Ujjain | स्टेज पर गायों को बैठाकर भारत रक्षामंच का गो रक्षा को लेकर अनोखा प्रदर्शन
उज्जैन जिले में गो तस्करी के बढ़ते मामले को देखते हुए भारत रक्षा मंच के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने अनोखा गो रक्षा आंदोलन किया है।
Ujjain me go raksha aandolan | उज्जैन जिले में गो तस्करी के बढ़ते मामले को देखते हुए भारत रक्षा मंच के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने साधु संतों की मौजूदगी में शहर के टावर चौक पर अनोखा प्रदर्शन किया। स्टेज पर गायों को बैठाया गया, उन्हें चारा भी स्टेज पर दिया गया और आंगतुक अतिथि स्टेज से नीचे बैठकर गायों की तस्करी रोकने के लिए प्रदर्शन करते रहे।
जिले में 1 हफ्ते में 5 गायों के कटे सिर मिले (Ujjain me go raksha aandolan)
उज्जैन में करीब एक हफ्ते पहले 5 गायों के कटे सिर मिलने से शहर में हड़कंप मच गया था, इस घटना के आरोपी आज तक पुलिस के हत्थे नहीं चढ़े हैं। नागदा बड़नगर बायपास मार्ग पर शिप्रा नदी किनारे आधा दर्जन से अधिक गायों के सिर धड़ से अलग पड़े मिले थे।
मामला हिंदू संगठनों (Ujjain me go raksha aandolan) के संज्ञान में आया तो मौके पर पहुंच संगठन ने बाइपास मार्ग को जाम कर दिया था। करीब डेढ़ घंटे के जाम लगाया था। इसी घटना से नाराज होकर टावर चौराहे पर जिम्मेदारों को जगाने के लिए हिन्दू संगठनों ने अनोखा प्रदर्शन किया।
यह भी पढ़िए…भोपाल के भेल दशहरा मैदान पर उमड़ा जनसैलाब, यह है भीम आर्मी की मांगें
दोषियों पर जल्द से जल्द कार्रवाई हो – भारत रक्षा मंच के महामंत्री
रविवार शाम एक स्टेज बनाया, लेकिन उस पर अतिथि नहीं बैठे, गायों को बैठाया। चारा खिलाया और खुद नीचे सड़क पर बैठ राम नाम भजन कर हनुमान चालीसा का पाठ करने लगे। भारत रक्षा मंच (Ujjain me go raksha aandolan) के महामंत्री शैलेंद्र सेठ ने कहा, दोषियों पर जल्द से जल्द कार्रवाई हो और जो भी जांच अब तक हुई है, उसे मीडिया के माध्यम से बताएं।
हिंदू संगठन की चेतावनी
घटना को 7 दिन होने आए और कोई करवाई नहीं देखने को मिली तो अब हिंदू संगठनों ने रविवार से अनोखे प्रदर्शन की शुरुआत की है। जो आने वाले समय में और भी देखने को मिल सकते हैं। संगठनों (Ujjain me go raksha aandolan) का कहना है कि गो मां की हत्या पर न्याय के लिए बेटे शांतिपूर्ण प्रदर्शन तो कर सकते हैं। जिम्मेदार जागें और कार्रवाही क रें।
यह भी पढ़िए……उज्जैन जिले के पंचायत सचिव एवं अन्य आरोपियों पर दुष्कर्म का आरोप, राघवी थाने में हुई f.i.r. जानिए पूरा मामला
सरकारी नौकरी का सुनहरा अवसर…नए साल MP में इन 12,727 पदों पर निकली भर्ती
उज्जैन के नागदा में भीषण रोड एक्सीडेंट, एक की मौत, लोगों ने किया चक्काजाम
कांग्रेसी विधायक पर दुष्कर्म /अप्राकृतिक कृत्य का केस दर्ज हुआ, जानिए पूरा मामला
आपको चौपाल समाचार का यह आलेख अच्छा लगा हो तो इसे जरूर शेयर करें और नीचे दिए गए माध्यमों से जुड़कर हर खबर से अपडेट रह सकते है।
जुड़िये चौपाल समाचार से-
ख़बरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।
नोट :- धर्म, अध्यात्म एवं ज्योतिष संबंधी खबरों के लिए क्लिक करें।
नोट :- टेक्नोलॉजी, कैरियर, बिजनेस एवं विभिन्न प्रकार की योजनाओं की जानकारी के लिए क्लिक करें।