एमपी में भीषण सड़क हादसा: शाह की रैली से लौट रहे 15 लोगों की मौत, 50 से ज्यादा घायल
ट्रक ने शाह की रैली से लौट रही 3 बसों को टक्कर मारी, 2 खाई में गिरीं, एक पलटी, देखे पूरी खबर.
Terrible road accident in MP | मध्यप्रदेश के सीधी में शुक्रवार रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसा चुरहट-रीवा नेशनल हाईवे पर हुआ। जिसमे 15 बस यात्रियों की मौत हो गई जबकि 60 लोग घायल हुए है। हादसा इतना भयावह था की 8 लोगो ने मौके पर दम तोड़ दिया जबकि बाकी की मौत अस्पताल में हुई।
रीवा और सीधी अस्पताल में कुल 60 यात्रियों को भर्ती कराया गया है। इनमें 10 की हालत नाजुक (Terrible road accident in MP) बनी हुई है। ये बसें सतना में हुए कोल समाज के महाकुंभ में शामिल होने के बाद सीधी लौट रही थीं। इस कार्यक्रम में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और CM शिवराज सिंह भी शामिल हुए थे। CM शिवराज सीधी में थे। वे सूचना मिलते ही घटनास्थल बड़खरा गांव पहुंच गए।
3 घायलों को एयर लिफ्ट किया जा रहा (Terrible road accident in MP)
हादसा ट्रक का टायर फटने से हुआ। बेकाबू ट्रक ने तीन खड़ी बसों को पीछे से टक्कर मार दी। सीधी ASP अंजुला पटले ने बताया कि अभी तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है। जिसमें 8 चुरहट अस्पताल, 2 सीधी अस्पताल, 5 रीवा मेडिकल कॉलेज में शव रखे गए हैं। 10 लोगों की शिनाख्त हो गई है, जबकि 5 की शिनाख्त नहीं हो सकी है। रीवा कलेक्टर मनोज पुष्प का कहना है कि 3 घायलों को एयर लिफ्ट (Terrible road accident in MP) किया जा रहा है। दो को सतना से और एक को खजुराहो से हायर इलाज के लिए भेजा जा रहा है।
हादसे वाली जगह पर चाय-पानी के लिए रुकी थीं बसें
बताया जा रहा है कि सतना में आयोजित कोल जनजाति महाकुंभ के कार्यक्रम में भीड़ जुटाने के लिए विंध्य क्षेत्र के सभी जिलों को 300-300 बसें (Terrible road accident in MP) भरकर लोगों को लाने का टारगेट दिया गया था। शाम साढ़े 5 बजे कार्यक्रम खत्म हुआ।। सभी बसें सतना से रामपुर बघेलान और रीवा के रास्ते मोहनिया टनल होकर सीधी जा रही थीं।
टनल से एक किलोमीटर दूर सीधी जिले के चुरहट थाना क्षेत्र में बरखड़ा गांव के पास तीन बसें कुछ देर के लिए रोकी गई थीं। यहां यात्रियों के लिए चाय-नाश्ते (Terrible road accident in MP) की व्यवस्था की गई थी। इसी बीच, पीछे से आ रहे सीमेंट से भरे ट्रक ने तीनों बसों को टक्कर मारी। तीनों बसों से 50 से 60 सवार थे।
टनल के पास खाना वितरण करना गलत था – प्रत्यक्षदर्शी
प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि टनल के पास खाना वितरण करना गलत था। बसों में सीधे ट्रक ने आकर टक्कर मारी, जिससे दो बस खाई में गिर गई और एक बस ऊपर रह गई। कार-जीप को भी टक्कर (Terrible road accident in MP) लगी थी जिससे वह भी दूर तक फिका गईं। हादसे के समय हम बीस-तीस मीटर तक भागे हैं, तब कहीं जाकर हमारी जान बस सकी है। जो लोग भाग नहीं सके हैं उनकी मौत हो गई।
मृतकों के परिजन को 10-10 लाख रुपए – CM शिवराज
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मृतकों के परिजन को 10-10 लाख रुपए, गंभीर घायलों को 2-2 लाख रुपए और साधारण घायलों को 1-1 लाख रुपए की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया। मुख्यमंत्री शिवराज रात में ही घटनास्थल पहुंचे।
उन्होंने हालात (Terrible road accident in MP) का जायजा लिया। उनके साथ प्रदेश भाजपाध्यक्ष वीडी शर्मा भी मौजूद रहे। इससे पहले सीधी कलेक्टर और SP ने भी घटनास्थल का जायजा लिया। सीधी सांसद रीति पाठक भी मौके पर पहुंचीं। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, कांग्रेस नेता कमलनाथ, अजय सिंह ने भी हादसे पर दुख जताया।
यह भी पढ़िए…किसानों को बिना ekyc के नहीं मिलेंगे इन दो योजनाओं के 10000 रूपए, जानें लाभ लेने की पूरी प्रक्रिया
एमपी में अगले 4 दिनों तक छाए रहेंगे बादल, इन इलाकों में हल्की बारिश के भी आसार
आपको चौपाल समाचार का यह आलेख अच्छा लगा हो तो इसे जरूर शेयर करें और नीचे दिए गए माध्यमों से जुड़कर हर खबर से अपडेट रह सकते है।
जुड़िये चौपाल समाचार से-
ख़बरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।