उज्जैन, इंदौर एवं भोपाल सहित इन इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट
मध्यप्रदेश में कई जगहों पर झमाझम वर्षा हो रही। मौसम विभाग ने भारी बारिश (Ujjain Heavy Rain Alert) को लेकर कई जिलों में अलर्ट जारी किया है, जाने प्रदेश का हाल
Ujjain Heavy Rain Alert | इन दिनों मध्यप्रदेश के कई जिलों में कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश हो रही है। राजधानी भोपाल में बीते 24 घंटों में 7 सेमी वर्षा हो गई। वहीं भोपाल में हो रही तेज वर्षा का यह दौर मंगलवार तक बना रह सकता है। हाल ही में नई मौसम प्रणाली से एमपी की कई जगहों पर भारी वर्षा हो रही है। जिससे नदी नाले उफान पर आ गए है। जानिए प्रदेश के मौसम का हाल।
नई मौसम प्रणाली से यहां हुई वर्षा
नई मौसम (Ujjain Heavy Rain Alert) प्रणाली बंगाल की खाड़ी से आगे बढ़े अवदाब के क्षेत्र के रविवार को मध्यप्रदेश में प्रवेश करने के साथ ही झमाझम वर्षा का दौर शुरू हो गया है।
मौसम प्रणाली के असर से रविवार को सुबह साढ़े आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक नौ घंटे में…
- जबलपुर – 122.2 मिमी,
- गुना – 80 मिमी,
- नरसिंहपुर – 73 मिमी,
- भोपाल – 71.5 मिमी,
- सागर – 62 मिमी,
- खजुराहो – 42.6 मिमी,
- पचमढ़ी – 30 मिमी,
- दमोह – 29 मिमी,
- उमरिया – 28 मिमी,
- सतना – 28 मिमी,
- रीवा – 22 मिमी,
- सीधी – 21 मिमी,
- सिवनी – 17 मिमी,
- मंडला – 15 मिमी,
- नर्मदापुरम – 10 मिमी,
- रायसेन – 7 मिमी,
- बैतूल – 6 मिमी,
- ग्वालियर – 6 मिमी
- छिंदवाड़ा – 5 मिमी,
- मलाजखंड – 4 मिमी,
- शिवपुरी – 2 मिलीमीटर वर्षा हुई।
राजधानी भोपाल में यह है स्थिति
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में शनिवार रात से शुरू हुआ बारिश (Ujjain Heavy Rain Alert) का दौर दूसरे दिन भी जारी है। रविवार को सुबह 8:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक करीब 3 इंच बारिश रिकॉर्ड की गई। शाम 7 बजे से मूसलाधार बारिश शुरू हो गई।
कुछ दिनों से हो रही तेज बारिश के कारण भोपाल में सोमवार को स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी गई है। भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी ने आदेश भी जारी किए हैं। रविवार सुबह से दिन भी रुक-रुक बारिश का दौर जारी रहा। शाम 7 बजे से अचानक तेज बारिश (Ujjain Heavy Rain Alert) होने लगी।
यह भी पढ़िए….MP कल से फिर झमाझम बारिश का दौर शुरू होगा, प्रदेश के इन 32 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
MP 4 संभागों में अति भारी बारिश का अलर्ट ; भारी बारिश से फसलों को ऐसे बचाएं विशेषज्ञों से जानिए
MP में अब तक कुल इतनी वर्षा हुई
मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में लगातार मौसम प्रणाली बनने के कारण अगस्त माह में मप्र में अच्छी वर्षा (Ujjain Heavy Rain Alert) हो रही है। इसी क्रम में इस सीजन में रविवार को सुबह साढ़े आठ बजे तक मप्र में 818.8 मिलीमीटर वर्षा हो चुकी है। जो सामान्य (685.3 मिमी.) की तुलना में 19 प्रतिशत अधिक है
यहां हो सकती है भारी बारिश
मौसम विज्ञानियों के मुताबिक सोमवार को भोपाल, उज्जैन, इंदौर एवं ग्वालियर संभागों के जिलों में भारी वर्षा (Ujjain Heavy Rain Alert) होने की संभावना है। एवं इंदौर संभाग में कहीं-कहीं भारी वर्षा हो सकती है।
उधर राजधानी में इस सीजन में अभी तक प्रदेश में सबसे अधिक (1265.8 मिमी.)वर्षा हो चुकी है। जो सामान्य वर्षा (700.1 मिमी.) के मुकाबले 81 प्रतिशत अधिक है। हालांकि अभी भी पांच जिलों सीधी, रीवा, दतिया, सिंगरौली एवं आलीराजपुर में सामान्य से कम वर्षा हुई है।
अभी यह सिस्टम सक्रिय
मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्व वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला ने बताया कि वर्तमान में अवदाब का क्षेत्र उत्तरपूर्वी मप्र पर बना हुआ है। मानसून (Ujjain Heavy Rain Alert) ट्रफ बरेली, लखनऊ से अवबाद के क्षेत्र से होकर छत्तीसगढ़, ओडिशा से होते हुए बंगाल की खाड़ी तक बना हुआ है।
वर्तमान में बंगाल की खाड़ी के अलावा अरब सागर से भी नमी मिलने का सिलसिला बना है। इसके चलते राजधानी सहित अधिकतर जिलों में वर्षा हो रही है। झमाझम वर्षा (Ujjain Heavy Rain Alert) का सिलसिला मंगलवार तक बना रहने की संभावना है।
यह भी पढ़िए….MP कल से फिर झमाझम बारिश का दौर शुरू होगा, प्रदेश के इन 32 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग की चेतावनी 2 दिन बाद उज्जैन सहित इन जिलों में होगी तेज बारिश
जुड़िये चौपाल समाचार से-
ख़बरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।