उज्जैन जिले की घटिया तहसील में 10वीं कक्षा में पूरक आने पर छात्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
Ujjain student suicide news ; जिले की घटिया तहसील के गांव में दसवीं में पूरक आने पर एक छात्र ने आत्महत्या कर ली।
Ujjain student suicide news ; घट्टिया थाना क्षेत्र के ग्राम उज्जैनिया निवासी दसवीं कक्षा के छात्र ने पूरक आने पर गुरुवार दोपहर को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। छात्र का परिवार गांव में मंदिर की कलश यात्रा में शामिल होने के लिए गया था। मां घर लौटी तो पुत्र को फंदे पर लटके देखा था। जिसके बाद स्वजन उसे नीचे उतारकर उज्जैन स्थित निजी अस्पताल ले गए थे। जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बताया जा रहा है कि घटना के समय घर पर वह अकेला था। पूरा परिवार गांव में ही स्थित कृष्ण मंदिर पर कलश स्थापना के कार्यक्रम में शामिल होने गया हुआ था। जब परिवार वाले घर पहुंचे तो शिवराज Ujjain student suicide news को दिखा नहीं एक कमरा अंदर से बंद था। कई बार आवाज लगाने के बाद भी जब उसने दरवाजा नहीं खोला तब परिवार वालो ने दरवाजे को तोडा तो शिवराज अंदर फंदे पर झूलता मिला।
दोपहर में लगाई फांसी
गुरुवार को मध्य प्रदेश हाई स्कुल के रिजल्ट घोषित किये गए। कई छात्र छात्रा परीक्षा परिणाम में सफल हुए तो वहीं घट्टिया थाना क्षेत्र के उज्जैनिया गाँव निवासी वेल्डिंग का काम रहने वाले नरेंद्र सिंह पंवार के पुत्र शिवराज Ujjain student suicide news सिंह 15 वर्ष ने रिजल्ट बिगड़ जाने के कारण अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। पुलिस ने बताया कि शिवराज को सामाजिक विज्ञान विषय में सप्लीमेंट्री आई थी। इस बात से वह इतना हताश हो गया कि अपने घर में दोपहर लगभग 1:00 बजे के करीब फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस ने बताया कि शिवराज पुत्र नरेंद्रसिंह उम्र 15 वर्ष निवासी ग्राम उज्जैनिया घट्टिया कक्षा दसवीं का छात्र था और गांव में स्थित शासकीय स्कूल में पढ़ता था। गुरुवार को दसवीं कक्षा का परिणाम घोषित Ujjain student suicide news किया गया था। जिसमें शिवराजसिंह को सामाजिक विज्ञान विषय में पूरक आई थी। जिससे क्षुब्ध होकर शिवराज ने घर में रस्सी का फंदा डालकर फांसी लगा ली।
दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला
शिवराज Ujjain student suicide news की मां हेमलता गांव में राधा-कृष्ण मंदिर की कलश यात्रा में शामिल होकर घर पहुंची थी। काफी देर खटखटाने के बाद भी जब शिवराज ने दरवाजा नहीं खोला तो आसपास के लोगों ने खिड़की से झांककर देखा तो वह फंदे पर लटका दिखा।
जिस पर दरवाजा तोड़कर शिवराज को फंदे Ujjain student suicide news से उतारकर उज्जैन स्थित निजी अस्पताल लाया गया था। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि शिवराज के पिता दिव्यांग हैं तथा वेल्डिंग की दुकान संचालित करते हैं। वहीं, उसका छोटा भाई भगत भी पढ़ाई कर रहा है।
शर्मिला स्वभाव था छात्र का
ग्रामीणो ने बताया कि शिवराज Ujjain student suicide news शर्मिला था। दो तीन दिन पहले ही उसकी आँख के पास घाव हो गया था। इस कारण से वो घर के बाहर भी नहीं निकल रहा था। संभवतः अपने रिजल्ट बिगड़ने के चलते उसने इतना बड़ा कदम उठा लिया। हालांकि अब तक पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
यह भी पढ़िए…एमपी बोर्ड 10वीं 12वीं का रिजल्ट आज आ रहा है, यहां देखे ऑनलाइन
किसानों को बिना ekyc के नहीं मिलेंगे इन दो योजनाओं के 10000 रूपए, जानें लाभ लेने की पूरी प्रक्रिया
मात्र 20 रुपये में करवाए 2 लाख तक का बीमा, आवेदन की प्रक्रिया जानें
आपको चौपाल समाचार का यह आलेख अच्छा लगा हो तो इसे जरूर शेयर करें और नीचे दिए गए माध्यमों से जुड़कर हर खबर से अपडेट रह सकते है।
जुड़िये चौपाल समाचार से-
ख़बरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।