पूरे सप्ताह भर मंडियो में कृषि अनाजों के भाव यह रहे – साप्ताहिक मंडी भाव
मध्यप्रदेश की प्रमुख मंडियो (Weekly Market Rate) में कृषि अनाजों के भाव की स्थिति क्या रही, देखें इस लेख में ....
Weekly Market Rate | मध्यप्रदेश की प्रमुख उज्जैन, इंदौर, मंदसौर, नीमच, आगर व अन्य मंडियो में कृषि अनाजों/जिंसो के भाव में उतार चढाव देखने को मिला। तो आइए चौपाल समाचार के इस लेख के माध्यम से पूरे सप्ताह में मंडियो में कृषि अनाजों के भाव की स्थिति जानें..
सोयाबीन के भाव (Weekly Market Rate)
सोयाबीन को कम भाव पर किसान बेचने को तैयार नहीं है। पिछले 4 दिनों से मंदी के चलते अनेक किसानों ने बेचने से इंकार कर दिया था। शासन ने किसानों को यह अधिकार दिया है कि अगर नीलामी में भाव पसंद नहीं आए तो बेचने से इंकार कर सकता है। शुक्रवार को मंडी में 100 रुपए की तेजी आ गई। देखा जाए तो 5750 रुपए वाला सोयाबीन 5300 से 5350 रुपए बिकने लगा था।
शुक्रवार को 100 रुपए का सुधार (Weekly Market Rate) आया जरूर लेकिन तेजी का माहौल बनता नहीं दिख रहा। प्लांटों ने खरीदी भाव में 100 रुपए का इजाफा किया तो मंडी नीलाम ऊंचे भाव का चलते लगा। स्टॉक वाले तो आगे 6 हजार रुपए के भाव मानकर अभी भी जमकर स्टॉक करने में लगे हुए हैं।
लाल चने में 1000 रुपए बोरी का घाटा उठाने वाले इस साल सोयाबीन (Weekly Market Rate) में बड़ा स्टॉक कर बैठे। हाल कि 400 रुपए की गिरावट और 3 से 5 किलो की सुखत से 700 रुपए से ज्यादा का नुकसान है। मौसम धूप वाला होने के बाद भी सोयाबीन में 12 से 15 फीसदी की नमी बनी हुई है।
गेंहू के भाव (Wheat Rate)
नवंबर माह शुरू होते ही जिले में गेहूं (Weekly Market Rate) की बोवनी शुरू हो गई। जिससे इसकी मांग बढ़ गई और मंडी के साथ खुले बाजार में गेहूं के अधिकतम भाव 3841 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंच गए। जबकि न्यूनतम भाव 2550 रुपये से 2850 रुपये क्विंटल तक हैं।
नवंबर के गेहूं का अधिकतम भाव 2100 से 2250 रुपये प्रति क्विंटल था। वहीं शहर के व्यापारियों की माने तो आगामी दिनों में गेहूं के भाव चार से साढ़े चार हजार रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंच सकते हैं। (Weekly Market Rate)
प्याज एवं लहसुन के भाव (Onion Rate)
पिछले सीजन में प्याज की रिकॉर्ड (Weekly Market Rate) फसल उतरने से किसानों ने अभी तक संभालकर रख रखा था, सीजन के अंत में पुराने प्याज की बेचवाली से ऐसा आभास होता है कि किसान वर्ग की स्टॉक रोकने की स्थिति काफी मजबूत हो गई है। प्रदेश की मंडियो में प्याज के भाव में कोई खास अंतर देखने को नहीं मिला। प्याज के भाव वहीं 3 रूपए किलो से लेकर 20 रूपए किलों तक बने हुए है।
प्याज, लहसुन में मालवा मालामाल और भाव (Weekly Market Rate) में बेहाल है। करीब एक माह तक एवरेज प्याज की बंपर आवक बनी रहने की संभावना है। महाराष्ट्र में प्याज की फसल बिगड़ने से मालवा के प्याज की खास पूछपरख बनी हुई है। साउथ सबसे बड़ा प्याज का खरीदार बना हुआ है। इस समय मंडी में प्याज 8 से 14 रुपए किलो तक बिक रही है।
उज्जैन मंडी लंबे समय से प्याज में भरीपूरी रही। हालात इतने बदले की इसका नीलाम अनाज मंडी (Weekly Market Rate) में करवाना पड़ा। प्रशासन के पास खाली पड़ी जमीन का उपयोग किसान की उपज के लिए नहीं हो पाया। किसानों को अपनी ट्रैक्टर-ट्राली आम सड़क पर खड़ी रख रातें गुजारना पड़ीं। मंडी से लेकर आगर रोड के बजरंग गेट तक प्याज की ट्रालियों की कतार पहुंच गई। किसानों की सुविधा के लिए करोड़ों रुपए खर्च किए जाते हैं, लेकिन सीजन में और अधिक आवक में किसान को परेशान होता देखा गया है। किसानों ने इस साल मालवा में प्याज, लहसुन की जमकर फसल उगाई, लेकिन भाव इन्हें अच्छे और मुनाफे वाले नहीं मिले।
