उज्जैन में फिर कोरोना संक्रमण का खतरा: वियतनाम से लौटी महिला पॉजिटिव निकली
उज्जैन में एक बार फिर कोरोना का संक्रमण (Ujjain Corona report 2023) बड़ गया है। उज्जैन की रहने वाली महिला 4 दिन पहले वियतनाम से लौटी, कोरॉना जांच में निकली पॉजिटिव..
Ujjain Corona report 2023 | उज्जैन जिले में करीब ढाई महिने बाद एक महिला कोरोना पॉजिटिव मिली है। यह महिला वियतनाम से हाल ही मेें उज्जैन लौटी है। इससे जिले में कोरोना संक्रमण का खतरा बड़ गया है। महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव (Ujjain Corona report 2023) आने के बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया है। संक्रमण पाया जाने पर महिला को होम आइसोलेट कर इलाज शुरू किया गया है। फिलहाल अभी स्वास्थ्य विभाग महिला के संपर्क में आए लोगों की जांच के लिए सैंपल ले रहा है।
उज्जैन की रहने वाली महिला 4 दिन पहले विदेश यात्रा से लौटी
स्वास्थ्य विभाग की टीम के अनुसार, तीन-चार माह में जो भी मरीज पॉजिटिव (Ujjain Corona report 2023) पाए गए हैं, उनमें सबसे ज्यादा मरीज विदेश से लौटे यात्री हैं। कोविड-19 की आरआर टीम के नोडल अधिकारी डॉ. रौनक एलची ने बताया की, बहादुरगंज में रहने वाली महिला उम्र 34 साल पति के साथ में वियतनाम गई थीं। चार दिन पहले ही वे विदेश यात्रा से लौटे हैं।
यह भी पढ़िए…60 लोगों पर प्रकरण दर्ज हुआ : मामला ग्राम झितरखेड़ी घट्टिया में अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम पर हमले का
महिला को होने आइसोलेट किया गया
महिला की तबीयत खराब होने पर उन्होंने प्राइवेट डॉक्टर से इलाज करवाया था। उसके बाद प्राइवेट लैब में कोरोना की जांच करवाई, जिसमें महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव (Ujjain Corona report 2023) पाई गई है। लैब संचालक की ओर से इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग को दी गई। इसके बाद महिला को होम आइसोलेट किया है। महिला के पति का भी टेस्ट करवाया गया, जिसमें उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है। घर में एक बच्चे में कोरोना के कोई लक्षण नहीं है। परिवार में तीन सदस्यों में से एक में संक्रमण पाया है।
कोरोना संक्रमण का खतरा बड़ा (Ujjain Corona report 2023)
हेल्थ बुलेटिन के अनुसार लैब से एक मरीज की रिपोर्ट आई है, जो कि पॉजिटिव पाई है। डेढ़ माह बाद फिर से मरीज के संक्रमित होने के बाद स्वास्थ्य विभाग का अमला अलर्ट हुआ है। कोविड-19 के नोडल अधिकारी डॉ. एचपी सोनानिया का कहना है कि सर्दी-खांसी व बुखार आदि होने पर मरीज अपना कोविड टेस्ट (Ujjain Corona report 2023) करवाए। विशेष रूप से वे लोग जरूर अपनी जांच करवाए, जो कि विदेश यात्रा पर गए थे, ताकि दूसरे लोगों में संक्रमण नहीं फेले।
यह भी पढ़िए……उज्जैन जिले के पंचायत सचिव एवं अन्य आरोपियों पर दुष्कर्म का आरोप, राघवी थाने में हुई f.i.r. जानिए पूरा मामला
सरकारी नौकरी का सुनहरा अवसर…नए साल MP में इन 12,727 पदों पर निकली भर्ती
उज्जैन के नागदा में भीषण रोड एक्सीडेंट, एक की मौत, लोगों ने किया चक्काजाम
कांग्रेसी विधायक पर दुष्कर्म /अप्राकृतिक कृत्य का केस दर्ज हुआ, जानिए पूरा मामला
आपको चौपाल समाचार का यह आलेख अच्छा लगा हो तो इसे जरूर शेयर करें और नीचे दिए गए माध्यमों से जुड़कर हर खबर से अपडेट रह सकते है।
जुड़िये चौपाल समाचार से-
ख़बरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।
नोट :- धर्म, अध्यात्म एवं ज्योतिष संबंधी खबरों के लिए क्लिक करें।
नोट :- टेक्नोलॉजी, कैरियर, बिजनेस एवं विभिन्न प्रकार की योजनाओं की जानकारी के लिए क्लिक करें।