खेत में तारबंदी के लिए इस योजना से मिलेगी सब्सिडी, करें ऑनलाइन पंजीकरण
किसान तारबंदी योजना (Tarbandi Yojana Registration 2022) का लाभ कैसे ले सकते है, योजना का लाभ उठाने के लिए यहा से पंजीकरण करें।
Tarbandi Yojana Registration 2022 | किसानों के हित के लिए केन्द्रीय व राज्य सरकार समय-समय पर योजनाओं को जारी करती रहती है। इन्हीं योजनाओं में से एक तारबंदी योजना है। इस योजना से देश के छोटे व सीमान्त किसानों को लाभ मिलेगा। तारबंदी योजना के माध्यम से किसानों को अपनी खेत के चारों ओर तारबंदी के लिए आर्थिक वित्तीय सहायता राशि प्रदान की जाएगी। जिसकी सहायता से किसान आवारा पशुओं से अपनी फसल को बचा सकेंगे। योजना से जुडी़ जानकारी के बारे में जानिए
तारबंदी योजना (Tarbandi Yojana Registration 2022)
तारबंदी योजना सरकार द्वारा चलाई गई योजना है। योजना के तहत किसानों को आर्थिक सहायता मुहैया करवाएगी, जिससे किसान अपनी फसल की सुरक्षा के लिए खेत के चारों ओर तारबंदी करवा सकता है। किसान तारबंदी करवाकर आवारा पशुओं जैसे – गाय, भैंस, कुत्ते आदि से बचाव में मदद मिलेगी।
योजना का उद्देश्य
- इस योजना का उद्देश्य यह है कि किसान अपनी फसल (Tarbandi Yojana Registration 2022) को आवारा पशुओं से बचा सके। किसान खेतों के आस-पास कई आवारा पशु जैसे बन्दर, गाय, नील गाय, जंगली सुअर आदि घूमते रहते हैं। ये आवारा पशु खेतों में घुसकर फसलों को नुकसान पहुंचाते हैं। जिससे किसान की पूरी मेहनत पर पानी फिर जाता है।
- फसल के नुकसान से उन्हें आर्थिक हानि भी होती है। जो किसान आर्थिक रूप से सक्षम होते हैं वे तो अपनी खेतों को सुरक्षित करने के लिए तार फेंसिंग करवा लेते हैं, लेकिन छोटे और सीमांत किसानों के पास रुपयों का आभाव होने की वजह से वे अपनी खेतों को सुरक्षित नहीं कर पाते।
- ऐसे किसानों को खेतों की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त धन व्यय न करना पड़े इस उद्देश्य से सरकार ने तारबंदी योजना को शुरू करने का फैसला लिया है। कैबिनेट में मंजूरी मिलने के बाद यह योजना लागू कर दी जाएगी।
किनको मिलेगा योजना का लाभ
Tarbandi Yojana Registration 2022 | तारबंदी योजना के तहत जिलों को आवंटित कुल लक्ष्यों में से न्यूनतम 30 प्रतिशत तारबंदी अनुदान कार्यक्रम में लघु एवं सीमान्त श्रेणी किसानों को लाभान्वित किया जायेगा। आवेदनों का निस्तारण ” पहले आओ-पहले पाओ ” के आधार पर किया जायेगा। उन जिलों में जहां लक्ष्य से डेढ़ गुना ज्यादा आवेदन प्राप्त होगें वहां लॉटरी प्रक्रिया के आधार पर आवेदनों का निरस्त किया जायेगा।
- तारबंदी योजना का लाभ देने के लिए किसान के पास 0.5 हेक्टर जमीन खेती करने के लिए होनी चाहिए।
- किसान को 400 मीटर की तार बंदी करने पर ही योजना के तहत अनुदान दिया जाएगा।
- किसान का बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होना अनिवार्य है।
- देश के छोटे व सीमान्त किसानों को योजना का लाभ दिया जायेगा।
तारबंदी योजना से मिलने वाले लाभ
तारबंदी (Tarbandi Yojana Registration 2022) योजना लागू होने के बाद किसानों को अपने खेतों के पास कम खर्च के साथ तारबंदी करवा पाएंगे।अनुदान को 4 श्रेणियों में विभाजित किया जाएगा।
