चौपाल समाचार
Trending

Ujjain ; ग्राम पंचायत घोंसला में अवैध कॉलोनी काटने वालों पर अब होगी कार्यवाही, जानिए पूरा मामला

जिले की महिदपुर तहसील के तहत आने वाली ग्राम पंचायत घोंसला में अवैध कॉलोनी काटकर प्लाट बेचने के मामले में अब बड़ी कार्रवाई होने वाली है.

Ujjain Mahidpur MP latest news | मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अवैध कॉलोनी काटने वालों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हुए हैं। बावजूद इसके कतिपय कॉलोनाइजर शासन के निर्देशों की अवहेलना करते हुए आम लोगों के साथ-साथ शासन को भी गुमराह करने में लगे हुए हैं।

ऐसा ही एक मामला उज्जैन जिले के महिदपुर तहसील के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत घोंसला (Ujjain Mahidpur MP latest news) का है। यहां पर शाजापुर निवासी कॉलोनाइजर ने अवैध कॉलोनी काटकर प्लाट बेच दिए। इस मामले को लेकर एक शिकायत हुई उसके बाद महिदपुर प्रशासन उक्त कॉलोनाइजर एवं उसके सहयोगी पर कार्यवाही करने की तैयारी में है। बताया जाता है कि कॉलोनाइजर एवं उसके सहयोगियों पर एफ आई आर दर्ज होगा।

यह है पूरा मामला (Ujjain Mahidpur MP latest news)

ग्राम पंचायत घोंसला की भूमि सर्वे क्रमांक 822/1 कुल रकबा 0.590 पर बिना अनुमति/अनुज्ञा/ मानचित्र स्वीकृति के बगैर भूमाफिया कॉलोनाइजर मयूर सोनी निवासी शाजापुर एवं उसके सहयोगीयों राजेश कारपेंटर व मनीष सुनहारिया निवासी घट्टिया जिला उज्जैन द्वारा धोखाधड़ी, कूट रचना कर अवैध कालोनी काट दी गई.

इतना ही नहीं कई प्लाट (Ujjain Mahidpur MP latest news) इन लोगों ने बेच दिए। इस मामले को लेकर अपराध पंजीबद्ध कराए जाने की लिखित शिकायत जिला कलेक्टर, एसपी, एसडीएम महिदपुर, तहसीलदार महिदपुर, संयुक्त संचालक ग्राम तथा नगर निवेश उज्जैन, थाना प्रभारी थाना राघवी को की गई थी।

महिदपुर प्रशासन ने सभी को नोटिस जारी किए

इस मामले को लेकर मेहतपुर एसडीएम महिदपुर एसडीएम कार्यालय द्वारा मौजा पटवारी द्वारा रिपोर्ट तलब की गई रिपोर्ट के पश्चात एसडीएम कार्यालय द्वारा सभी भू माफियाओं के खिलाफ 27/01/2023 को नोटिस जारी किए गए।

पटवारी रिपोर्ट एवं पंचनामा के आधार (Ujjain Mahidpur MP latest news) पर भूमिस्वामी एवं अन्य‌ भूमाफियों को इस न्यायालय की आदेशिका क्रमांक 1098, 1099,‌‌ 1100 से सूचना पत्र जारी किये गये। लेकिन ताज्जुब इस बात का है कि नोटिस जारी होने के बाद भी उक्त कॉलोनाइजर एवं उसके सहयोगी महिदपुर एसडीएम कार्यालय में उपस्थित नहीं हुए।

एफ आई आर दर्ज कराने के लिए प्रतिवेदन कलेक्टर को भेजा

उक्त शिकायत को लेकर अब एसडीएम कार्यालय द्वारा भू माफिया के खिलाफ प्रकरण दर्ज (Ujjain Mahidpur MP latest news) करने का प्रतिवेदन तैयार किया गया है यह प्रतिवेदन एसडीएम कार्यालय महिदपुर द्वारा जिला कलेक्टर को भेजा गया है जल्द ही शाजापुर निवासी भू माफिया राजेश कारपेंटर एवं उसके सहयोगियों पुलिस प्रकरण दर्ज होगा।

यह भी पढ़िए…उज्जैन में पदस्थ रहे देवास खनिज अधिकारी के यहां लोकायुक्त का छापा

उज्जैन संभागीय जनसंपर्क अधिकारी का तुगलकी फरमान : कई पत्रकारों को व्हाट्सएप ग्रुप से रिमूव किया, जानें पूरा मामला

कांग्रेस नेताओं की शह पर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को मिट्टी में मिला रही उज्जैन संभागीय जनसंपर्क अधिकारी ! क्या है पूरा मामला जानिए

आपको चौपाल समाचार का यह आलेख अच्छा लगा हो तो इसे जरूर शेयर करें और नीचे दिए गए माध्यमों से जुड़कर हर खबर से अपडेट रह सकते है।

जुड़िये चौपाल समाचार से-

ख़बरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।

नोट :- धर्म, अध्यात्म एवं ज्योतिष संबंधी खबरों के लिए क्लिक करें।
नोट :- टेक्नोलॉजी, कैरियर, बिजनेस एवं विभिन्न प्रकार की योजनाओं की जानकारी के लिए क्लिक करें।

राधेश्याम मालवीय

मैं राधेश्याम मालवीय Choupal Samachar हिंदी ब्लॉग का Founder हूँ, मैं पत्रकार के साथ एक सफल किसान हूँ, मैं Agriculture से जुड़े विषय में ज्ञान और रुचि रखता हूँ। अगर आपको खेती किसानी से जुड़ी जानकारी चाहिए, तो आप यहां बेझिझक पुछ सकते है। हमारा यह मकसद है के इस कृषि ब्लॉग पर आपको अच्छी से अच्छी और नई से नई जानकारी आपको मिले।
Back to top button

Adblock Detected

Please uninstall adblocker from your browser.