MP के इन जिलों में हुई बारिश, आज भी बारिश का अलर्ट, कब तक रहेगा ऐसा मौसम, जानें
नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से मध्यप्रदेश कई जिले बारिश (Weather Info in MP) से भीग गए। जिसके चलते उज्जैन, शाजापुर में स्कूलों की छुट्टी घोषित, कब तक रहेगा ऐसा मौसम, देखे...
Weather Info in MP | राजस्थान के ऊपर नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से गुरुवार रात मध्यप्रदेश के कई जिले बारिश से भीग गए। तेज बारिश और खराब मौसम (Weather Info in MP) की वजह से उज्जैन में नर्सरी से 8वीं तक के स्कूलों की आज छुट्टी घोषित की गई है। शाजापुर में भी आज 5वीं तक की छुट्टी घोषित की गई है। कलेक्टर दिनेश जैन ने इसके आदेश भी जारी कर दिए हैं।
Weather Info in MP | आज इन जीलो में बारिश का अलर्ट
इधर, शुक्रवार को भोपाल-इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर समेत प्रदेश के 33 जिलों में बारिश होने के आसार है। मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार से प्रदेश में फिर एक सिस्टम एक्टिव हो रहा है। इससे फरवरी के पहले सप्ताह तक बारिश का दौर जारी रहेगा। भोपाल शहर में पिछले 24 घंटे में 0.78 बारिश रिकॉर्ड हुई है।
यह भी पढ़िए….MP | कड़ाके की ठंड के बीच.. अगले 5 दिनों में यहां बारिश के आसार, जानें मौसम विभाग पूर्वानुमान
24 घंटे में किस जिले में कितनी बारिश
(Weather Info in MP)
- भोपाल 0.17 (बारिश इंच में)
- रायसेन 0.11
- खजुराहो 0.10
- सागर 0.05
- नौगांव 0.03
महानगरों में न्यूनतम तापमान
(Weather Info in MP)
- ग्वालियर 9.0 (तापमान डिग्री सेल्सियस में)
- इंदौर 14.9
- भोपाल 15.0
- जबलपुर 17.2
ग्वालियर की रात सबसे ठंडी
मध्यप्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान (Weather Info in MP) ग्वालियर में 9.0 डिग्री रिकॉर्ड हुआ। दतिया में यह 9.6 रहा। प्रदेश के बाकी जिलों में गुरुवार रात का तापमान 10 डिग्री से ऊपर रहा। सबसे ज्यादा न्यूनतम तापमान नर्मदापुरम में 17.7 डिग्री रिकॉर्ड हुआ।
बारिश के चलते दिन के तापमान में गिरावट आई है। इससे ठंड का असर बढ़ गया है। इंदौर सबसे ठंडा रहा। यहां गुरुवार को दिन का तापमान 17.8 डिग्री दर्ज किया गया। भोपाल (Weather Info in MP) में 19.4 डिग्री तापमान रहा। उज्जैन, धार, गुना, राजगढ़, नौगांव में भी पारा काफी कम रहा। यहां 20 डिग्री के नीच तापमान दर्ज किया गया।
यह भी पढ़िए….एमपी के कई जिलों में बारिश के साथ ओले गिरे आज आज इन जिलों में आज बारिश का अलर्ट
वेस्टर्न डिस्टरबेंस से हो रही बारिश
प्रदेश में 24 जनवरी से नया वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव (Weather Info in MP) है। इसके चलते 28 जनवरी तक प्रदेश के कई शहरों में बारिश हो रही है। शुक्रवार को भोपाल, रायसेन, राजगढ़, सीहोर, विदिशा, ग्वालियर, अशोकनगर, शिवपुरी, दतिया, गुना, मुरैना, श्योपुर, भिंड, नर्मदापुरम, हरदा, बैतूल, रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, छतरपुर, दमोह, पन्ना, सागर और टीकमगढ़ में कहीं-कहीं तेज बारिश होगी। इनके अलावा इंदौर, उज्जैन, देवास, रतलाम, धाम, शाजापुर, नरसिंहपुर और जबलपुर में भी बारिश की संभावना है।
28 जनवरी से सक्रिय होगा नया सिस्टम
वर्तमान में पश्चिमी विक्षोभ (WD) उत्तरी पाकिस्तान/अफगानिस्तान (Weather Info in MP) क्षेत्र में निम्न-मध्य क्षोभमंडलीय स्तर पर चक्रवातीय परिसंचरण (Cyclonic circulation) के रूप में सक्रिय है, जबकि प्रेरित चक्रवातीय परिसंचरण (Induced Cyclonic Circulation) पंजाब के ऊपर और पंजाब, पूर्वी राजस्थान और मध्यप्रदेश से होते हुए विदर्भ तक ट्रफ लाइन गुजर रही है। इसके चलते 28 जनवरी से अगले पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना बनी हुई है।
भोपाल में गणतंत्र दिवस पर बारिश
साल 2015 में भोपाल में 25 जनवरी, 26 जनवरी और 27 जनवरी को लगातार तीन दिन तक पानी (Weather Info in MP) गिरा था। 25 और 26 जनवरी को तो 2-2 मिलीमीटर, जबकि 27 जनवरी को हल्की रिमझिम हुई थी। 2017 में न्यूनतम तापमान सबसे अधिक रहे थे। 2022 में 25 जनवरी से लेकर 27 जनवरी तक रात का पारा 6 डिग्री सेल्सियस तक था। दिन का पारा भी 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा था।
यह भी पढ़िए….इस फसल की खेती से मालामाल होंगे किसान, 14 हजार रुपए तक बिकता है 1 लीटर तेल
पहाड़ों पर बर्फबारी ने MP में फिर बढ़ाई ठंड…जानें अगले सप्ताह कैसा रहेगा एमपी का मौसम
व्यापार विशेषज्ञों से जानिए इस महीने सोयाबीन के भाव क्या रहेंगे
गेहूं की बंपर फसल के लिए उपयोगी टिप्स कृषि वैज्ञानिकों से जानें
आपको चौपाल समाचार का यह आलेख अच्छा लगा हो तो इसे जरूर शेयर करें और नीचे दिए गए माध्यमों से जुड़कर हर खबर से अपडेट रह सकते है।
जुड़िये चौपाल समाचार से-
ख़बरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।