- 1 -2 हेक्टेयर पर 70 प्रतिशत,
- 2 -3 हेक्टेयर पर 60 प्रतिशत,
- 3 -5 हेक्टेयर पर 50 प्रतिशत
- 5 हेक्टेयर से अधिक पर किसानों को 40 प्रतिशत सब्सिडी दी जाएगी।
तारबंदी योजना पर कितनी सब्सिडी मिलेगी
Tarbandi Yojana Registration 2022 | किसानो की फसलों को आवारा पशुओं से नुकसान से बचाने के लिए सरकार ने तारबंदी योजना के तहत लघु एवं सीमान्त किसानों को तारबंदी की लागत का 60 प्रतिशत अथवा अधिकतम राशि 48 हजार रूपये देय होगी। इसके अतिरिक्त 10 प्रतिशत अथवा अधिकतम 8000 रूपये की राशि मुख्यमंत्री किसान साथी योजना से भी दी जाएगी। अन्य किसानों को तारबंदी की लागत का 50 से 70 % अथवा अधिकतम 40 हजार रूपये की सहायता प्रदान की जाएगी।
पंजीकरण (Tarbandi Yojana Registration 2022) के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड,
- वोटर ID कार्ड,
- निवास प्रमाणपत्र,
- जमीन की जमाबंदी,
- मोबाइल नंबर,
- पासपोर्ट साइज फोटो,
- राशन कार्ड आदि उपलब्ध होना जरुरी है।
यह भी पढ़िए….सिर्फ ₹10 में तत्काल खसरा खतौनी और आनलाइन जमीन की पावती मिलेगी, किसानों को यह करना पड़ेगा
MSP पर मूंग बिक्री के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करे, जानिए स्टेप बाय स्टेप
ऐसे करें तारबंदी योजना का आवेदन
- तारबंदी योजना (Tarbandi Yojana Registration 2022) का आवेदन करने के लिए किसान अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र जाएं (किसान कृषि विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर भी जाकर आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर सकते है)।
- इसके बाद आपको एजेंट को तारबंदी योजना का आवेदन फॉर्म भरने के लिए जरुरी दस्तावेजों की जानकारी देनी होगी।
- जिसके बाद एजेंट द्वारा आवेदन फॉर्म में पूछी गयी जानकारी भरी जाएगी और साथ ही आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड किया जायेगा।
- तारबंदी योजना आवेदन फॉर्म भरने के बाद आपको अंत में आवेदन पत्र की रसीद दे दी जाएगी।
- इसके बाद कार्यालय में आपके आवेदन सभी दस्तावेजों का सत्यापन अधिकारी द्वारा पूरा किया जायेगा।
- पूरी जांच होने पश्चात आवेदक को SMS द्वारा सूचित कर दिया जायेगा।
- जिसके बाद आपको योजना का लाभ मिलना शुरू हो जायेगा।
अधिक जानकारी के लिए यहां संपर्क करें
Tarbandi Yojana Registration 2022 | तारबंदी अनुदान योजना के सम्बन्ध में अधिक जानकारी के लिए किसान अपने निकटतम कृषि कार्यालय में सम्पर्क कर सकते हैं। साथ ही राज किसान साथी हेल्प लाईन नम्बर – 0141-2927047 या किसान कॉल सेन्टर के निःशुल्क दूरभाष नम्बर 18001801551 पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
यह भी पढ़िए….MP : सरकार ने शुरू की नई योजना, लाखों किसानों का फायदा ही फायदा
जमीन किराए पर लेने वाले बटाईदार / किराएदार को भी मिलेगा फसल बीमा योजना का लाभ, जानिए पूरी प्रक्रिया
किसानों को नलकूप, बोरवेल व तालाब खुदवाने के लिए मिलेगा अनुदान, जानिए प्रोसेस
पीएम किसान योजना के लाभार्थी अपने गांव की सूची में किस प्रकार अपना नाम देखें, स्टेप बाय स्टेप जानिए
जुड़िये चौपाल समाचार से-
ख़बरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें, हम सब जगह हैं।