चौपाल समाचार
Trending

MP में सात जिलों के कलेक्टर बदले, उज्जैन के कलेक्टर का भी ट्रांसफर, उज्जैन में इन्होंने कार्यभार संभाला

राज्य सरकार ने अनूपपुर, शिवपुरी, उज्जैन, ग्वालियर, सिवनी, बड़वानी, खरगोन के कलेक्टर (Transfer of collector of 7 districts of MP) बदले हैं। चुनावी लिहाज और परफॉरमेंस के आधार पर अफसरों की जमावट की जा रही है...

Transfer of collector of 7 districts of MP | राज्य सरकार ने अनूपपुर, शिवपुरी, उज्जैन, ग्वालियर, सिवनी, बड़वानी, खरगोन के कलेक्टर बदले हैं। चुनावी लिहाज और परफॉरमेंस के आधार पर अफसरों की जमावट की जा रही है। सीएम ने बीते दिनों हुई आईएएस ऑफिसर्स मीट में जिन कलेक्टरों के कामों की तारीफ की थी, उन्हें इनाम मिला है।

शिवपुरी कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह को ग्वालियर की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं, आदिवासी बहुल जिले में अच्छा काम करने वाले शिवराज सिंह वर्मा (Transfer of collector of 7 districts of MP) को खरगोन कलेक्टर बनाकर पदस्थ किया गया है। अनूपपुर कलेक्टर सोनिया मीणा को भोपाल बुलाकर उपसचिव बनाया गया है। सोनिया का विभाग भी तय नहीं हैं।

इनकी यहां हुई पोस्टिंग

मुख्यमंत्री के सचिव (Transfer of collector of 7 districts of MP) एम सेलवेन्द्रन को पंजीयन महानिरीक्षक एवं अधीक्षक मुद्रांक ग्वालियर के साथ-साथ कृषि विभाग के आयुक्त और संचालक का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है।ग्वालियर कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह को मुख्यमंत्री का अपर सचिव बनाया गया है। उन्हें पर्यटन विकास निगम के अपर प्रबंध संचालक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

  • उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह (Transfer of collector of 7 districts of MP) को सड़क विकास निगम में एमडी बनाया गया है। मप्र राज्य परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
  • शिवपुरी कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह को ग्वालियर का कलेक्टर बनाया गया है।
  • आदिम जाति क्षेत्रीय विकास योजनाएं के संचालक रविन्द्र चौधरी को शिवपुरी का कलेक्टर बनाया गया है।
  • बड़वानी कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा अब खरगोन के कलेक्टर होंगे।
  • सिवनी कलेक्टर फंटिंग राहुल हरिदास अब बड़वानी कलेक्टर बनाए गए हैं।
  • खरगोन कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम को उज्जैन का कलेक्टर बनाया गया है।
  • अनूपपुर कलेक्टर सोनिया मीणा को उप सचिव बनाकर मंत्रालय में पदस्थ किया गया है।
  • उज्जैन के नगर निगम कमिश्नर आशीष (Transfer of collector of 7 districts of MP) वशिष्ठ अब अनूपपुर के कलेक्टर बनाए गए हैं।
  • सागर जिला पंचायत सीईओ क्षितिज सिंघल अब सिवनी के कलेक्टर बनाए गए हैं।

यह भी पढ़िए……उज्जैन जिले के पंचायत सचिव एवं अन्य आरोपियों पर दुष्कर्म का आरोप, राघवी थाने में हुई f.i.r. जानिए पूरा मामला

सरकारी नौकरी का सुनहरा अवसर…नए साल MP में इन 12,727 पदों पर निकली भर्ती

उज्जैन के नागदा में भीषण रोड एक्सीडेंट, एक की मौत, लोगों ने किया चक्काजाम

कांग्रेसी विधायक पर दुष्कर्म /अप्राकृतिक कृत्य का केस दर्ज हुआ, जानिए पूरा मामला

आपको चौपाल समाचार का यह आलेख अच्छा लगा हो तो इसे जरूर शेयर करें और नीचे दिए गए माध्यमों से जुड़कर हर खबर से अपडेट रह सकते है।

जुड़िये चौपाल समाचार से-

ख़बरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।

नोट :- धर्म, अध्यात्म एवं ज्योतिष संबंधी खबरों के लिए क्लिक करें।

नोट :- टेक्नोलॉजी, कैरियर, बिजनेस एवं विभिन्न प्रकार की योजनाओं की जानकारी के लिए क्लिक करें।

राधेश्याम मालवीय

मैं राधेश्याम मालवीय Choupal Samachar हिंदी ब्लॉग का Founder हूँ, मैं पत्रकार के साथ एक सफल किसान हूँ, मैं Agriculture से जुड़े विषय में ज्ञान और रुचि रखता हूँ। अगर आपको खेती किसानी से जुड़ी जानकारी चाहिए, तो आप यहां बेझिझक पुछ सकते है। हमारा यह मकसद है के इस कृषि ब्लॉग पर आपको अच्छी से अच्छी और नई से नई जानकारी आपको मिले।
Back to top button

Adblock Detected

Please uninstall adblocker from your browser.