ठंड को लेकर देश के कई राज्यों में रेड अलर्ट जारी, एमपी में रहेगी यह स्थिति
ठंड को लेकर देश के कई राज्यों में मौसम विभाग (Today weather news) ने रेड अलर्ट जारी किया है आइए जानते हैं किस राज्यवार मौसम की स्थिति ...
Today weather news ; देश के तमाम उत्तर भारतीय राज्यों में सर्दी का प्रकोप जारी है। शीतलहर और कोहरे ने मध्य प्रदेश, राजस्थान दिल्ली, यूपी, हरियाणा, पंजाब समेत कई राज्यों में जनजीवन अस्त-व्यस्त कर रखा है। एक तरफ कड़ाके की सर्दी के कारण घर से बाहर निकलना मुश्किल है, तो दूसरी तरफ कोहरे के कारण सड़कों पर गाड़ियां रेंग रही हैं और ट्रेने लेट चल रही हैं। उधर राजधानी दिल्ली में तापमान (Today weather news) 2 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे गिर गया है।
देश के इन राज्यों में ठंड का अलर्ट
देश के उत्तरी राज्यों में ठंड का अलर्ट (Today weather news) जारी हुआ है IMD के अनुसार दिल्ली में शीतलहर में बढ़ोत्तरी हुई है। शनिवार दिल्ली में सबसे कम तापमान रिज इलाके में 1.5 डिग्री दर्ज़ किया गया। वहीं लोधी रोड और सफदरजंग में ये 2 डिग्री के आसपास रहा। देश के बाकी हिस्सों में खास तौर पर राजस्थान के चुरु, हरियाणा के हिसार और यूपी के बरेली में न्यूनतम तापमान 2 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया गया। ठंड और कोहरे की स्थिति के साथ ही गिरते तापमान को देखते हुए अगले 24 घंटों के लिए पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश और दिल्ली में रेड अलर्ट (Today weather news) जारी किया गया है।
यह भी पढ़िए…एक्टिव होगा नया पश्चिमी विक्षोभ, यूपी राजस्थान में बारिश, एमपी के कई जिलों में घने कोहरे-शीतलहर का अलर्ट
एमपी में मौसम की स्थिति यह रहेगी
मौसम विभाग (Today weather news) के वैज्ञानिकों ने बताया कि एक प्रभावी पश्चिमी विक्षोभ के असर से उत्तर भारत के पहाड़ों पर बर्फबारी का सिलसिला शुरू हो गया है। हालांकि हवाओं के रुख में बदलाव होने से तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी होने लगी है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक शनिवार को पूरे मध्य प्रदेश में दिन के तापमान में मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
रविवार को न्यूनतम तापमान में भी कुछ बढ़ोतरी (Today weather news) होगी। इससे ठंड से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है। उधर शनिवार को मध्य प्रदेश में सबसे कम 0.5 डिग्री सेल्सियस तापमान नौगांव में दर्ज किया गया। छतरपुर एवं बालाघाट जिले में तीव्र शीतलहर चली। दमोह, जबलपुर, सागर,सतना, सीधी, उमरिया, गुना एवं ग्वालियर में शीतलहर रही।
आगामी 2 दिन के लिए यह रहेगी स्थिति
IMD के मुताबिक (Today weather news) पश्चिमी विक्षोभ के कारण आने वाले दिनों में सर्दी से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है। देश के कुछ राज्यों में 9 जनवरी से एक बार फिर तापमान में बढ़ोतरी देखी जा सकती है, जो ठंड से कुछ हद तक राहत दिलाएगी. 8 जनवरी से अगले कुछ दिनों तक तापमान 7 से 9 डिग्री के बीच रह सकता है। लेकिन दिल्ली-एनसीआर में अभी कोहरे का सिलसिला कुछ दिन और कायम रहेगा। आपको बता दें कि राजधानी दिल्ली में लगातार 4 दिनों से पारा 3 डिग्री तक लुढ़क रहा है। हालांकि मौसम विभाग का यह भी मानना है कि उत्तरी राज्यों में ठंड (Today weather news) से राहत कम ही मिलेगी।
यह भी पढ़िए…उज्जैन, भोपाल व जबलपुर सहित MP के 31 जिलों में कोहरा, इन जिलों में गिरेगा मावठा, जानें मौसम का हाल
दिल्ली का मौसम लोगो की हालत खराब कर रहा
एक तरफ दिल्ली में कड़ाके की ठंड (Today weather news) और कोहरा छाया है, तो दूसरी तरफ एयर क्वालिटी में लगातार गिरावट आ ही है। शनिवार की शाम 5 बजे के बाद कुछ देर के लिए AQI के गंभीर श्रेणी में पहुंचने के बाद दिल्ली में स्टेज 3 श्रेणी के नियंत्रण उपाय लागू किए गए थे। नियंत्रित उपायों के कारण AQI में सुधार हुआ और यह ‘बहुत खराब’ श्रेणी तक सीमित रहा। लेकिन ठंड के साथ ही AQI में और बढ़ोतरी हो सकती है। कड़ाके की ठंड (Today weather news) के साथ यह कोहरा लोगों की हालत खराब कर रहा है, आगामी कुछ दिनों तक यही स्थिति बने रहने के आसार हैं।
इस फसल की खेती से मालामाल होंगे किसान, 14 हजार रुपए तक बिकता है 1 लीटर तेल
जनवरी माह में इन 5 सब्जियों की करें खेती, मिलेगा बढ़िया मुनाफा
गेहूं की बंपर फसल के लिए उपयोगी टिप्स कृषि वैज्ञानिकों से जानें
आपको चौपाल समाचार का यह आलेख अच्छा लगा हो तो इसे जरूर शेयर करें और नीचे दिए गए माध्यमों से जुड़कर हर खबर से अपडेट रह सकते है।
जुड़िये चौपाल समाचार से-
ख़बरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।