कृषि तकनीक
Trending

सबसे अच्छे 5 सेकेंड हैंड ट्रैक्टर एवं ऑनलाइन कहां से खरीदे जाएंगे, देखे जानकारी

पुराने ट्रैक्टर की खरीदी के लिए किसानों को कहीं भटकने की आवश्यकता नहीं है। आज हम आपको यहां लेख के माध्यम से बेस्ट 5 सेकेंड हैंड ट्रैक्टर (Where to get Second Hand Tractors) एवं इन्हे ऑनलाइन खरीदने के बारे मे बताएंगे...

Where to get Second Hand Tractors | मध्यम वर्गीय किसानों के लिए नया ट्रैक्टर खरीदना मुश्किल होता है। पुराने ट्रैक्टर वह आसानी से खरीद सकते है। जिससे पैसों की बचत तो होती ही है और साथ ही किसानों की अतिरिक्त आय भी मिल सकेगी। ऐसे में यह जानना आवश्यक हो जाता है की, वह पुराना अच्छा ट्रैक्टर (Where to get Second Hand Tractors) कौन सा एवं ऑनलाइन कहां से खरीदे। इसी कड़ी में आज हम आपको यहां चौपाल समाचार के इस लेख में माध्यम से टॉप 5 सेकंड हैंड ट्रेक्टर एवं इन्हे कहां से खरीद सकेंगे। इसकी संपूर्ण जानकारी बताएंगे..

ध्यान देने योग्य बाते (Where to get Second Hand Tractors)

ट्रैक्टर चाहे नया हो या पुराना, किसी भी छोटे व्यवसायिक किसान के लिए ट्रैक्टर एक बड़ा निवेश होता है। इसलिए, यह बेहद जरूरी है कि आप किसी भी तरह का वादा करने से पहले ऑटोमोबाइल का पूरी तरह से निरीक्षण कर लें।

ट्रैक्टर चुनने से पहले, सुनिश्चित करें कि विक्रेता आपको उचित दस्तावेज़ प्रदान करता है. इसमें वारंटी विवरण, नंबर प्लेट, ट्रैक्टर मालिक (Where to get Second Hand Tractors) की जानकारी, सर्विस बुक, बकाया ऋण और व्यावसायिक कार्य परमिट दस्तावेजों की अच्छे से जांच कर लें। इसके अलावा ट्रैक्टर का नंबर मॉडल, इंजन ब्रेक आदि की बारिकी से जांच कर लें।

यह भी पढ़िए…ब्रिटिश वैज्ञानिकों ने तैयार किया गोबर से चलने वाला ट्रैक्टर, जानें इसके फीचर

तो आइए सबसे पहले टॉप 5 सेकंड हैंड ट्रेक्टर के बारे में चर्चा करें – 

1. सोनालिका जीटी 20 आरएक्स

सोनालिका जीटी 20 आरएक्स पुराने ट्रैक्टर (Where to get Second Hand Tractors) का इंजन आउटपुट 20 एचपी है. ट्रैक्टर में तेल में डूबे हुए ब्रेक और 6 फॉरवर्ड + 2 रिवर्स गियर हैं। इस ट्रैक्टर में 31.5 लीटर की ईंधन क्षमता है, जिससे साबित होता है कि यह लंबे वक्त तक बीना रूके काम करने के लिए बाध्य है। तो वहीं इसके टायरों में भारी भरकम वजन उठाने की बेमिसाल क्षमता है।

2. मैसी फर्ग्यूसन 5245 महा महान

मैसी फर्ग्यूसन 5245 डीआई महा महान अपने आप में एक बेहतरीन टैक्टर है, जैसे कि नाम से ही स्पष्ट होता है महा महान। बता दें कि, मैसी फर्ग्यूसन 5245 डीआई महा महान सेकेंड हैंड ट्रैक्टर किसानों की पहली पसंद बन रहा है। इसमें 50 एचपी का पावर आउटपुट है। 8 आगे तथा 2 रिवर्स गियर है जिसमें 10 स्पीड गियरबॉक्स शक्तिशाली इंजन के साथ जुड़े हुए हैं। यह 1700 किलोग्राम का भार आसानी से उठा सकता है। सेकेंड हैंड टैक्टर की खरीदी के लिए आप नजदीकी मैसी फर्ग्यूसन के शोरूम में जाकर सेकेंड हैंड ट्रैक्टर (Where to get Second Hand Tractors) की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

3. स्वराज 834 एक्सएम

किसानों के बीच स्वराज ट्रैक्टर बहुत लोकप्रिय है। किसान जिन इंजनों की सबसे ज्यादा बात करते हैं उनमें से एक स्वराज ट्रैक्टर इंजन है। इस ट्रैक्टर में ADDC हाइड्रोलिक कंट्रोल सिस्टम और 1000 किलोग्राम उठाने की क्षमता है। स्वराज 834 एक्सएम सेकेंड हैंड ट्रैक्टर इंजन और अन्य घटकों के संदर्भ में पारंपरिक डिजाइन वाले आधुनिक ट्रैक्टरों (Where to get Second Hand Tractors) में से एक है।

4. महिंद्रा अर्जुन 605

महिंद्रा अर्जुन 605 सेकेंड हेंड ट्रैक्टर सबसे लोकप्रिय ट्रैक्टर मॉडल में से एक है। इस ट्रैक्टर को मैकेनिकल या पावर स्टीयरिंग के साथ ऑर्डर किया जा सकता है। बता दें कि इसे चलाने के लिए थोड़ी अधिक श्रम बल की आवश्यकता होती है। खास बात यह कि इसके इंजन में 57 एचपी की टेक-ऑफ पावर है।

5. पॉवरट्रैक यूरो 50

पॉवरट्रैक यूरो 50 एक 50 एचपी ट्रैक्टर (Where to get Second Hand Tractors) है। पॉवरट्रैक यूरो 50 सेकेंड-हैंड ट्रैक्टर किसानों के बीच सबसे लोकप्रिय विकल्पों में से एक है क्योंकि यह समकालीन सुविधाओं और 50 एचपी के कुल उत्पादन के साथ एक मजबूत इंजन से लैस है। इस इंजन को 10-स्पीड गियरबॉक्स के साथ 2 रिवर्स और 8 फॉरवर्ड रेशियो के साथ जोड़ा गया है।

यह भी पढ़िए…अपनी फसल को जंगली जानवरों से बचाने में कारगर होगी ‘सौलर झटका’ मशीन, इतने में मिलेगी..

