उज्जैन लोकायुक्त ने 25000 रुपए की रिश्वत लेते टाइमकीपर को पकड़ा
उज्जैन लोकायुक्त ने टाइम कीपर को 25 हजार की रिश्वत (Ujjain Lokayukta Raid) लेते पकड़ा है। यह है पूरा मामला ....
Ujjain Lokayukta Raid ; शुक्रवार रात्रि के दौरान उज्जैन लोकायुक्त टीम ने औद्योगिक विकास निगम के टाइमकीपर को रिश्वत लेते हुए पकड़ा। टाइम कीपर पीड़ित से अतिक्रमण हटाने,आवंटन निरस्त करने संबंधी नोटिस और प्लाट बिक्री में कोई बाधा नहीं पहुंचाने के लिए 50000 रुपए की रिश्वत की मांग कर रहा था। लोकायुक्त की टीम ने उसे ₹25000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया।
यह है पूरा मामला
इंदौर निवासी सुशील सेठी (Ujjain Lokayukta Raid) ने मध्य प्रदेश औद्योगिक विकास निगम से सन 2020 में पत्नी के नाम से मक्सी में 11000 वर्ग फिट का प्लाट उद्योग लगाने के लिए आवंटित कराया था। कोविड के कारण फैक्ट्री नहीं लगा सका तो उसे बेचने का प्लान किया। इस पर मक्सी उद्योग विभाग में पदस्थ टाइम कीपर आर एस राठौर अतिक्रमण हटाने,आवंटन निरस्त करने संबंधी नोटिस और प्लाट बिक्री में कोई बाधा नहीं पहुंचाने के लिए 50000 की रिश्वत की मांग कर रहा था।
तोल कांटे पर रिश्वत लेते हुए पकड़ाया
शुक्रवार को पहली किश्त (Ujjain Lokayukta Raid) के रूप में वह 25 हजार नकद लेने इंदौर रोड पर व्यकंटेश तोल कांटा पर उसे बुलाया। जिस पर राठौर द्वारा घूस मांगने की सेठी ने लोकायुक्त एसपी को शिकायत कर दी। इसी दौरान राठौर ने सेठी को रुपए लेकरे रात 7:30 बजेे मक्सी में लोकायुक्त डीएसपी ने बताया कि वह टीम के साथ आकर तय स्थान पर जैसे ही राठौर ने सेठी से रिश्वत के 25 हजार लिए उसे रंगे हाथ पकड़ लिया। उस पर भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।
यह भी पढ़िए…नागदा ग्रेसिम केमिकल फैक्ट्री में हाइड्रोजन गैस का रिसाव हुआ, 4 मजदूर झुलसे, 3 की हालत गंभीर
उज्जैन जिले के बड़नगर एसडीएम की कुर्सी पर बैठा मजदूर, मचा बवाल, जानिए पूरा मामला
Ujjain ; ग्राम पंचायत घोंसला में अवैध कॉलोनी काटने वालों पर अब होगी कार्यवाही, जानिए पूरा मामला
उज्जैन में पदस्थ रहे देवास खनिज अधिकारी के यहां लोकायुक्त का छापा
आपको चौपाल समाचार का यह आलेख अच्छा लगा हो तो इसे जरूर शेयर करें और नीचे दिए गए माध्यमों से जुड़कर हर खबर से अपडेट रह सकते है।
जुड़िये चौपाल समाचार से-
ख़बरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।