्वारा PMKSN योजना, पीएम कुसुम योजना, पीएम कृषि सिंचाई योजना जैसी कई योजनाएं चलाई जा रही है।

इसके साथ ही मध्यप्रदेश सरकार भी किसानों के लिए राज्य स्तर पर योजनाएं संचालित कर रही है। किसानों को हो रही पानी की समस्या के चलते शिवराज सरकार ने यह निर्णय लिया है की, अब किसानों को बोरवेल, कुंए तथा तालाब खुदवाने पर 75,000 हजार रुपए की सब्सिडी सरकार की ओर से दी जाएगी। इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए पूरा आलेख पढ़े। हम इस आलेख में जानेंगे की

किसानों से मांगे गए आवेदन

सिंचाई व्यवस्था में सुधार के लिए ही मध्यप्रदेश सरकार (Subsidy on Irrigation planing 2022) एकीकृत बागवानी विकास मिशन के तहत किसानों को 75000 की सब्सिडी प्रदान कर रही है। इसके लिए मध्यप्रदेश सरकार की ओर से लक्ष्य जारी किए गए हैं।

इसके साथ ही राज्य के किसानों से आवेदन आमंत्रित किए गए है। राज्य के किसान लक्ष्य के अनुसार आवेदन करके तालाब/बोरवेल और कुएं के निर्माण हेतु सब्सिडी का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

यह भी पढ़िए….किसानों को नलकूप, बोरवेल व तालाब खुदवाने के लिए मिलेगा अनुदान, जानिए प्रोसेस

बोरवेल, कुएं एवं तालाब निर्माण पर इतनी सब्सिडी मिलेगी

मध्यप्रदेश उद्यानिकी विभाग की तरफ से एकीकृत बागवानी विकास मिशन- Integrated Horticulture Development Mission ( MIDH ) योजना के तहत व्यक्तिगत रूप से आवेदन करने पर किसान (Subsidy on Irrigation planing 2022) को जल संचयन प्रणाली (20*20*03) मीटर क्षेत्रफल वाले बोरवेल, कुएं तथा तालाब के लिए 125 रुपए प्रति घन मीटर की दर से अनुदान दिया जाएगा।

एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना के अंतर्गत एक किसान को किसी एक इकाई के निर्माण के लिए ही अनुदान दिया जाएगा। जिसकी शासन द्वारा इकाई लागत 1 लाख 50 हजार रुपए रखी गई है। जिस पर किसानों को इकाई लागत का 50 % या अधिकतम 75,000 रुपए का अनुदान दिया जाएगा। तालाब (Subsidy on Irrigation planing 2022) या टंकी (काली कपास मृदा क्षेत्र हेतु इकाई लागत का 20 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा।

यह भी पढ़िए….सोलर पंप लगाने पर मिल रही है सब्सिडी, ऑनलाइन आवेदन कैसे करें, स्टेप बाय स्टेप जानिए

इन जिलों के किसानों को मिलेगी सब्सिडी, आवेदन कर सकते है किसान

मध्यप्रदेश उद्यानिकी विभाग की ओर से सिंचाई व्यवस्था के लिए हर दम प्रयास किए जा रहे है। इसके तहत यहां बोरवेल, कुएं एवं तालाब निर्माण के लिए सब्सिडी का लाभ किसानों (Subsidy on Irrigation planing 2022) को प्रदान किया जा रहा है। इसके लिए उद्यानिकी विभाग की ओर से राज्य के 40 जिलों किसानों के लिए लक्ष्य जारी किए हैं।

भोपाल, हरदा, बैतूल, गुना, अशोक नगर, इंदौर, धार, अलीराजपुर, खरगौन, खंडवा, बुरहानपुर, देवास, रतलाम, मंदसौर, नीमच आगर मालवा, छिन्दवाड़ा, सिहोर, होशंगाबाद, ग्वालियर, दतिया, झाबुआ, बडबानी, उज्जैन, शाजापुर, जबलपुर, मंडला, रीवा, सतना, छतरपुर, दमोह, पन्ना, रायसेन, राजगढ़, विदिशा, डिडौरी, सीधी, सिंगरौली, सागर एवं टीकमगढ़ जिलों के किसान आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन को लेकर आवश्यक सूचना

