Ujjain ; दीक्षा लेकर उज्जैन में 25 वर्षीय सलोनी बनीं साध्वी
Ujjain me Jain Diksha ; 25 वर्षीय सलोनी ने घर परिवार संसार त्याग कर त्याग तपस्या का मार्ग अपनाया।
Ujjain me Jain Diksha ; आत्म संयम वैराग्य त्याग तपस्या का मार्ग बड़ा कठिन होता है। लेकिन सांसारिक सुख वैभव त्याग कर दीक्षा लेकर आत्म संयम का मार्ग अपनाने में युवा वर्ग भी संकोच नहीं करता।
बुधवार को उज्जैन में 25 वर्षीय सलोनी ने अपने जीवन को नई दिशा दी सलोनी ने साध्वी श्रीमल्लि दर्शना श्रीजी के नाम से जैन साध्वी जीवन धारण किया। इसी के साथ सलोनी ने घर परिवार, रिश्ते-नाते, नारी के सोलह शृंगार, वैभव का त्याग कर संयम Ujjain me Jain Diksha का मार्ग अपनाया।
एमबीए कर चुकी सलोनी भंडारी
मास्टर आफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (एमबीए) की डिग्री हांसिल करने के बाद उज्जैन के प्रतिष्ठित भंडारी परिवार की 25 वर्षीय युवती सलोनी भंडारी ने संयम पथ पर चलने का निर्णय Ujjain me Jain Diksha लिया है। मुमुक्षु सलोनी ने तीन मई को सांसारिक सुखों को त्यागकर सन्यास दीक्षा ली।
पिता भावुक हुए, बेटी को नमन किया
अरविंद नगर में विपती मंडपम Ujjain me Jain Diksha में बुधवार को प्रात: से ही उत्सवी वातावरण छाया रहा। प्रात: 8.30 बजे से आचार्य मतिचंद्र सागर, आदर्श रत्नसागर, साध्वी मुक्ति दर्शना श्रीजी की निश्रा में जैन दीक्षा विधि आरंभ हुई। सैकड़ों समाजजनों की उपस्थिति में आचार्य मतिचंद्र सागर ने दीक्षा विधि प्रारंभ की।
इस दौरान मंच पर सभी संतगण, साध्वीगण, सलोनी के माता-पिता, भाई-बहन उपस्थित थे। जो पिता सदैव बेटी को आशीर्वाद देता है, वही पिता दीक्षा विधि के दौरान बेटी के चरणों में नमन कर रहा था, क्योंकि बेटी अब संयम से भरे कठिन मार्ग पर चलना शुरू कर रही थी।
सलोनी अब श्रीमल्लि दर्शना श्रीजी मसा नाम से जानी जाएगी
सभागार में सैकड़ों समाजजन सलोनी के सांसारिक जीवन से साध्वी जीवन में प्रवेश के साक्षी Ujjain me Jain Diksha बने। दीक्षा ग्रहण करने पर समाजजनों ने दीक्षार्थी की जय जय कार के नारे लगाए। दीक्षा ग्रहण करने के बाद सलोनी अब साध्वी जीवन के रूप में साध्वी श्रीमल्लि दर्शना श्रीजी मसा नाम से जानी जाएगी।
साध्वी भक्ति दर्शना श्रीजी उनकी सलोनी यानी श्रीमल्लि दर्शना श्रीजी की गुरु बनी हैं। इस दौरान आचार्य मतिचंद्र सागर ने समाजजनों से भी कहा कि वे सलोनी को संयम के मार्ग Ujjain me Jain Diksha पर सकुशल चलने के लिए आशीर्वाद प्रदान करें।
यह भी पढ़िए…उज्जैन जिले में दादी पोती पर गिरी बिजली, दादी की मौत, पोती गंभीर घायल हुई
उज्जैन के दवा बाजार के गोदाम में भीषण आग लगी करोड़ों का माल जला
Ujjain ; बस लूटने की फिराक में बैठे थे बदमाश पुलिस ने धर दबोचा, पढ़िए पूरी खबर
उज्जैन में दामाद ने की सास की हत्या, जानिए पूरा मामला
लाडली बहना योजना : योजना से खाते में इनको मिलेंगे ₹1000, जानें रजिस्ट्रेशन एवं पात्रता की जानकारी
मात्र 20 रुपये में करवाए 2 लाख तक का बीमा, आवेदन की प्रक्रिया जानें
आपको चौपाल समाचार का यह आलेख अच्छा लगा हो तो इसे जरूर शेयर करें और नीचे दिए गए माध्यमों से जुड़कर हर खबर से अपडेट रह सकते है।
जुड़िये चौपाल समाचार से-
ख़बरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।