सेकंड हैंड ट्रेक्टर खरीदने के लिए बेहतरीन 5 वेबसाइट, जहां से ऑनलाइन खरीद सकेंगे –  

1. ट्रैक्टर जंक्शन

ट्रैक्टर जंक्शन भारत में पुराने और इस्तेमाल किए गए ट्रैक्टर खरीदने के लिए एक नामित वेबसाइट है। उनका मिशन अपने लेन-देन में पारदर्शिता रखना और प्रत्येक किसान को अपना ट्रैक्टर (Where to get Second Hand Tractors) रखने का अवसर प्रदान करना है। यहां तक कि वे संभावित ग्राहकों को ग्राहक सहायता सेवा भी प्रदान करते हैं जो किसी भी लिस्टिंग में अपने लिए उपयुक्त ट्रैक्टर खोजने में असमर्थ हैं। ट्रैक्टर जंक्शन वेबसाइट पर, आप ऑफ़र और योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं और खरीद, ब्रांड, ट्रैक्टर की कीमत आदि के एक वर्ष के आधार पर अपनी खोजों को फ़िल्टर कर सकते हैं।

2. ड्रूम

ड्रूम सभी प्रकार के ऑटोमोबाइल के लिए एक ई-कॉमर्स वेबसाइट है। उनकी बेवसाइट की मानें तो ड्रूम पर मौजूद सभी वाहनों को निरीक्षण और प्रमाणन प्रक्रिया से गुजरना होता है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि खरीदारों को उचित मूल्य के साथ सभी आवश्यक जानकारी मिल रही है। यह अपने ग्राहकों को पूरा भुगतान (Where to get Second Hand Tractors) करने से पहले वाहन वापस करने का विकल्प भी देता है।

3. TractorGyan

TractorGyan किसी भी ब्रांड के पुराने ट्रैक्टरों को खरीदने और बेचने के लिए एक ऑनलाइन मार्केटप्लेस है। TractorGyan का इंटरफेस उपयोग करना आसान है जहां पर आपको कई उन्नत ट्रैक्टर मिल जाएंगे। इसका मिशन एक भरोसेमंद और पारदर्शी मंच बनाना है जहां पर खरीदारों को विक्रेताओं से आसानी से जुड़ने का मौका मिलता है।

4. OLX वेबसाइट

OLX एक ई-कॉमर्स इकोसिस्टम (Where to get Second Hand Tractors) है जिसने ट्रेडिंग को सुविधाजनक बना दिया है। बुनियादी घरेलू सामानों के अलावा, साइट पर ट्रकों जैसे ऑटोमोबाइल का व्यापार करना भी संभव है। OLX वेबसाइट पर, आप अपना बजट, तय किए गए किलोमीटर, स्थान आदि को चुनकर आसानी से ट्रैक्टर की खरीद कर सकते हैं।

5. IndiaMART वेबसाइट

(Where to get Second Hand Tractors)

IndiaMART एक और ऑनलाइन B2B मार्केटप्लेस है जो खरीदारों को विक्रेताओं से जोड़ने में मदद करता है। IndiaMART पर, आप अपने बजट के अनुसार ट्रैक्टर की खरीदी कर सकते हैं।

यह भी पढ़िए…मोबाइल से चुटकियों में मापे अपनी जमीन, यह है सरल तरीका..

पावर वीडर निराई–गुड़ाई का काम करे आसान, देखे विभिन्न तरह के पावर विडर एवं उनकी कीमत

खेती में काम आने वाला पावर टिलर, देखे विभिन्न तरह के पावर टिलर एवं उनकी कीमत

ड्रोन तकनीक से खेती करने का तरीका ही बदल जाएगा, किसानों को बड़ा फायदा होगा

आपको चौपाल समाचार का यह आलेख अच्छा लगा हो तो इसे जरूर शेयर करें और नीचे दिए गए माध्यमों से जुड़कर हर खबर से अपडेट रह सकते है।

जुड़िये चौपाल समाचार से-

ख़बरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।

नोट :- धर्म, अध्यात्म एवं ज्योतिष संबंधी खबरों के लिए क्लिक करें।

नोट :- टेक्नोलॉजी, कैरियर, बिजनेस एवं विभिन्न प्रकार की योजनाओं की जानकारी के लिए क्लिक करें।

राधेश्याम मालवीय

मैं राधेश्याम मालवीय Choupal Samachar हिंदी ब्लॉग का Founder हूँ, मैं पत्रकार के साथ एक सफल किसान हूँ, मैं Agriculture से जुड़े विषय में ज्ञान और रुचि रखता हूँ। अगर आपको खेती किसानी से जुड़ी जानकारी चाहिए, तो आप यहां बेझिझक पुछ सकते है। हमारा यह मकसद है के इस कृषि ब्लॉग पर आपको अच्छी से अच्छी और नई से नई जानकारी आपको मिले।
Back to top button

Adblock Detected

Please uninstall adblocker from your browser.