  • मध्यप्रदेश के किसान ही उद्यानिकी विभाग (Subsidy on Irrigation planing 2022) की योजनाओं के पात्र है।
  • मध्यप्रदेश उद्यानिकी विभाग की ओर से नलकूप, कुएं तथा तालाब निर्माण के लिए सब्सिडी के लिए आवेदन 16 अगस्त 2022 से शुरू कर दिए गए हैं।
  • योजना का लाभ उठाने के लिए इच्छुक किसान इसमें लक्ष्य के अनुसार आवेदन कर सकते हैं।

यह भी पढ़िए….मुख्यमंत्री की इस योजना से किसानों के लिए घर से खेत तक बनेगा सड़क मार्ग, मिलेगा लाभ

आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज

उद्यानिकी विभाग की योजना (Subsidy on Irrigation planing 2022) के तहत बोरवेल, कुएं तथा तालाब निर्माण सब्सिडी प्राप्त करने के लिए किसान को आवेदन में निम्न आवश्यक दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, जो की इस प्रकार हैं –

  • आधार कार्ड,
  • जाति प्रमाण-पत्र,
  • पासपोर्ट साइज फोटो,
  • निवास प्रमाण-पत्र,
  • पट्टे की प्रति,
  • खेत का खसरा नंबर/बी-1,
  • बैंक पासबुक की फोटोकॉपी,
  • मोबाइल नंबर, आधार से लिंक होना चाहिए।

बोरवेल, कुएं तथा तालाब निर्माण सब्सिडी के लिए आवेदन कहा करें

  • सब्सिडी का लाभ लेने के लिए किसानों (Subsidy on Irrigation planing 2022) को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन का समय सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक का रहेगा।
  • आवेदन के लिए किसान सबसे पहले मध्यप्रदेश उद्यानिकी विभाग की अधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन करना होगा।

यह भी पढ़िए…. MP मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना के तहत 90% अनुदान मिलेगा, जल्द करें आवेदन, जानिए प्रोसेस

किसान मनरेगा योजना से फ्री में कुंवा निर्माण करवाएं, जानिए पूरी प्रक्रिया

जल्द करें आवेदन, अंतिम तारीख 25 अगस्त

अगर आप भी बोरवेल, कुएं तथा तालाब (Subsidy on Irrigation planing 2022) निर्माण सब्सिडी के लिए आवेदन करना चाहते है तो, जल्द ही आवेदन करवा ले। बता दे की, आप 25 अगस्त के बाद आप आवेदन नहीं कर सकते है। जिसके बाद विभाग के पोर्टल पर आवेदन की प्रक्रिया बंद कर दी जाएगी।

अधिक जानकारी व समस्या आने पर यहां संपर्क करें

उद्यानिकी विभाग की योजना (Subsidy on Irrigation planing 2022) के संबंध में अधिक जानकारी व आवेदन में किसी प्रकार की समस्या आने पर किसान निम्न माध्यमों द्वारा संपर्क कर सकते है।

मेल आईडी – mpfsts[dot]helpdesk[at]mp[dot]gov[dot]in

फोन नंबर – 0755-4059242

यह भी पढ़िए…. किसानों को ट्रैक्टर एवं रोटावेटर खरीदने के लिए मिलेगी लाखों रुपए की सब्सिडी, जानें प्रोसेस

सेवा सहकारी संस्थाओं से जुड़े लाखों किसानों के लिए बड़ी खबर, किसानों को होगा फायदा

जुड़िये चौपाल समाचार से-

ख़बरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें, हम सब जगह हैं।

नोट :- धर्म, अध्यात्म एवं ज्योतिष संबंधी खबरों के लिए क्लिक करें।
नोट :- टेक्नोलॉजी, कैरियर, बिजनेस एवं विभिन्न प्रकार की योजनाओं की जानकारी के लिए क्लिक करें।

राधेश्याम मालवीय

मैं राधेश्याम मालवीय Choupal Samachar हिंदी ब्लॉग का Founder हूँ, मैं पत्रकार के साथ एक सफल किसान हूँ, मैं Agriculture से जुड़े विषय में ज्ञान और रुचि रखता हूँ। अगर आपको खेती किसानी से जुड़ी जानकारी चाहिए, तो आप यहां बेझिझक पुछ सकते है। हमारा यह मकसद है के इस कृषि ब्लॉग पर आपको अच्छी से अच्छी और नई से नई जानकारी आपको मिले।
Back to top button

Adblock Detected

Please uninstall adblocker from your browser.