उज्जैन कोर्ट परिसर में युवक चिल्लाया “मैंने मर्डर किया है” मचा हड़कंप, जानिए पूरा मामला
उज्जैन जिला कोर्ट Ujjain Court news में मजा हड़कंप। कोर्ट परिसर में युवक ने कहा कि मैंने मर्डर किया है, यह है पूरा मामला ...
Ujjain Court news ; एक युवक उज्जैन जिले के ग्राम घटिया स्थित चाय की दुकान बुलेट टू व्हीलर चोरी करके उज्जैन जिला कोर्ट में पहुंच गया यह पर उसने की एक कोर्ट रूम में स्वयं को बंद कर लिया और चिल्लाने लगा कि “मैंने मर्डर किया है”। इसके बाद कोर्ट परिसर में हड़कंप मच गया। काफी जद्दोजहद के बाद पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है। युवक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं बताई जा रही है। जानिए पूरा मामला …
यह है पूरा मामला
महाकाल मार्ग Ujjain Court news लोहे का पुल निवासी अरबाज पिता शाकिर नशेड़ी और मानसिक रूप से विक्षिप्त भी है। उसे घर वालों ने ताजपुर गांव में नशा छुड़वाने “जमात” में भेजा था। जहां से युवक भाग निकला। सुबह बस में बैठ गया युवक के पास पैसे नहीं होने से बस में युवक की कंडक्टर से बहस हुई। उसे घट्टिया तहसील क्षेत्र के जेथल पिपलई गांव में उतार दिया। जहां युवक ने चाय की दुकान पर खड़ी बुलेट MP13ER1028 चुरा ली। उज्जैन कोर्ट परिसर पहुंच गया।
ग्राम घटिया से चोरी की
उज्जैन जिला Ujjain Court news कोर्ट में शुक्रवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब एक युवक कोर्ट में घुसकर चिल्लाने लगा कि मैं मर्डर करके आया हूं। तत्काल पुलिस युवक को कोर्ट से बाहर ले जाकर पुलिस थाने ले आई। वहां पता चला कि युवक जमात से भागकर बस से तहसील घट्टिया क्षेत्र में पहुंचा था, जहां चाय की दुकान पर खड़ी बुलेट चोरी कर जिला कोर्ट परिसर पहुंच गया।
युवक ने कहा मैडम आएगी तभी दरवाजा खोलूंगा
यहां कोर्ट Ujjain Court news रूम में पहुंच कर चिल्लाने लगा कि में मर्डर करके आया हूं। मैडम आएंगी, तब ही दरवाजा खोलूंगा। सूचना मिलते ही मौके पर थाना माधवनगर पुलिस पहुंची जहां महिला पुलिसकर्मी ने युवक को बातों में लेकर दरवाजा खुलवाया। उसे पुलिस थाने ले आई है, जहां उसके परिजनों को बुलाकर युवक Ujjain Court news की जानकारी ली।
यह भी पढ़िए…👉Ujjain News ; उन्हेल में डालडा से बना रहे थे नकली मावा, प्रशासन ने मारा छापा, 231 किलो अमानक मावा जब्त, Video
उज्जैन में दामाद ने की सास की हत्या, जानिए पूरा मामला
लाडली बहना योजना : योजना से खाते में इनको मिलेंगे ₹1000, जानें रजिस्ट्रेशन एवं पात्रता की जानकारी
मात्र 20 रुपये में करवाए 2 लाख तक का बीमा, आवेदन की प्रक्रिया जानें
आपको चौपाल समाचार का यह आलेख अच्छा लगा हो तो इसे जरूर शेयर करें और नीचे दिए गए माध्यमों से जुड़कर हर खबर से अपडेट रह सकते है।
जुड़िये चौपाल समाचार से-
ख़बरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।