Ujjain- जैविक खेती से सफलता की सीढ़ी चढ़ रहे किसान
मध्य प्रदेश के उज्जैन ( Ujjain- Farmers ) जिले कि खाचरोद तहसील में किसान ने रची "सफलता की कहानी"। पिछले 7 सालों से जैविक खेती अपनाकर किसान प्रेमसिंह की आय में बढ़ौत्री हुई।
Ujjain- Farmers उज्जैन के खाचरौद विकास खण्ड के ग्राम पालकी निवासी प्रेमसिंह पिता गोवर्धनसिंह के पास तीन हेक्टेयर कृषि भूमि है। पूर्व में उनके द्वारा खेत पर सामान्य फसल गेहूं, चना एवं सोयाबीन बोई जाती थी, परन्तु जब से वे कृषि विभाग की आत्मा योजना के द्वारा आयोजित कृषि संगोष्ठी के माध्यम से कृषि अधिकारी के सम्पर्क में आये, तो उन्होंने जैविक खेती के बारे में जानकारी प्राप्त की।
इस प्रकार की ( Ujjain- Farmers ) जैविक खेती की शुरुआत
किसान प्रेम सिंह ने जैविक खेती करने के लिए अपने खेत में वर्मी कम्पोस्ट पिट बनाया और एक कच्चा गड्ढा खोदकर एजोला कल्चर का उत्पादन शुरू किया। धीरे-धीरे किसान ने रासायनिक खादों से किनारा कर लिया वह रासायनिक खादों को छोड़कर जैविक खाद पर निर्भर होने लगे।पिछले दो सालों में उन्होंने अपने खेत में रासायनिक खाद का इस्तेमाल पूर्ण रूप से बन्द कर दिया है और वे फसल में जैविक खाद का उपयोग कर रहे हैं।
अतिरिक्त आय के लिए यह किया…
किसान प्रेम सिंह ने जहां अपने खेतों में जैविक खाद का इस्तेमाल पूर्ण रूप से करना शुरू कर दिया। वहीं इसके साथ ही वर्मी कम्पोस्ट के साथ-साथ केंचुए को कृषकों एवं सरकारी संस्थाओं को 300 से 400 रुपये प्रति किलोग्राम के मान से बेचकर दो लाख रुपये की अतिरिक्त आय प्राप्त कर रहे हैं।
पहले प्रतिवर्ष होने वाले रासायनिक खाद का खर्च सात हजार रुपये प्रति वर्ष बचने लगा है। साथ ही जो गेहूं सामान्यत: 1800 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से बिकता था वही गेहूं अब ढाई हजार रुपये प्रति क्विंटल घर बैठे बिक रहा है। प्रेमसिंह एजोला पिट में एजोला का उत्पादन कर उसका उपयोग पशुओं को खिलाने के लिये करते हैं, जिससे भैंस के दूध में फेट का प्रतिशत बढ़ा है। इससे भी उन्हें आर्थिक लाभ मिल रहा है।
कृषि में लागत कम होने लगी, मुनाफा बढ़ा
Ujjain- Farmers ; प्रेमसिंह द्वारा जैविक खाद को अपनाने पर सात हजार रुपये प्रति हेक्टेयर की लागत कम हुई और वर्मी पिट प्राप्त वर्मी वॉश का उपयोग कीटनाशक के रूप में कर लागत को कम किया गया। साथ ही वर्ष 2020-21 में एक लाख 75 हजार के केंचुए विक्रय कर लाभ प्राप्त किया।
यह भी पढ़िए…
PM Kisan : 12वीं किस्त को लेकर बढ़ा अपडेट, इस दिन आएगी किस्त, स्टेटस व पात्रता सूची चेक करें
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना : छोटा प्रीमियम बढ़ा लाभ, योजना का लाभ कैसे लें, सरल भाषा में जानें
PM Kisan : ई केवाईसी करने में यह बढ़ी समस्या आ रही घबराए नहीं, यह है समाधान
जुड़िये चौपाल समाचार से-
ख़बरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।