कृषि समाचार

MP उज्जैन, इंदौर, भोपाल सहित कई जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट, मौसम की आगे क्या स्थिति रहेगी जानें

एमपी के उज्जैन, इंदौर, भोपाल (Ujjain Indore Bhopal Heavy rain alert) सहित कई जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी हुआ है मौसम की आगे क्या स्थिति रहेगी जानें

Ujjain Indore Bhopal Heavy rain alert | मध्यप्रदेश के ज्यादातर शहरों में तेज बारिश हो रही है। नर्मदा, चंबल, बेतवा, ताप्ती, शिप्रा उफान पर हैं। छोटी नदियां और नाले भी उफनाए हुए हैं। कई बांधों के गेट खोलने पड़ गए हैं। मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर बना हुआ है। जिस वजह से पश्चिम बंगाल, ओडिशा, झारखंड, छत्तीसगढ़ और पूर्वी मध्यप्रदेश के कई इलाकों में 18 और 19 अगस्त को बारिश के आसार हैं। ओडिशा में 18-19 अगस्त को भारी वर्षा संभव है। वहीं बंगाल में 18 और 19 अगस्त, पूर्वी मप्र, झारखंड और छत्तीसगढ़ में 19 अगस्त तो भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है।

एमपी में यह सिस्टम बना (Ujjain Indore Bhopal Heavy rain alert)

वर्तमान में पूर्वी मध्यप्रदेश के ऊपर अति लो प्रेशर जबलपुर से 120 किमी पूर्व में सक्रिय है। जिसके पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर गतिमान रहने के साथ कमजोर होने की संभावना बनी हुई है। वहीं, पूर्वोत्तर अरब सागर और समीपवर्ती दक्षिणी पाकिस्तान में लो प्रेशर क्षेत्र अभी भी सक्रिय है। मानसून ट्रफ जैसलमेर-गुना से लेकर सागर से होते हुए बालासोर तथा पूर्वोत्तर बंगाल की खाड़ी तक फैला है। साथ ही उत्तर-दक्षिण ट्रफ लाइन कर्नाटक से कोमरीन सागर तक गुजर रही है। दक्षिणी गुजरात से महाराष्ट्र तट तक अपतटीय ट्रफ सक्रिय है। वहीं अफगानिस्तान के आसपास मध्य क्षोभमंडल की पछुवा पवनों के बीच एक ट्रफ के रूप में पश्चिमी विक्षोभ (पाकिस्तान से आने वाली हवाएं) भी अवस्थित है।

देशभर में यह बना मौसमी सिस्टम

स्काईमेट वेदर के अनुसार ओडिशा और उत्तरी छत्तीसगढ़ (Ujjain Indore Bhopal Heavy rain alert) के आसपास के हिस्सों पर बना डिप्रेशन पश्चिमी उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ गया। यह अब उत्तरी छत्तीसगढ़ और आसपास के क्षेत्रों पर है। उत्तर-पश्चिम अरब सागर पर निम्न दबाव का क्षेत्र बना है। मानसून ट्रप बीकानेर, कोटा, सागर, उत्तरी छत्तीसगढ़ पर बने डिप्रेशन केंद्र से गुजरती हुई बालासोर और बंगाल की खाड़ी की ओर जा रही है।

एमपी के इन जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट

मौसम विभाग (Ujjain Indore Bhopal Heavy rain alert) ने मध्य प्रदेश के गुना, राजगढ़, शाजापुर, उज्जैन, इंदौर, भोपाल, झाबुआ, रतलाम, मंदसौर और आगर में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है।

यह भी पढ़िए…. MP में बारिश का नया सिस्टम तैयार होने लगा, इन इलाकों में होगी मूसलाधार वर्षा

24 घंटे में कहां-कितनी बारिश

मध्यप्रदेश (Ujjain Indore Bhopal Heavy rain alert) में बीते 24 घंटे के दौरान सबसे ज्यादा बारिश रायसेन में 7 इंच हुई। पचमढ़ी और भोपाल में साढ़े 5 इंच, नर्मदापुरम, सागर में साढ़े 3-3 इंच, ग्वालियर, मंडला, नरसिंहपुर में 3-3 इंच, गुना, जबलपुर, बैतूल, दमोह, रतलाम, शिवपुरी में 2-2 इंच, उज्जैन में डेढ़ इंच पानी गिरा। सिवनी, खंडवा, उमरिया, मलाजखंड, छिंदवाड़ा, नौगांव, धार में 1-1 इंच बारिश हुई। इंदौर, खरगोन और दतिया में आधा-आधा इंच बरसात हुई। सतना, रीवा, खजुराहो और सीधी में भी बारिश हुई।

