रबी सीजन के पहले यूरिया खाद को लेकर बड़ी खबर, यूरिया की उपलब्धता व भाव की क्या स्थिति रहेगी जानें
रबी सीजन के पहले यूरिया खाद को लेकर किसानों के लिए बड़ी खबर यह है। यूरिया की उपलब्धता एवं भाव (Uriea khad New Rate) की आगे क्या स्थिति रहेगी जानिए।
Uriea khad New Rate | इस वर्ष बारिश अच्छी हुई है। अच्छी बारिश से रबी फसलों की अच्छी पैदावार होने की उम्मीद से किसानों के चेहरे खिले हुए हैं। इधर सोयाबीन की फसल अब पकने की कगार पर है। कई क्षेत्रों में सोयाबीन की फसल पक चुकी है। किसान साथी खरीफ की फसल के अंतिम दौर में अब रबी की फसल को लेकर भी तैयारियां करने लगा है।
खाद, बीज एवं अन्य संसाधनों व्यवस्था अभी से होने लगी है। इस बीच रबी सीजन के लिए महत्वपूर्ण रूप से माने जाने वाले यूरिया खाद (Uriea khad New Rate) को लेकर बड़ी खबर आ रही है यूरिया खाद कि रबी सीजन में किस प्रकार उपलब्धता रहेगी। यूरिया खाद की एक बोरी का भाव क्या रहेगा जानिए।
यह भी पढ़िए… यूरिया की कमी को दूर करेगा यह पौधा, नहीं खरीदना पड़ेगा यूरिया, पैसा भी बचेगा, जाने इसके बारे में
यूरिया खाद (Uriea khad New Rate) की हो रही किल्लत
अंतरराष्ट्रीय मार्केट में यूरिया के कच्चे माल के दाम बढ़ने से एवं कच्चे माल का आयात कम होने से देश में यूरिया खाद की किल्लत हो रही है मांग के अनुसार पूर्ति नहीं हो पा रही है। जबकि यूरिया खाद की अधिक आवश्यकता रबी सीजन में पढ़ती है और रवि सीजन अभी शुरू ही नहीं हुआ है।
ऐसे में अभी से यह संभावना जताई जाने लगी है कि रबी सीजन में यूरिया खाद (Uriea khad New Rate) के लिए किसानों को भारी परेशानी का सामना उठाना पड़ सकता है। इधर औसत से अधिक बारिश होने के पश्चात इस वर्ष रबी फसल बोने का रकबा बढ़ने वाला है। ऐसे में पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष अधिक यूरिया खाद की आवश्यकता पड़ेगी।
मार्फेड ने एफपीओ को खाद देने से मना किया
मार्फेड ( MP State Ko – Operative Marketing Federation Limited ) भोपाल द्वारा FPO को फर्टिलाइजर खाद (Uriea khad New Rate) देना बंद कर दिया है। इसे इससे FPO से जुड़े कृषकों में आक्रोश है। किसान अपनी इस परेशानी को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंप चुके हैं, ताकि किसानों के लिए खाद मिल सके।
वर्तमान में यूरिया खाद सिर्फ सेवा सहकारी संस्थाओं सोसायटी के पास आ रहा है , लेकिन यह भी पर्याप्त नहीं है। जिसके कारण किसान मजबूरन अभी से 400 से 500 रुपए तक में यूरिया खाद (Uriea khad New Rate) की एक बोरी खरीदने पर मजबूर हैं।
यह भी पढ़िए….किसानों के लिए खुशखबरी, नहीं बढ़ेंगे DAP के भाव, DAP और NPK के नए भाव क्या है, जानिए
यूरिया एवं डीएपी के दाम यह
केंद्र सरकार द्वारा यूरिया की कीमत (Uriea khad New Rate) निश्चित कर दी गई है। यूरिया एवं अन्य उर्वरकों के दाम को लेकर सरकार ने किसानों को राहत प्रदान की है हालांकि यह राहत कालाबाजारी के कारण ना के बराबर है क्योंकि सरकार द्वारा नाम पर किसानों को उर्वरक उपलब्ध नहीं हो पाता है मजबूरन किसानों को ऊंचे दाम में कालाबाजारी और से खाद खरीदना पड़ता है। यूरिया, DAP और NPK के नए भाव यह है।
खाद के नए भाव यह रहे
भारतीय कंपनी इफको (IFFCO) ने इस खरीफ सीजन के लिए खाद और उर्वरकों की नए भाव (Uriea khad New Rate) जारी किए है। किसानों को अलग-अलग बोरी पर अलग-अलग कीमत यहां नीचे दी गई है।
- यूरिया- 266.50 रुपए प्रति बोरी ( 45 किलो ),
- MOP- 1,700 रुपए प्रति बोरी ( 50 किलो ),
- DAP- 1,350 रुपए प्रति बोरी ( 50 किलो ),
- NPK- 1,470 रुपए प्रति बोरी ( 50 किलो )
यह भी पढ़िए…. खाद के भाव बढ़े, जानिए कितने रुपए में मिलेगी सुपर की एक बोरी, किसानों के लिए यह राहत भी
बिना सब्सिडी के यह भाव रहेंगे
(Uriea khad New Rate)
- यूरिया- 2,450 रुपए प्रति बोरी ( 45 किलो ),
- NPK- 3,291 रुपए प्रति बोरी ( 50 किलो ),
- MOP- 2,654 रुपए प्रति बोरी ( 50 किलो ),
- DAP- 4,073 रुपए प्रति बोरी ( 50 किलो )
देश में कितनी खाद/उर्वरक की जरूरत है ?
खरीफ और रबी सीजन में विभिन्न प्रकार की फसलों के लिए अनेक प्रकार की खाद/उर्वरक की जरुरत होती है। देश के किसान खेती में अधिक उत्पादन के लिए सबसे ज्यादा यूरिया (Uriea khad New Rate) का ही इस्तेमाल करते हैं। देश में कितनी खाद की जरूरत होती है।
पिछले साल के अनुसार हम जान सकते है की देश में कितनी खाद/उर्वरक की आवश्यकता है। पिछले साल के अनुसार देश में यूरिया (Urea) की 350.51 लाख टन, एनपीके (NPK) 125.82 लाख टन, एमओपी (MOP) 34.32 लाख टन और डीएपी (DAP) 119.18 लाख टन की आवश्यकता थी।
यह भी पढ़िए…. यूरिया डीएपी, एनपीके खाद को लेकर सरकार ने किया बड़ा फैसला, किसानों को मिलेगा फायदा
1200 रुपए में नहीं मिलेगी डीएपी खाद की बोरी, जानिए डीएपी की एक बोरी का वास्तविक मूल्य
आपको चौपाल समाचार का यह आलेख अच्छा लगा हो तो इसे जरूर शेयर करें और नीचे दिए गए माध्यमों से जुड़कर हर खबर से अपडेट रह सकते है।
जुड़िये चौपाल समाचार से-
ख़बरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।
जुड़िये चौपाल समाचार से-
ख़बरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें, हम सब जगह हैं।