Uncategorized
Trending

Ujjain: पत्नी ने दाल नही बनाई तो पति ने घर ने लगाई आग, मोटरसाइकिल समेत 10 लाख का सामान जलकर खाक

उज्जैन शहर के थाना नानाखेड़ा क्षेत्र अंतर्गत पति ने मनपसन्द सब्जी नहीं मिलने होकर घर में आग लगा दी, जानें पूरा मामला.

Ujjain Today Crime news | उज्जैन शहर के थाना नानाखेड़ा क्षेत्र अंतर्गत पति ने मनपसन्द सब्जी नहीं मिलने होकर घर में आग लगा दी जिससे घर में रखा केश सहित बाइक और कीमती सामान जलकर ख़ाक हो गया। घटना के बाद महिला ने पति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है।

घासलेट डालकर घर में लगा दी आग (Ujjain Today Crime news)

आरोपी द्वारा घासलेट डालकर आग लगाने के बाद से फिलहाल पति फरार है। जिससे घर में रखा सामान जलकर खाक हो गया। आगजनी में करीब 10 लाख का नुकसान हुआ है और एक बाइक भी जली है। अब पूरे मामले में पुलिस ने पत्नी की शिकायत पर आरोपी पति की तलाश शुरू कर दी है वहीं घटना के वक़्त बेटा खाटू श्याम दर्शन को गया था इसलिए पत्नी पति को रोक भी नही पाया।

यह है पूरा मामला – Ujjain Today Crime news

नानाखेड़ा के अन्नपूर्णा नगर में रहने वाले सोहन सिंह बुंदेला एक होटल में काम करता है। बीती रात जब काम से वो घर पर लौटा तो उसने पत्नी बबली बुंदेला (Ujjain Today Crime news) से खाना रखने को कहा। खाने की थाली में सब्जी नहीं होने के चलते पति ने विवाद किया और सिर्फ दाल बनाने को लेकर विवाद करने लगा। जिसके बाद लगभग रात 12:15 बजे उसने पत्नी के साथ मारपीट शुरू कर दी।

पत्नी चिल्लाते (Ujjain Today Crime news) हुए घर के बाहर निकली तो आसपास वाले भी एकत्रित हो गए । लेकिन इतनी देर में आरोपी पति घर मे आग लगा कर भाग चुका था। पत्नी ने बताया कि घर मे रखा केश बाइक और ज्वेलरी सामान जल कर खाक हो गई। पुलिस ने पूरे मामले में आरोपी सोहन के विरुद्ध पत्नी बबली की शिकायत पर 323, 504, 436 में प्रकरण दर्ज कर लिया है। घटना के बाद से ही फरार आरोपी पति की तलाश शुरू कर दी है।

यह भी पढ़िए…एमपी में भीषण सड़क हादसा: शाह की रैली से लौट रहे 15 लोगों की मौत, 50 से ज्यादा घायल

एमपी में अगले 4 दिनों तक छाए रहेंगे बादल, इन इलाकों में हल्की बारिश के भी आसार

चार्ज करते समय बात कर रहा था बुजुर्ग, मोबाइल फटने से हुए चिथड़े, मौत 

आपको चौपाल समाचार का यह आलेख अच्छा लगा हो तो इसे जरूर शेयर करें और नीचे दिए गए माध्यमों से जुड़कर हर खबर से अपडेट रह सकते है।

जुड़िये चौपाल समाचार से-

ख़बरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।

नोट :- धर्म, अध्यात्म एवं ज्योतिष संबंधी खबरों के लिए क्लिक करें।
नोट :- टेक्नोलॉजी, कैरियर, बिजनेस एवं विभिन्न प्रकार की योजनाओं की जानकारी के लिए क्लिक करें।

राधेश्याम मालवीय

मैं राधेश्याम मालवीय Choupal Samachar हिंदी ब्लॉग का Founder हूँ, मैं पत्रकार के साथ एक सफल किसान हूँ, मैं Agriculture से जुड़े विषय में ज्ञान और रुचि रखता हूँ। अगर आपको खेती किसानी से जुड़ी जानकारी चाहिए, तो आप यहां बेझिझक पुछ सकते है। हमारा यह मकसद है के इस कृषि ब्लॉग पर आपको अच्छी से अच्छी और नई से नई जानकारी आपको मिले।
Back to top button

Adblock Detected

Please uninstall adblocker from your browser.