उज्जैन में छोटा हाथी और ट्रक की टक्कर में 2 युवकों की मौत
उज्जैन के पास नागदा थाना क्षेत्र के रूपेटा फंटा पर बुधवार को ट्रक और मिनी ट्रक ( छोटा हाथी ) की भिड़ंत, 2 नवयुवकों की मौत।
Ujjain latest news | उज्जैन के पास नागदा थाना क्षेत्र के रूपेटा फंटा पर बुधवार को बड़ा हादसा हो गया। रुपेटा फंटा पर एक ट्रक और छोटा हाथी की जोरदार भिडंत हो गई। हादसे में छोटा हाथी में सवार दोनो नवयुवकों की मौत हो गई। बताया जाता है की, मिनी ट्रक नागदा से अपने घर जा रहे थे। तभी रूपेटा फंटा पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर (Ujjain latest news) मार दी। मिनी ट्रक में सवार एक नवयुवक की शादी 13 दिन पहले 13 अप्रैल को हो गई थी।
नागदा से समान देकर घर जा रहे थे…
नागदा के समीप भीषण दुर्घटना में रतलाम जिले में रहने वाले दो नवयुवको को मौत हो गई। ओमप्रकाश पिता उदय सिंह सिंह हाडा उम्र 22 वर्ष निवासी खेताखेडी ताल जिला रतलाम (Ujjain latest news) और संदीप पिता दशरथ मालवीय उम्र 22 वर्ष निवासी ताल जिला रतलाम दोनों नागदा से महिदपुर की और टाटा एसीई छोटा हाथी क्रमांक MP14 LC 2164 से सामान लेकर नागदा आये थे और सामान देकर वापस घर जा रहे थे।
तेज रफ्तार में था ट्रक (Ujjain latest news)
मिनी ट्रक के पीछे पीछे उसका भाई ईश्वर सिंह भी उनके पीछे – पीछे अपनी मोटर साइकिल से जा रहे थे। तभी रास्ते मे रुपेटा फन्टा टर्न के आगे एक ट्रक क्रमांक MH18 BA 5656 का चालक ट्रक को तेज गति व लापरवाही पूर्वक चला कर लाया और टाटा एसीई छोटा हाथी मे टक्कर मार दी। जिसमे ओम प्रकाश और संदीप को चोट लग गई और दोनो ही बेहोश हो गये।
दोनों को इलाज के लिये सरकारी अस्पताल नागदा लेकर आये तो डाक्टर ने ओम प्रकाश और संदीप दोनो को मृत घोषित (Ujjain latest news) कर दिया। नागदा थाना प्रभारी श्याम चंद्र शर्मा ने बताया कि घटना में दो की दर्दनाक मौत हुई है। आरोपी ट्रक ड्रायवर के खिलाफ धारा 304 ए में मामला दर्ज किया है। वही मृतक के भाई ईश्वर ने बताया कि संदीप की शादी 13 अप्रेल को ही हुई थी।
कृषि योजना, डेली मंडी भाव, खेती किसानी एवं अन्य संबंधित समाचारों के लिए क्लिक करें 👉 choupalsamachar.in
यह भी पढ़िए….उज्जैन में शिव मंदिर की मटकी से टपका दूध, मंदिर में लगी भक्तों की भीड़
उज्जैन में दामाद ने की सास की हत्या, जानिए पूरा मामला
लाडली बहना योजना : योजना से खाते में इनको मिलेंगे ₹1000, जानें रजिस्ट्रेशन एवं पात्रता की जानकारी
मात्र 20 रुपये में करवाए 2 लाख तक का बीमा, आवेदन की प्रक्रिया जानें
आपको चौपाल समाचार का यह आलेख अच्छा लगा हो तो इसे जरूर शेयर करें और नीचे दिए गए माध्यमों से जुड़कर हर खबर से अपडेट रह सकते है।
जुड़िये चौपाल समाचार से-
ख़बरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।