खाद बीज दुकान डालने के लिए उद्यम क्रान्ति योजना से मिलेगा 25 से 50 लाख रु. का लोन, करें अप्लाई
मध्य प्रदेश के बेरोजगार युवाओं (Udyam Kranti Yojana Apply Online 2022) व्यवसाय के लिए प्रदेश सरकार 25 से 50 लाख रुपए तक का लोन देगी।
Udyam Kranti Yojana Apply Online 2022 | मध्य प्रदेश के ऐसे बेरोजगार युवा जो खेती किसानी से जुड़े हुए व्यवसाय करना चाहते हैं, उनके लिए प्रदेश सरकार ने उद्यम क्रांति योजना के अंतर्गत लोन के रूप में आर्थिक सहायता दिए जाने की शुरुआत की है। प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही उद्यम क्रांति योजना के तहत बेरोजगार युवाओं को कृषि से जुड़े व्यवसाय करने के अलावा अन्य व्यवसाय करने पर 25 से 50 लाख रुपए का लोन दिया जाएगा योजना के अंतर्गत कौन-कौन से व्यवसाय सम्मिलित हैं योजना के अंतर्गत आवेदन कैसे होगा जानिए।
उद्यम (Udyam Kranti Yojana Apply Online 2022) क्रान्ति योजना यह है
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना में युवाओं को व्यवसाय के लिए 25 से 50 लाख रुपए तक का लोन दिया जाएगा। मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना अंतर्गत उद्योग, सेवा व खुदरा व्यवसाय अर्थात रिटेल ट्रेड के लिए युवा उद्यमी ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है।
महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र कैलाश माल ने बताया योजना अंतर्गत उद्योग क्षेत्र के लिए 50 लाख रुपए तक व सेवा अथवा खुदरा व्यवसाय के लिए 25 लाख तक की परियोजना लागत सीमा निर्धारित की है।
योजना की पात्रता इन्हें मिलेगी
योजना में 18 से 40 वर्ष और न्यूनतम 12वीं उत्तीर्ण आवेदक आवेदन कर सकते हैं। योजना (Udyam Kranti Yojana Apply Online 2022) का लाभ केवल नवीन उद्यम की स्थापना के लिए होगा। जिसमें 3 प्रतिशत ब्याज अनुदान प्रतिवर्ष की दर से 7 वर्ष तक देय होगा। योजना का संचालन ऑनलाइन पोर्टल http://mponline.gov.in के माध्यम से किया जा रहा है।
यह भी पढ़िए….फसल बीमा के लिये बैंकों को नये निर्देश जारी, बैंकों को 29 जुलाई तक फसल परिवर्तन की सूचना देना अनिवार्य
ऋणी एवं अऋणी किसान इस प्रकार 31 जुलाई तक करवाएं फसल बीमा, जानिए प्रोसेस
इन व्यवसाय के लिए कर सकते है आवेदन
इच्छुक आवेदक मुख्यमंत्री उद्यम योजना तहत उद्योग के क्षेत्र में अनाज पिसाई, बेसन निर्माण, मसाला उद्योग, अचार निर्माण, पापड़ उद्योग, आलू चिप्स निर्माण, बेकरी उद्योग, मिल्क प्रोडक्ट, फेब्रीकेशन कार्य, फ्लेक्स निर्माण, अगरबत्ती निर्माण, दोना पत्तल निर्माण, दाल मिल, पीवीसी ग्रेनुअल्स, फर्नीचर निर्माण, फ्लाय ऐश ब्रिक्स तथा बांस शिल्प आदि के लिए आवेदन कर सकते है।
इसी प्रकार सेवा ईकाई क्षेत्र में कम्प्यूटर सर्विस सेंटर, मोबाइल रिपेयरिंग सेंटर, ब्यूटी पार्लर, टेंट हाउस, सेंटरिंग कार्य, रेस्टॉरेन्ट, चिकित्सा सेवा, वाहन मरम्मत व सर्विस सेंटर, बुक वाइंडिंग, कमर्शियल उपयोग के लिए वाहन क्रय आदि के लिए भी आवेदन कर सकते है। इसके अतिरिक्त खुदरा व्यवसाय क्षेत्र में मेडिकल स्टोर्स, मोबाइल शॉप, साइकिल स्टोर्स, खाद बीज दुकान, भवन निर्माण सामग्री व्यवसाय, किराना स्टोर्स, जनरल स्टोर्स, बुक स्टोर्स, कंगन व्यवसाय, नकली आभूषण व्यवसाय, वस्त्र व्यवसाय, रेडिमेट गारमेंट्स, इलेक्ट्रॉनिक शॉन, फर्नीचर आदि के लिए भी आवेदन किया जा सकता है।
उद्यम क्रांति योजना के तहत ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें
- स्टेप 1. योजना के अंतर्गत जिस भी उद्योग या सेवा क्षेत्र के लिए ऋण की आवश्यकता है उसकी प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करना।
- स्टेप 2. प्रोजेक्ट रिपोर्ट के साथ ही अपने दस्तावेज यानी कि आवेदक की शैक्षणिक योग्यता संबंधी प्रमाण पत्र, आरक्षण श्रेणी में आने की दशा में जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, वोटर कार्ड, पेन कार्ड ऑनलाइन सबमिट करना।
नोट :- योजना के लिए आवेदन एमपी ऑनलाइन सेंटर पर किया जा सकता है नहीं आवेदन करने के पश्चात आवेदन की प्रतिलिपि निकालकर जिला उद्योग एवं व्यापार केंद्र पर जमा करवानी होगी।
यह भी पढ़िए….MP : सरकार ने शुरू की नई योजना, लाखों किसानों का फायदा ही फायदा
सेवा सहकारी संस्थाओं से जुड़े लाखों किसानों के लिए बड़ी खबर, किसानों को होगा फायदा
किसानों को ई-उपार्जन, फसल बीमा, फसल ऋण का लाभ दिलाने के लिए सरकार ने यह दिए निर्देश
पीएम किसान के लाभार्थी केसीसी कैसे बनाएं, कैसे मिलेगा लोन, जानें
जुड़िये चौपाल समाचार से-
ख़बरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें, हम सब जगह हैं।