कृषि समाचार

Ujjain- कृषि उपज मंडी में आज हुए मुहुर्त के सौदे

मंगलवार को दिवाली के पांच दिन के अवकाश के बाद उज्जैन में मुहूर्त के सोदे हुए। सोयाबीन के दाम सबसे अधिक उज्जैन मंडी में ही मुहूर्त के सौदे के दौरान किसान को मिले।

उज्जैन। कृषि उपज मंडी उज्जैन में सोयाबीन के मुहूर्त के सौदे में सबसे महंगी 15501 रुपए प्रति क्विंटल सोयाबीन बिकी। चना 10 हजार तो गेहूं 3500 रुपए क्विंटल बिका।

विधायक पारस जैन ने भी लगाई बोली

मुहुर्त के सौदों में उज्जैन की सोयाबीन प्रदेश में सबसे महंगी बिकी। इसके बोली विधायक पारस जैन ने लगाई इस दौरान सांसद अनिल फिरोजिया भी मौजूद थे। इतने ऊंचे दाम पर गिरिराज ट्रेडिंग कंपनी के पवन विश्वकर्मा ने सोयाबीन खरीदी। यह सोयाबीन उज्जैन के नजदीक ग्राम गोन्सा के किसान तेजकरण की थी। तेजकरण अपनी सोयाबीन बैलगाड़ी में रखकर लाए थे। इतने अधिक दाम मिलने से तेजकरण काफी खुश नजर आए। मुहूर्त के सौदे के दौरान विधायक पारस जैन ने एक व्यापारी की तरह बोली लगाई।

यह भी पढ़ें…पीएम किसान योजना, योजना से वंचित रह गए हो तो यह करें

उज्जैन में मिलते हैं सबसे अधिक दाम

व्यापारी पवन विश्वकर्मा और मंडी सचिव उमेश शर्मा ने कहा कि सोयाबीन के इतने अधिक दाम पूरे प्रदेश में केवल उज्जैन में ही मिले हैं। सभी के दाम अधिक मिलने से किसान काफी खुश हैं।

इधर भी हुए मुहूर्त के सोदे

मंगलवार से अनाज व सब्जी मंडी फिर से चालू हो गई। मुहुर्त के सौदों में सभी जीन्स, सब्जियों आदि के दाम बढ़कर ही मिले। इसके अलावा हजारी लाल मालवीय ने 10051 रुपए में चने और गोविंदम इंटरनेशनल के गोविंद शर्मा ने 3051 में गेहूं की बोली लगाकर मुहुर्त के सौदे किए।

यह भी पढ़ें…Ujjain-आदर्श ग्राम पंचायत बनने की ओर अग्रसर घट्टिया, विधायक ने किया लाखों के निर्माण कार्यों का भूमि पूजन

लगातार गिर रहे प्याज के दाम को देखते हुए मंगलवार को ग्राम खेमासा के किसान देवकरण चौधरी के प्याज 6100 रुपए प्रति क्विंटल की दर से बिके। जबकि लहसुन 4 हजार और आलू 1300 रुपए प्रति क्विंटल बिका। प्याज के दाम में आने वाले दिनों में तेजी आने की संभावना जताई जा रही है।

सबसे अधिक दाम मिलने पर व्यापारी अजय खंडेलवाल और पवन विश्वकर्मा ने कृषक तेजकरण का पगड़ी पहना कर स्वागत किया। इस दौरान हम्मालो का भी स्वागत किया गया।

पढ़ते रहिए choupalsamachar.com ऑनलाइन और देखें चौपाल समाचार YouTube चैनल और जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी खबरें facebook  पेज पर चौपाल समाचार को फॉलो करके। Telegram पर भी चौपाल समाचार के साथ बने रहिए.

राधेश्याम मालवीय

मैं राधेश्याम मालवीय Choupal Samachar हिंदी ब्लॉग का Founder हूँ, मैं पत्रकार के साथ एक सफल किसान हूँ, मैं Agriculture से जुड़े विषय में ज्ञान और रुचि रखता हूँ। अगर आपको खेती किसानी से जुड़ी जानकारी चाहिए, तो आप यहां बेझिझक पुछ सकते है। हमारा यह मकसद है के इस कृषि ब्लॉग पर आपको अच्छी से अच्छी और नई से नई जानकारी आपको मिले।
Back to top button

Adblock Detected

Please uninstall adblocker from your browser.