चौपाल समाचार
Trending

उज्जैन में पहली से लगाकर आठवीं तक के स्कूलों की 2 दिन तक के लिए छुट्टी

उज्जैन जिले ( Ujjain today latest news )में ठंड के प्रकोप को देखते हुए पहली से लगाकर आठवीं तक के स्कूलों का 2 दिन तक अवकाश घोषित हुआ है

Ujjain today latest news ; बुधवार को सीजन की सबसे सर्द रात रही। पारा गिरकर 7.2 पर पहुंच गया। जिसके चलते उज्जैन कलेक्टर ने पहली से लेकर आठवीं तक के सभी निजी और शासकीय स्कूल सहित आंगनवाड़ी का आगामी दो दिन तक अवकाश घोषित कर दिया है।

2 दिन के लिए अवकाश घोषित हुआ

( Ujjain today latest news )

प्रदेश के अधिकाँश शहरों की तरह उज्जैन में लगातार ठंड बढ़ रही है। शहर में बुधवार रात और गुरुवार सुबह को तापमान 7.2 डिग्री तक चला गया। अल सुबह धुप नहीं निकलने से कड़ाके के ठंड के साथ साथ शहर को कोहरे ने अपने आगोश में ले रखा था। बीती रात पारा गिरने से सीजन की सबसे ठंडी रात रही। जिससे शहवासियों को काफी परेशानियो का सामना करना पड़ा आम जन जीवन भी प्रभावित हुआ है। लगातार बढ़ रही ठंड ( Ujjain today latest news ) को देखते हुए उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने 6 और 7 जनवरी का स्कूलों का अवकाश घोषित किया है। अवकाश सरकारी निजी और आंगनवाड़ी सहित सीबीएससी स्कूलो की कक्षा पहली से आठवीं तक पर लागू होगा।

यह भी पढ़िए…एमपी कैबिनेट ने लिया बड़ा फैसला ; इन्हें मुफ्त मिलेगा प्लॉट, कैबिनेट के अन्य फैसलों के बारे में भी जानिए

ठंड का प्रकोप अभी बना रहेगा ( Ujjain today latest news )

नववर्ष की शुरुआत के दौरान 1 जनवरी से ही ठंड तेज हो गई है लगातार ठंड का प्रकोप बना हुआ है शहर एवं जिले में कोहरा छा रहा है। शहर एवं जिले के सभी गांव ठंड बढ़ने ( Ujjain today latest news ) के साथ साथ शहर कोहरे की चादर में लिपटे नजर आ रहे हैं। उज्जैन के रेल्वे स्टेशन पटरियां, शहर के विभिन्न इलाको में भी घना कोहरा छाया रहा। जनवरी माह में ठंड चरम पर है।

मंगलवार को न्यनतम तापमान 8.5 डिग्री दर्ज किया गया था तो बुधवार को तापमान 8 डिग्री पर पहुंच गया। वही गुरुवार रात( Ujjain today latest news ) को तापमान गिरकर 7 .2 पर पहुंच गया। अल सुबह जब लोग जागे तो पुरे शहर में घना कोहरा था।जिससे शहर में आने जाने वाले लोगो को मुश्किलों का सामना करना पड़ा। आगामी दो तीन दिन ऐसे ही ठंड रहने के आसार है आम लोगो को इससे राहत मिलने की संभावना अभी कम ही है।

यह भी पढ़िए……सरकारी नौकरी का सुनहरा अवसर…नए साल MP में इन 12,727 पदों पर निकली भर्ती

कोविड का नया वैरिएंट BF.7 कितना खतरनाक है? लक्षण क्या हैं? बचाव के लिए क्या करें जानिए सबकुछ

कांग्रेसी विधायक पर दुष्कर्म /अप्राकृतिक कृत्य का केस दर्ज हुआ, जानिए पूरा मामला

आपको चौपाल समाचार का यह आलेख अच्छा लगा हो तो इसे जरूर शेयर करें और नीचे दिए गए माध्यमों से जुड़कर हर खबर से अपडेट रह सकते है।

जुड़िये चौपाल समाचार से-

ख़बरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।

नोट :- धर्म, अध्यात्म एवं ज्योतिष संबंधी खबरों के लिए क्लिक करें।

नोट :- टेक्नोलॉजी, कैरियर, बिजनेस एवं विभिन्न प्रकार की योजनाओं की जानकारी के लिए क्लिक करें।

राधेश्याम मालवीय

मैं राधेश्याम मालवीय Choupal Samachar हिंदी ब्लॉग का Founder हूँ, मैं पत्रकार के साथ एक सफल किसान हूँ, मैं Agriculture से जुड़े विषय में ज्ञान और रुचि रखता हूँ। अगर आपको खेती किसानी से जुड़ी जानकारी चाहिए, तो आप यहां बेझिझक पुछ सकते है। हमारा यह मकसद है के इस कृषि ब्लॉग पर आपको अच्छी से अच्छी और नई से नई जानकारी आपको मिले।
Back to top button

Adblock Detected

Please uninstall adblocker from your browser.