नर्मदा खतरे के निशान के करीब

नर्मदापुरम में नर्मदा का जलस्तर 966.50 फीट पहुंच चुका है। यह खतरे के निशान से आधा फीट नीचे हैं। अलार्म लेवल 964 फीट से ढाई फीट लेवल ज्यादा है। नर्मदा में आज रात तक या बुधवार सुबह तक बरगी डैम का पानी (Ujjain Indore Bhopal Heavy rain alert) आ जाएगा। नर्मदापुरम में बाढ़ की स्थिति न बने और पानी का फ्लोर कम करने के लिए तवा डैम और बारना डैम के कुछ गेट बंद किए गए हैं। अभी नर्मदा का जलस्तर 966.5 फीट है। बरगी डैम का पानी रात तक पहुंचने के बाद 4 से 5 फीट जलस्तर बढ़ने की आशंका है।

रायसेन में सबसे ज्यादा बारिश रिकॉर्ड

प्रदेश में 24 घंटे में सबसे ज्यादा बारिश (Ujjain Indore Bhopal Heavy rain alert) रायसेन में 7 इंच रिकॉर्ड हुई। रायसेन की निचली बस्तियों में पानी भर गया, पेट्रोल पंप डूब गया। मंदसौर में शिवना नदी उफनाने से पशुपतिनाथ मंदिर में पानी आ गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कलेक्टर्स से प्रदेश के सभी बांधों के जलस्तर की जानकारी ली है। मुख्यमंत्री ने नर्मदापुरम कमिश्नर के साथ ही भोपाल, रायसेन, विदिशा, सीहोर कलेक्टरों से बात करके बारिश से प्रभावित इलाकों की निगरानी करने के निर्देश दिए हैं।

इंदौर के पातालपानी, तिंछा फॉल, चोरल पर जाने पर रोक

Ujjain Indore Bhopal Heavy rain alert | भारतीय मौसम विज्ञान विभाग भोपाल मध्यप्रदेश ने इंदौर जिले में अगले 15 दिन भारी बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी दी है। कलेक्टर मनीष सिंह के निर्देश पर एहतियात के तौर पर तत्काल प्रभाव से महू क्षेत्र के सभी घाट, मछुआरों का नदियों में आवागमन और अतिवृष्टि वाले क्षेत्रों में पिकनिक स्पॉट पर जाने को बैन कर दिया गया है। महू SDM अक्षत जैन ने महू क्षेत्र के ऐसे सभी स्थानों (Ujjain Indore Bhopal Heavy rain alert) पर धारा 144 लागू कर दी है। यह आदेश महू, किशनगंज, बडगोंदा, मानपुर, सिमरोल की सीमा में लागू रहेंगे।

यह भी पढ़िए….उज्जैन सहित एमपी के इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग की चेतावनी 2 दिन बाद उज्जैन सहित इन जिलों में होगी तेज बारिश

जुड़िये चौपाल समाचार से-

ख़बरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।

नोट :- धर्म, अध्यात्म एवं ज्योतिष संबंधी खबरों के लिए क्लिक करें।

राधेश्याम मालवीय

मैं राधेश्याम मालवीय Choupal Samachar हिंदी ब्लॉग का Founder हूँ, मैं पत्रकार के साथ एक सफल किसान हूँ, मैं Agriculture से जुड़े विषय में ज्ञान और रुचि रखता हूँ। अगर आपको खेती किसानी से जुड़ी जानकारी चाहिए, तो आप यहां बेझिझक पुछ सकते है। हमारा यह मकसद है के इस कृषि ब्लॉग पर आपको अच्छी से अच्छी और नई से नई जानकारी आपको मिले।
Back to top button

Adblock Detected

Please uninstall adblocker from your browser.