चिमनगंज मंडी (Weekly Market Rate) के आलू, प्याज, लहसुन व्यवसायी जितेंद्र सिद्धवानी ने बताया इस वर्ष सीजन में किसानों ने प्याज, लहसुन कम बेचा, रोका ज्यादा अगर सीजन से ही बेचते रहते तो माल भी कट जाता और भाव भी बेहतर मिलते। सीजन में हल्की लहसुन भी 15 रुपए किलो तक बिक रही थी। अब इसके भाव कम (Weekly Market Rate) चल रहे हैं।
चना के भाव (Gram Rate)
बगैर डंक वाला बदरंग चना मंडी (Weekly Market Rate) नीलाम में 4100 रुपए बिका। सुपर चमकदार कलर वाला बगैर डंक का एक जैसा चना ही महंगा 4500 रुपए बिक सकता है, लेकिन स्टॉक वालों के पास इस प्रकार का चना मिलना मुश्किल बताया जा रहा है। आज बेचो या सालभर बाद भाव में तेजी का आना संभव नहीं। मालवा में आगामी माह में हरे छोड़ की आवक होने लगेगी। अभी तक कच्चा चना खाने के काम के लिए बिकता था वह भी बंद हो जाएगा।
नए चने से तीन राज्य इस साल भी लबालब बताए जा रहे हैं। महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान चने वाले बड़े बेल्ट हैं। गुजरात में खेत को नर्मदा का पानी मिलने से चने की बेकाबू पैदावार की स्थिति बताई गई है। लाल चने वाले 7-8 माह से तेजी की माला फेर रहे, लेकिन संकल्प पूरा होने के पहले ही नैफेड चना सस्ते भाव (Weekly Market Rate) पर बेचने लग जाता है।
बाजार (Weekly Market Rate) की आम पूर्ति नैफेड द्वारा की जाने से 7 हजार रुपए भाव के सपने देखने वाले स्टॉकिस्ट तो अपने चने की नजर उतारकर फिर कोई नया कारण तेजी का तलाशने में लग जाते हैं। सरकार आम लोगों के नित्य उपयोग में खाने की वस्तुओं के भाव में कमी कर आम और खास के लिए एक जैसी कीमतों का नियम ला रही है। यह सही है नैफेड अगर चना नहीं बेचती तो बाजार में आम चना 6 हजार रुपए से अधिक भाव पर बिक जाता।
डॉलर चना का भाव (Dollar gram Rate)
डॉलर चने के सटोरिए (Weekly Market Rate) पिछले दिनों तेजी का तूफान उठाकर उछलकूद कर रहे थे। वर्तमान में ठंडे पड़ गए हैं। दाल जैसी सस्ती आयटम में ग्राहकी के लाले पड़े हुए हैं। महंगा डॉलर चने की बिक्री कितनी मात्रा में होगी, यह अनुमान लगाना कठिन नहीं है। इसके अलावा पिछले दिनों की अपेक्षा आवक भी कुछ मात्रा में बड़ी है। मंडियो में डॉलर चना के भाव 12000 रूपये क्विंटल तक बने है। (Weekly Market Rate)
साप्ताहिक मंडी भाव (Weekly Market Rate)
14 नवंबर मंडी भाव देखे https://choupalsamachar.com/indore-agar-mandi-bhav/
15 नवंबर मंडी भाव देखे https://choupalsamachar.com/indore-15-november-mandi-bhav/
16 नवंबर मंडी भाव देखे https://choupalsamachar.com/aaj-ka-mandi-bhav-4/
17 नवंबर मंडी भाव देखे https://choupalsamachar.com/mandi-update/
18 नवंबर मंडी भाव देखे https://choupalsamachar.com/mp-mandi-bhav-update/
आज का एमपी मंडी भाव देखे – [19 नवंबर मंडी भाव] https://choupalsamachar.com/19-november-mandi-bhav/
(Weekly Market Rate)
यह भी पढ़िए…..MP ; इन 5 जिलों में शीतलहर का अलर्ट, 25 नवंबर से पड़ेगी कड़ाके की ठंड
आपको चौपाल समाचार का यह आलेख अच्छा लगा हो तो इसे जरूर शेयर करें और नीचे दिए गए माध्यमों से जुड़कर हर खबर से अपडेट रह सकते है।
जुड़िये चौपाल समाचार से-
ख़बरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।