क्या गेहूं की तेजी अब जल्द ही मंदी में बदलेगी? जानें आगे क्या रहने वाले है गेंहू के भाव
गेहूं के खरीदार पीछे हटे, बड़े भाव का व्यापार अटकने लगा, गेहूं (Wheat Prices will fall 2022) की खड़ी तेजी जल्द ही मंदी में बदल सकती है जानें भाव
Wheat Prices will fall 2022 | गेहूं की खड़ी तेजी जल्द ही मंदी में बदल सकती है। सूर्य ग्रहण के बाद एकतरफा तेजी चल रही है। गेहूं के बड़े सौदे अटकने लगे, मिल क्वालिटी गेहूं में ही डिमांड चल रही है। बिनाट वाले गेहूं में व्यापार का अभाव बताया जा रहा है। सरकार का गेहूं अभी भी बिक्री के लिए तैयार नहीं है। सूत्रों की मानें तो अगले माह के पहले हफ्ते में सरकार के गेहूं में हलचल हो सकती है। व्यापारी कोटे में गेहूं अच्छी मात्रा में होना माना जा रहा है।
मिल क्वालिटी गेहूं 2350 से 2400 रुपए में बिका
तेजी (Wheat Prices will fall 2022) के दौर में जरूरत मुताबिक खरीदी होने से निर्यात बंदी का स्टॉक बिक्री में पिछड़ रहा है। आटा व्यापार में बिक्री सामान्य होने से तेज भाव पर खरीदार एकतरफा आटा जमा नहीं कर रहे हैं। दो माह तक गेहूं सभी को चाहिए। नया आने पर बाजार में एकतरफा मंदी का दौर भी बन जाएगा।
मंडी नीलाम में मिल (Wheat Prices will fall 2022) क्वालिटी गेहूं 2350 से 2400 रुपए बिक रहा है। व्यापारी स्टॉक भी नवंबर, दिसंबर का इंतजार गेहूं की तेजी के लिए करते हैं, ताकि लाभ मिले। मंडी में मिल क्वालिटी 2350 से 2400 रुपए नीलामी में बिका। बीज वाला पोषक 2442 रुपए बिक गया।
बीज वाले गेहूं के भाव 100 रुपए घटे
गेहूं के खरीदार पीछे हटे, बड़े भाव (Wheat Prices will fall 2022) का व्यापार लटक गया। बने सौदे बिगड़ गए। सरकार की नजर में तेजी वाले भाव आने के बाद मिलर्स अपने स्टॉक के गेहूं का आटा बनाने लगे। आधा बाजार का और आधा ऑनर का होने से हजारों बोरी के सौदे घटकर सैकड़ों बोरी के रह गए।
जब भाव (Wheat Prices will fall 2022) कम थे उस दौरान गाड़ी लिखवा दी, सौदा पक्का कर दिया, लेकिन तेजी आने पर तय समय पर माल की डिलेवरी नहीं होने से सौदों में खटास आ गई। हजारों बोरी का स्टॉक रुकने की खबर चलने लगी है। जबकि व्यापारी सूत्र इंकार करते हुए बताने लगे जितना सौदा उसके अनुरूप गेहूं डिलेवर हो गया। अब यह बात अलग कि मीडिएटर और व्यापारी में सौदों की चर्चा क्या रही।
मंडी नीलाम में 75 से 100 रुपए भाव (Wheat Prices will fall 2022) घट गए। आगे भी 50 रुपए की गिरावट मानी जा रही है। चुनाव का असर गेहूं के भाव में कमी भी लाएगा। ऐसा माना जा रहा है। आदर्श पट्टी का गेहूं व्यापार बीज में बेहतर चल रहा है। भाव में 100 रुपए की नरमी बताई जा रही है। पोषक का भंडार भरपूर बना हुआ है।
गेहूं के भाव बढ़ने से आटा भी तेज
मंडी नीलाम में 2200 से 2380 रुपए के भाव (Wheat Prices will fall 2022) हो गए। पहले 2500 रुपए से अधिक के भाव हो गए थे। किसानों के पास भारी मात्रा में पोषक गेहूं होने से बीज वालों की डिमांड कमजोर है। उज्जैन के बाहर एक सर्टिक्स प्लांट पर गेहूं बीज खरीदारों की लंबी लाइन बताई जा रही है। यह सभी खरीदार बड़ी खरीदी कर रहे हैं।
मंडी (Wheat Prices will fall 2022) का कारोबार दिखावा असल व्यापार तो बाहर ही किया जा रहा है। आटा तेज, ग्राहकी कमजोरः गेहूं के भाव बढ़ने से आटा भी तेज हो गया, लेकिन लोकल आटा व्यापार वालों को तेजी में खरीदार कम मिल रहे हैं। जितना बिक सके उतना ही खरीदा जा रहा है।
NOTE – यहां दिए गए प्रदेश की मंडियो के भाव नीचे दिए गए है।
यह भी पढ़िए..एमपी की मंडियो में सोयाबीन 7000 रूपए क्विंटल, जानें सोयाबीन के ताजा भाव
प्रदेश की उज्जैन, इंदौर, आगर एवं अन्य मंडियो में कृषि जिंसो के भाव जानें
प्लांटो के सोयाबीन खरीदी भाव में वृद्धि, अब सोयाबीन की आवक बढ़ेगी, यह भाव रहने के आसार
आपको चौपाल समाचार का यह आलेख अच्छा लगा हो तो इसे जरूर शेयर करें और नीचे दिए गए माध्यमों से जुड़कर हर खबर से अपडेट रह सकते है।
जुड़िये चौपाल समाचार से-
ख़बरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।