खेती-किसानी
Trending

अप्रैल में अच्छा मुनाफा देने वाली सब्जी लगाना चाहते है, यह सब्जी लगाए

अप्रैल मई में यह सब्जी (Vegetables sown in April 2023) बोए, जिनसे मिलेगा बढ़िया मुनाफा.

Vegetables sown in April 2023 | अप्रैल महीने में गर्मी काफी बढ़ जाती है। इस समय धनिया, लौकी, पालक, बैंगन, कद्दू और भिंडी आदि सब्जियों की खेती बड़ी मात्रा में की जाती है। गर्मियों के महीने में अपने गार्डन में सब्जी लगाने का सही समय मार्च-अप्रैल का महीना होता है। इस महीने में दिन लम्बे होते हैं और पौधों को पर्याप्त धूप मिलती है। यदि आप भी अपने गार्डन को हरा-भरा बनाने की तैयारी कर रहे हैं तो आप इन सब्जियों (Vegetables sown in April 2023) को अपने गार्डन में आसानी से उगा सकते हैं।

1. धनिया

धनिया की खेती मार्च-अप्रैल के माह में की जाती है क्योंकि इस मौसम में धनिया की आवक कम हो जाती है जिससे आपको इसकी खेती कर ज्यादा कीमत मिल सकती है। धनिया की खेती कर आप इसकी हरी पत्तियों को बेच अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।

2. पालक (Vegetables sown in April 2023)

अप्रैल में गर्मी बढ़ने से बाजार में पालक की मांग काफी बढ़ जाती है। अधिकांश किसानों के पास सिंचाई की उत्तम व्यवस्था नहीं होती लेकिन किसान घरेलू तरीके से पालक की खेती कर सकते हैं। पालक की खेती से काफी अच्छी कमाई की जाती है।

3. बैंगन

अप्रैल माह में शादियों का सीजन शुरू हो जाता है और यह जून तक चलता है। शादी (Vegetables sown in April 2023) जैसे कार्यक्रमों में बैंगन की विभिन्न प्रकार की सब्जियां बनाई जाती हैं। इसलिए अगर आप मार्च-अप्रैल में बैंगन की खेती करते हैं तब आपको यह काफी अच्छी कमाई दे सकता है।

4. पत्ता गोभी

अप्रैल में पत्ता गोभी की बपंर खेती की जाती है। गर्मियों में ज्यादातर लोग हरी पत्तेदार सब्जियां खाना पसंद करते हैं। ऐसे में पत्ता गोभी से अच्छी कमाई कर सकते हैं। गर्मियों में इसकी आवक कम होने से आपको मार्किट में काफी अच्छे दाम मिलते हैं।

5. फूल गोभी

फूल गोभी (Vegetables sown in April 2023) सभी मौसम में लगा सकते हैं लेकिन अप्रैल में इसकी खेती करने से ज्यादा कमाई देती है। गर्मियों में इसकी पैदावार काफी कम होती है जिससे इसके दाम काफी बढ़ जाते हैं। ऐसे स्थिति में मार्च अप्रैल के महीने में फूल गोभी की खेती काफी अच्छा विकल्प हो सकता है।

6. कद्दू

गर्मी के मौसम में कद्दू मोटी कमाई दे सकता है. इसे लगाने के लिए ज्यादा बड़ी जमीन की जरूरत भी नहीं पड़ती है। इस मौसम में कद्दू की खेती कर अच्छी कमाई की जा सकती है।

7. भिंडी

गर्मियों (Vegetables sown in April 2023) में इसकी मांग बढ़ने के कारण इसके दाम काफी बढ़ जाते हैं। अगर अच्छे और हाईब्रीड बीज को लगा के बुआई की जाए तो इसकी अच्छी पैदावार होती है। लेकिन इस बात का ध्यान रखना भी जरूरी है कि भिंडी की खेती के लिए सिंचाई व्यवस्था काफी अच्छी होनी चाहिए।

8. टमाटर

टमाटर का उपयोग सब्जी में करते ही हैं, इसके साथ सलाद में भी ये इस्तेमाल किया जाता है। गर्मियों में टमाटर के दाम काफी बढ़ जाते हैं, अगर देशी किस्म के अच्छे टमाटर लगाते हैं तब ये आपको काफी अच्छी कमाई दे सकता है।

9. खीरा (Vegetables sown in April 2023)

स्वास्थ्य की दृष्टि से खीरा एक बेहतरीन सब्जी है. गर्मियों में खीरे के भाव आसमान में रहते है। ऐसे में खीरे की खेती से काफी अच्छी कमाई की जा सकती है। खीरे की खेती करने के लिए देशी किस्म का चुनाव करना काफी बेहतर होगा।

यह भी पढ़िए…रबी फसल कटाई के बाद किसान साथी यह काम करें

गोबरधन योजना के लिए 10 हजार करोड़ रुपए का फंड, 500 नए वेस्ट टू वेल्थ प्लांट लगाने का लक्ष्य, जानें पूरी योजना

मात्र 20 रुपये में करवाए 2 लाख तक का बीमा, आवेदन की प्रक्रिया जानें

आपको चौपाल समाचार का यह आलेख अच्छा लगा हो तो इसे जरूर शेयर करें और नीचे दिए गए माध्यमों से जुड़कर हर खबर से अपडेट रह सकते है।

जुड़िये चौपाल समाचार से-

ख़बरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।

नोट :- धर्म, अध्यात्म एवं ज्योतिष संबंधी खबरों के लिए क्लिक करें।
नोट :- टेक्नोलॉजी, कैरियर, बिजनेस एवं विभिन्न प्रकार की योजनाओं की जानकारी के लिए क्लिक करें।

राधेश्याम मालवीय

मैं राधेश्याम मालवीय Choupal Samachar हिंदी ब्लॉग का Founder हूँ, मैं पत्रकार के साथ एक सफल किसान हूँ, मैं Agriculture से जुड़े विषय में ज्ञान और रुचि रखता हूँ। अगर आपको खेती किसानी से जुड़ी जानकारी चाहिए, तो आप यहां बेझिझक पुछ सकते है। हमारा यह मकसद है के इस कृषि ब्लॉग पर आपको अच्छी से अच्छी और नई से नई जानकारी आपको मिले।
Back to top button

Adblock Detected

Please uninstall adblocker from your browser.