कलेक्टर ने 3 व्यक्तियों को एक वर्ष के लिये जिला बदर किया
उज्जैन जिले Ujjain news के तीन व्यक्तियों को 1 वर्ष के लिए कलेक्टर ने जिला बदर कर दिया है।
Ujjain news ; कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम ने गौरव उर्फ बच्चा पिता हरिसिंह शान्ति नगर थाना नीलगंगा उज्जैन, अर्जुन पिता इंदर राजीव रत्न कॉलोनी थाना नीलगंगा और गोविन्दा पिता जमनालाल कंचनपुरा थाना माधव नगर को राज्य सुरक्षा अधिनियम-1990 की धारा-5(क)(ख) के तहत आगामी एक वर्ष के लिये उज्जैन जिले से जिला बदर किये जाने के आदेश जारी कर दिये हैं।
आदेश के तहत तीनों अनावेदकों को निर्देश दिये गये हैं कि वे उज्जैन जिले से चौबीस घंटे के अन्दर बाहर चले जायें और बिना अनुमति के जिला उज्जैन और उससे लगे राजस्व जिले की सीमाओं में प्रवेश Ujjain news न करे। उक्त तीनों व्यक्तियों का यदि कोई प्रकरण न्यायालय में चल रहा है तो वे पेशी दिनांक को न्यायालय में उपस्थित हो सकेंगे, किन्तु इसके पूर्व उन्हें सम्बन्धित थाना क्षेत्र को लिखित सूचना देना होगी।
3680 किलो घी जप्त किया, 7 नमूने लेकर जांच के लिये भेजे
कलेक्टर श्री कुमार पुरूषोत्तम Ujjain news के निर्देश पर खाद्य पदार्थों में मिलावट रोकने के लिये निरन्तर छापेमार कार्यवाही की जा रही है। आज खाद्य सुरक्षा प्रशासन द्वारा नागदा एसडीएम एवं उन्हेल थाना पुलिस के साथ उन्हेल बड़ा बाजार स्थित ओमप्रकाश जैन मावा वाला की दुकान के सामने खाली मकान में जांच के लिये पहुँचे।
उक्त खाली मकान ओमप्रकाश मावा वाले का है, मौके पर ओमप्रकाश जैन के पुत्र एवं अन्य रिश्तेदार Ujjain news उपस्थित हुए जिनने बताया कि ओमप्रकाश जैन इंदौर गये है। ओमप्रकाश जैन के पुत्र से ताला खुलवाकर अंदर जांच की गई।
जांच में 185 टीन 15 किलोग्राम के कुल 2775 किलोग्राम घी, प्लास्टिक टंकी, ड्रम, लोहे की टंकी इस प्रकार 23 आधानों में कुल 905.66 किलोग्राम घी पाया गया मौके पर ओमप्रकाश जैन उपस्थित होने के पश्चात विभाग द्वारा कुल 07 घी के नमूनें लिये जाकर जांच हेतु राज्य खाद्य प्रयोगशाला भेजे गये। कुल 3680.6 किलोग्राम घी को सीज कर विक्रेता Ujjain news की अभिरक्षा में दिया गया है।
यह भी पढ़िए…👉Ujjain News ; उन्हेल में डालडा से बना रहे थे नकली मावा, प्रशासन ने मारा छापा, 231 किलो अमानक मावा जब्त, Video
उज्जैन में दामाद ने की सास की हत्या, जानिए पूरा मामला
लाडली बहना योजना : योजना से खाते में इनको मिलेंगे ₹1000, जानें रजिस्ट्रेशन एवं पात्रता की जानकारी
मात्र 20 रुपये में करवाए 2 लाख तक का बीमा, आवेदन की प्रक्रिया जानें
आपको चौपाल समाचार का यह आलेख अच्छा लगा हो तो इसे जरूर शेयर करें और नीचे दिए गए माध्यमों से जुड़कर हर खबर से अपडेट रह सकते है।
जुड़िये चौपाल समाचार से-
ख़बरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।