उज्जैन के दवा बाजार के गोदाम में भीषण आग लगी करोड़ों का माल जला
उज्जैन के बाबा बाजार में आगजनी (Ujjain dava bajar news) की घटना से करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ, बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका ...
Ujjain dava bajar news ; शुक्रवार सुबह उज्जैन दवा बाजार के ग्राउंड फ्लोर पर स्थित जी फार्मा में आग लगने से हड़कंप मच गया। आगजनी की इस घटना में पांच दुकानों को मिलाकर बनाए गए एक बड़े गोदाम में रखा सामान जलकर (Ujjain dava bajar news) खाक हो गया। दमकल की 5 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। लेकिन, तब तक माल पूरा जल चुका था।
दवा बाजार की इन दुकानों में हुआ नुकसान
जानकारी के अनुसार दवा बाजार के ग्राउंड फ्लोर पर स्थित सतपाल सिंह की जी फार्मा नामक (Ujjain dava bajar news) दुकान है। सिंह ने पांच दुकानों को मिलाकर एक दुकान के रुपए में तब्दील कर रखा था। सुबह सात बजे आग लगने की जानकारी मिलने के बाद दमकल की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है।
संभवत शॉर्ट सर्किट से लगी आग
महेंद्र बियाणी ने बताया कि पांच बड़ी दुकानें हैं। 3 दुकानों में संभवतः शार्ट सर्किट (Ujjain dava bajar news) से आग लगी है। करीब दो करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। आग लगने के बाद सामान निकलने के लिए लोग जुटे, लेकिन आग का धुआं इतना ज्यादा था कि करीब एक घंटे तक अंदर नहीं जा सके।
दवा बाजार में भी फायर सेफ्टी अनिवार्य
दवा बाजार (Ujjain dava bajar news) में आग की यह पहली घटना नहीं है। इसके बावजुद भी पूरे बाजार में आग से निपटने के सुरक्षा इंतजाम नहीं हैं। दमकल की गाड़ियों को भी दवा बाजार में घुसने के लिए काफी मशक्कत करना पड़ती है।
उज्जैन नगर निगम कमिश्नर रोशन सिंह ने महाकाल मंदिर के आसपास होटलों की जांच कर फायर सेफ्टी(Ujjain dava bajar news) के लिए लाइसेंस अनिवार्य करते हुए जल्द से जल्द अग्निशम यंत्र और अन्य उपकरण रखने की हिदायत दी थी। अब निगम को चाहिए कि दवा बाजार जैसी शहर की कई हाईराइज बिल्डिंगों की चेकिंग भी करे और यहां भी फायर सेफ्टी अनिवार्य करे।
Ujjain ; बस लूटने की फिराक में बैठे थे बदमाश पुलिस ने धर दबोचा, पढ़िए पूरी खबर
उज्जैन में दामाद ने की सास की हत्या, जानिए पूरा मामला
लाडली बहना योजना : योजना से खाते में इनको मिलेंगे ₹1000, जानें रजिस्ट्रेशन एवं पात्रता की जानकारी
मात्र 20 रुपये में करवाए 2 लाख तक का बीमा, आवेदन की प्रक्रिया जानें
आपको चौपाल समाचार का यह आलेख अच्छा लगा हो तो इसे जरूर शेयर करें और नीचे दिए गए माध्यमों से जुड़कर हर खबर से अपडेट रह सकते है।
जुड़िये चौपाल समाचार से-
ख़बरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।