MP के कई जिलों में बारिश के साथ गिरे ओले, अगले 24 घंटो में यहां बारिश एवं बिजली गिरने का अलर्ट
मध्यप्रदेश के कई जिलों में बारिश एवं ओले गिर रहे है, मौसम विभाग की माने तो अगले 24 घंटो में भी कई जिलों में बारिश हो सकती है, देखे मौसम विभाग का पूर्वानुमान...
Weather Alert for February | ठंड ने मध्यप्रदेश को फिर कंपकंपा दिया है। प्रदेश के 30 से ज्यादा जिलों में कोल्ड वेव यानी सर्द हवाओं ने ठिठुरन बढ़ा दी है। भोपाल के अलावा ग्वालियर-चंबल अंचल के ज्यादातर हिस्सों में बारिश हुई।
रतलाम, शिवपुरी, श्योपुर, मंदसौर, नीमच के ग्रामीण इलाकों में बारिश के साथ ओले (Weather Alert for February) भी गिरे। शिवपुरी के बैराड़ में एक घंटे तेज, तो मुरैना में 8 मिमी बारिश हुई। दतिया में भी बूंदाबांदी हुई। डबरा के भितरवार, भिंड में भी हल्की बारिश हुई है।
देखे विभिन्न शहरो का मौसम
मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि फरवरी में भी ठंड के दो छोटे-छोटे दौर आ सकते हैं। इससे दिन-रात और ठंडे होंगे। आज भी कोल्ड वेव (Weather Alert for February) का असर रहेगा। 28 से ज्यादा जिलों में बारिश होने के आसार है।
ग्वालियर-चंबल संभाग पूरा भीगेगा। इंदौर, उज्जैन, रतलाम, मालवा-निमाड़ के ज्यादातर शहरों में हल्की बारिश हो सकती है। मध्यप्रदेश के सभी जिलों में सोमवार रात का पारा 10 डिग्री से ऊपर रहा। नर्मदापुरम में यह सबसे ज्यादा 16.0 डिग्री रहा। प्रदेश में गुना और ग्वालियर में सबसे कम 10.6 डिग्री न्यूनतम तापमान रहा।
महानगरों में न्यूनतम तापमान (Weather Alert for February)
- ग्वालियर 10.6
- इंदौर 11.4
- भोपाल 12.4
- जबलपुर 13.5
अगले 24 घंटे में यहां बारिश के आसार
मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो अगले 24 घंटो में ग्वालियर-चंबल के सभी जिलों में हल्की बारिश (Weather Alert for February) होगी। ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, दतिया, शिवपुरी, मुरैना और भिंड भीग जाएंगे। विदिशा, रायसेन, राजगढ़, बैतूल, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, नीमच, मंदसौर, उमरिया, डिंडौरी, कटनी, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी में भी बारिश की संभावना है।
यह भी पढ़िए…एमपी के इन हिस्सो में बारिश के साथ गिरे ओले, देखे अपने शहर का मौसम
यहां बिजली गिरने की संभावना
ग्वालियर-चंबल संभाग के साथ ही विदिशा, रायसेन, राजगढ़, नीमच, मंदसौर, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी जिलों में बिजली (Weather Alert for February) चमकने या गिरने की संभावना भी मंगलवार को भी रहेगी।
दिन का तापमान गिरा
सोमवार को मौसम अचानक बदल गया। इससे दिन के तापमान में सात डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है। ग्वालियर (Weather Alert for February) में तापमान 17.2 डिग्री पर पहुंच गया। यहां रात का तापमान 12 डिग्री रहा था। भोपाल, नौगांव, सागर, खजुराहो, नरसिंहपुर, गुना, इंदौर, रायसेन, रतलाम में भी तापमान में खासी गिरावट आई है। रात में भी सर्द हवाओं का असर बढ़ा है।
2 फरवरी से बनेगा नया सिस्टम
मौसम विभाग के अनुसार, वर्तमान में वेस्टर्न डिस्टरबेंस 15 डिग्री उत्तर अक्षांश (Weather Alert for February) के उत्तर में 65 डिग्री देशांतर के सहारे मध्य क्षोभमंडल की पछुवा पवनों के बीच एक ट्रफ के रूप में समुद्र तल से 5.8 किमी की ऊँचाई पर धुरी बनाते हुए सक्रिय है।
साथ ही प्रेरित चक्रवातीय परिसंचरण (Induced Cyclonic Circulation) दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान के ऊपर समुद्र तल से 1.5 किमी की ऊँचाई तक सक्रिय है। 2 फरवरी से अगले पश्चिमी विक्षोभ (Weather Alert for February) के प्रभावी होने की संभावना बनी हुई है।
राजधानी भोपाल का मौसम
बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से नमी आई। वेस्टर्न डिस्टरबेंस के गुजरने के बाद देश के उत्तरी इलाके से सर्द हवा आई। इससे सोमवार को भोपाल में शाम के वक्त कोहरा छाया। सीजन में ऐसा पहली बार हुआ, जब शाम को कोहरा छाया।
शाम 4:30 बजे विजिबिलिटी घटकर 800 मीटर रह गई थी। मौसम वैज्ञानिकों (Weather Alert for February) ने बताया कि इसे मिस्टफॉग कहा जाता है। दिन का तापमान भी 7.4 डिग्री गिरकर 22.4 डिग्री पर आ गया। 25 किमी प्रति घंटे की गति से चली हवा ने ठिठुरन बढ़ा दी, जबकि रात का पारा अभी भी 15 डिग्री के आसपास बना हुआ है।
ग्वालियर का मौसम
बारिश ने सोमवार को शहरवासियों को ठिठुरा दिया। पूरे दिन रिमझिम बारिश होती रही। रिमझिम बारिश का सिलसिला रात तक चला। मौसम (Weather Alert for February) की खराबी के चलते ट्रेनों का संचालन देरी से हो रहा है। सोमवार को एक दर्जन ट्रेनें ग्वालियर देरी से पहुंची। नई दिल्ली-मैसूर जीटी एक्सप्रेस लगभग 4 घंटे देरी से पहुंची।
भोपाल-ग्वालियर इंटरसिटी 1.18 घंटे, जबलपुर-निजामुद्दीन एक्सप्रेस 1.45 घंटे, रायगढ़-निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस 1.57 घंटे, यशवंतपुर-निजामुद्दीन संपर्क क्रांति 55 मिनट, मैसूर-निजामुद्दीन दुरंतो एक्सप्रेस 2.08 घंटे देरी से ग्वालियर पहुंची। इससे यात्रियों को परेशानी (Weather Alert for February) का सामना करना पड़ा।
यह भी पढ़िए….MP के इन जिलों में हुई बारिश, आज भी बारिश का अलर्ट, कब तक रहेगा ऐसा मौसम, जानें
पहाड़ों पर बर्फबारी ने MP में फिर बढ़ाई ठंड…जानें अगले सप्ताह कैसा रहेगा एमपी का मौसम
व्यापार विशेषज्ञों से जानिए इस महीने सोयाबीन के भाव क्या रहेंगे
गेहूं की बंपर फसल के लिए उपयोगी टिप्स कृषि वैज्ञानिकों से जानें
आपको चौपाल समाचार का यह आलेख अच्छा लगा हो तो इसे जरूर शेयर करें और नीचे दिए गए माध्यमों से जुड़कर हर खबर से अपडेट रह सकते है।
जुड़िये चौपाल समाचार से-
ख़बरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।