आयुष चिकित्सा शिक्षकों ने वेतन पुनरीक्षण की मांग को लेकर सीएम को ज्ञापन सौंपा
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के उज्जैन Ujjain news आगमन पर आयुष चिकित्सा शिक्षकों ने वेतन पुनरीक्षण की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।
Ujjain news : बाबा महाकाल की अंतिम शाही सवारी के अवसर पर आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान महाकाल की नगरी में आए। मुख्यमंत्री के उज्जैन आगमन पर उज्जैन आयुर्वेद महाविद्यालय के चिकित्सा शिक्षकों ने हेलीपैड पर आयुष चिकित्सा शिक्षकों के वेतन पुनरीक्षण हेतु ज्ञापन सौंपा।
ज्ञात हो कि प्रदेश के आयुष चिकित्सा शिक्षकों का वेतनमान प्रदेश के उच्च शिक्षा विभाग के सभी संकायों के शिक्षकों से आधा है प्रदेश के उच्च शिक्षा विभाग के सभी संकायों में पदस्थ शिक्षकों एवं यहां तक की लाइब्रेरियन एवं क्रीड़ा अधिकारी को भी आयुर्वेद चिकित्सा Ujjain news शिक्षकों से दुगना वेतन प्राप्त हो रहा है।
आयुष चिकित्सकों में कम से यह मांग की – Ujjain news
Ujjain news आयुष चिकित्सा शिक्षकों का वेतन पुनरीक्षण पिछले दो दशकों में कभी भी नहीं हुआ है इस वेतन पुनरीक्षण की मांग को लेकर आज शासकीय धन्वंतरि आयुर्वेद महाविद्यालय के चिकित्सा शिक्षक प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह चौहान से मिले और उन्हें अवगत कराया कि पूरे प्रदेश के आयुष चिकित्सा शिक्षकों के वेतन के पुनरीक्षण हेतु केवल 13 करोड रुपए का व्ययभार आएगा।
अतः आयुर्वेद चिकित्सा शिक्षकों ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि वे केवल 13 करोड रुपए प्रदेश के समस्त आयुष चिकित्सा शिक्षकों के लिए उपलब्ध कराने का कष्ट करेंगे, ताकि आयुष चिकित्सा शिक्षकों Ujjain news की वर्षों से लंबित पीड़ा समाप्त हो सके।
मुख्यमंत्री से की अपील
Ujjain news प्रदेश के मुख्यमंत्री प्रदेश की जनता पर हजारों करोड़ रुपये निछावर कर रहे हैं अतः पुनः आयुष चिकित्सा शिक्षकों की यह अपील है कि वह हमारी इस छोटी सी मांग को पूर्ण कर हम सबको अनुग्रहित करने की कृपा करेंगे।
यह भी पढ़िए… उज्जैन जिले की घटिया तहसील में 10वीं कक्षा में पूरक आने पर छात्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
उज्जैन से लौटते समय नीमच के मनासा में ट्रैक्टर ट्राली से टकराई वैन, 3 की मौत, 4 घायल
किसानों को बिना ekyc के नहीं मिलेंगे इन दो योजनाओं के 10000 रूपए, जानें लाभ लेने की पूरी प्रक्रिया
मात्र 20 रुपये में करवाए 2 लाख तक का बीमा, आवेदन की प्रक्रिया जानें
आपको चौपाल समाचार का यह आलेख अच्छा लगा हो तो इसे जरूर शेयर करें और नीचे दिए गए माध्यमों से जुड़कर हर खबर से अपडेट रह सकते है।
जुड़िये चौपाल समाचार से-
ख़बरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।